आईपीएल 2019 में 29वाँ मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम मारेगी बाजी? क्योंकि दोनों ही टीमें आईपीएल की दमदार टीमें हैं। प्वाइंट टेबल पर दोनों की स्थिति मजबूत है। हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स 7 में से 6 मुकाबलों को जीतकर टॉप पोजीशन पर बरक़रार है। आज मैदान में दोनों की भिड़ंत देखकर दर्शकों को ख़ूब मज़ा आने वाला है। आइए जानते हैं इस रोमांचक मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी क्या कहती है।
यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें–
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की भविष्यवाणी प्रश्न कुंडली पर आधारित है। यहाँ हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि प्रश्न कुंडली के लिए पूछा गया प्रश्न कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए है। इसलिए आज के मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी केकेआर के ऊपर प्रभावी होगी। ज्योतिष विज्ञान में इस तरह की भविष्यवाणी को देखने के लिए लग्न भाव, लग्नेश, षष्टम भाव और षष्टम भाव के स्वामी का विचार किया जाता है। इस मुकाबले की ज्योतिषीय भविष्यवाणी के लिए हमने ऊपर दी गई कुंडली को घुमाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की नाम राशि कन्या को लग्न राशि माना है।
लग्न भाव – प्रश्न कुंडली के अनुसार लग्न भाव किसी भी ग्रह की अशुभ दृष्टि नहीं है। लेकिन इस भाव पर स्वयं लग्न के स्वामी बुध की सप्तम भाव से दृष्टि है। बुध की यह दृष्टि लग्न को मजबूत बना रही है। किंतु शनि भी चौथे से लग्न को देख रहा है जो लग्न भाव के लिए अधिक प्रभावशाली है। शनि की दृष्टि से लग्न कमज़ोर स्थिति में है।
लग्नेश – लग्नेश यानि लग्न भाव का स्वामी बुध ग्रह है जो कुंडली में सप्तम भाव में नीच अवस्था में है। लेकिन यहाँ बुध ग्रह भले ही नीच का हो, लेकिन बृहस्पति (जो नीच राशि मीन का स्वामी है) से केन्द्र में होने के कारण यह कुंडली में नीच भंग राज योग का निर्माण कर रहा है। इसके साथ ही यहाँ सूर्य और बुध की युति कुंडली में बुधादित्य योग का निर्माण भी कर रही है। यह दोनों स्थिति बताती हैं कि कुंडली में लग्न भाव का स्वामी बुध ग्रह बेहद ही मजबूत स्थिति में है।
षष्टम भाव – कुंडली के छठे भाव पर शुक्र ग्रह बैठा है। शुक्र एक लाभकारी ग्रह है लेकिन इस भाव में क्रूर शनि की भी दृष्टि है। ऐसे में यह भाव अपने स्वभाविक स्थिति में होगा और इस भाव के मजबूत स्थिति में होना या कमज़ोर होना यह इस भाव के स्वामी पर निर्भर करेगा।
षष्टमेश – कुंडली में छठे भाव का स्वामी शनि है जो चौथे भाव पर बैठा है जहाँ पहले से ही राहु और केतु ग्रह स्थित हैं। दूसरी ओर, नवम भाव से मंगल की दृष्टि भी शनि पर पड़ रही है। इसके अलावा गुरु यहाँ प्रारंभिक कोण में बैठा है जो शनि के लिए बहुत लाभकारी नहीं है। ऐसी स्थिति में कहा जा सकता है कि कुंडली में छठे भाव का स्वामी शनि कमज़ोर स्थिति में है।
ज्योतिषीय भविष्यवाणी का विश्लेषण यह बता रहा है कि इस मुकाबले में परिस्थितियाँ कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुकूल हैं। इस मुकाबले वह विजेता के रूप में उभकर सामने आएगी।
विजेता टीम : इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने की प्रबल संभावना है।
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।