रविवार को इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट मैदान में खेले गए भारत ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक मैच का आनंद लेने विदेशी क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही देशी क्रिकेट प्रेमी भी भारी संख्या में मौजूद थे। मैच के दौरान स्टेडियम में एक ऐसा भी शख़्स मौजूद था जिसे भारत वापस लाने में यहाँ की सरकार जी जान से जुटी है। वो शख्श हैं भारत के भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या। जी हाँ, कल मैच के बाद स्टेडियम के बाहर उन्हें देख लोग गुस्से में आ गए और जोर जोर से उन्हें देख नारे लगाने शुरू कर दिए।
लोगों ने लगाए “चोर है चोर” के नारे
पिछले कुछ वर्षों से भारत के प्रमुख बैंकों का पैसा हजम करने के बाद विजय माल्या इंग्लैंड में ही रह रहे हैं। कल इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने विजय माल्या अपनी माँ के साथ पहुंचे थे। मैच ख़त्म होने के बाद जैसे ही वो स्टेडियम से बाहर निकले तो कुछ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें देख जोर जोर से विजय माल्या चोर है के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच भारी भीड़ से उनका बचाव करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।
मीडिया के सवालों से बचते नजर आये माल्या
बता दें कि विजय माल्या लोगों की भीड़ से तो किसी प्रकार से खुद को बचाने में कामयाब रहे लेकिन आगे मीडिया ने उनका घेराव कर लिया। लोगों के ऐसे नारों पर जब उनकी प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होनें एक टूक जवाब दिया की “मुझे यकीन है मेरी माँ को इससे कोई दुःख नहीं हुआ होगा “, इस मैच के दौरान स्टेडियम में उनकी माँ भी मौजूद थी।
भारत वापसी के सवाल पर साधी चुप्पी
जब मीडिया कर्मियों ने उनसे भारत वापसी से जुड़े सवाल पूछे तो उन्होनें चुप्पी साध ली और कोई जवाब नहीं दिया। 63 वर्षीय विजय माल्या साल 2016 में भारत छोड़कर इंग्लैंड भाग गए थे। वो भारत के कुछ प्रमुख बैंकों से लिए गए 9 हजार करोड़ का लोन चुकाने में नाकाम रहे हैं और इसलिए उन्होनें देश छोड़ना ही एकमात्र उपाय समझा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होनें ये लोन अपनी डूबती हुई कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को बचाने के लिए लिया था।