बुध ने बनाया ‘विपरीत राजयोग’ इन 3 राशियों का होगा भाग्‍योदय

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार ग्रहों के गोचर करने पर शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है और ये योग देश-दुनिया समेत मानव जीवन को भी प्रभावित करते हैं। इस बार बुध के गोचर करने पर भी एक ऐसा ही योग बन रहा है जो कुछ राशियों के लिए चमत्‍कारिक साबित हो सकता है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि बुध का यह गोचर किस राशि में हुआ है और इससे कौन-सा राजयोग बन रहा है एवं इससे लाभान्‍वित होने वाली राशियां कौन-सी हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है बुध का गोचर

20 फरवरी, 2024 की सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर बुध कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं और उनके इस गोचर से विपरीत राजयोग का निर्माण हुआ है। वैदिक ज्‍योतिष में इस योग को बहुत शुभ माना जाता है। आगे जानिए कि विपरीत राजयोग क्‍या है और इससे किस तरह के परिणाम प्राप्‍त होते हैं।

क्‍या है विपरीत राजयोग

शुभ योगों में से एक विपरीत राजयोग भी है। ग्रहों के प्रतिकूल भावों में युति होने पर इस योग का निर्माण होता है। जब छठे, आठवें और बारहवें भाव का स्‍वामी अन्‍य दो भावों में से किसी एक स्‍थान में उपस्थित हो, तब विपरीत राजयोग बनता है। यह योग व्‍यक्‍ति को अपार सफलता प्रदान करता है।

ज्योतिष में बुध ग्रह और कुंभ राशि का महत्व

कुंडली में बुध के मज़बूत होने पर जातक को अपने जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है और उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहता है। इसके साथ ही बुध ग्रह व्‍यक्‍ति की बुद्धि में भी वृद्धि करते हैं। बुध के शुभ प्रभाव के कारण व्‍यक्‍ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है और उसे अपने जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं। ये लोग अपने जीवन के महत्‍वपूर्ण फैसले ले पाते हैं।

वहीं अगर कुंडली में बुध किसी अशुभ ग्रह जैसे राहु या केतु या मंगल के साथ उपस्थित हों, तो उस व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में कई तरह की समस्याओं और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। बुध के मंगल के साथ उपस्थित होने पर जातकों में बुद्धि का अभाव देखने को मिल सकता है और ये लोग आवेगी और आक्रामक हो सकते हैं।

बुध कुंडली में पापी ग्रह जैसे राहु या केतु के साथ युति करते हैं, तो जातक को त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे कि नींद न आने और तंत्रिका तंत्र आदि से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बुध ग्रह के बृहस्पति जैसे शुभ ग्रह के साथ युति करने पर जातकों को व्यापार, ट्रेड और सट्टेबाज़ी में दोगुने लाभ की प्राप्ति होती है।

तो चलिए अब जानते हैं कि बुध का गोचर होने पर बन रहे विपरीत राजयोग से किन तीन राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि से भाग्‍य स्‍थान में बुध का यह गोचर हो रहा है। आपके लिए विपरीत राजयोग बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अपने कामों में किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। अगर आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह काम भी बन सकता है। इसके साथ ही इस समय आपको अनेक यात्राएं करने का मौका मिलेगा। ये यात्राएं छोटी और लंबी दूरी की हो सकती हैं। यदि आप शेयर मार्केट में काम करते हैं या सट्टा बाज़ार में पैसा लगाते हैं, तो अब आपको कोई बड़ा मुनाफा होने के आसार हैं। कर्क राशि के लोगों के लिए आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। नौकरीपेशा जातक अपनी नौकरी के अलावा कोई पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं। छात्रों के लिए भी यह योग फलदायी साबित होगा। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह समय एकदम अनुकूल है। आपको हर परीक्षा में सफलता मिलेगी और इस तरह के प्रभाव पाकर आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के छठे भाव में बुध इस योग का निर्माण कर रहे हैं। विपरीत राजयोग से जिन तीन राशियों को लाभ होने वाला है, उसमें कन्‍या राशि का नाम भी शामिल है। कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह बुध हैं। व्‍यापारियों के लिए मुनाफे के प्रबल योग बन रहे हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की मिलेगी। यदि आपका कानूनी मसला चल रहा है, तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी तरक्‍की के योग बन रहे हैं। अगर आप लंबे समय से अपनी पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपके वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्‍न होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

आपकी राशि से तीसरे भाव में यह गोचर हो रहा है। धनु राशि के जातकों को विपरीत राजयोग से अत्‍यंत लाभ मिलने की संभावना है। धनु राशि के लोगों का साहस बढ़ेगा और आप इस समय अपने पराक्रम का प्रदर्शन भी कर सकते हैं। आपके लिए विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं। अच्‍छी बात यह है कि विदेश यात्रा से आपको अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी और आपको अचानक से धन लाभ होने के भी संकेत हैं। व्‍यापारियों को भी अपने काम में मुनाफा होगा। जो लोग शेयर मार्केट, सट्टे बाज़ार या लॉटरी में पैसा लगाते हैं, उन्‍हें इस समय धन लाभ होने के आसार हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (03 मार्च से 09 मार्च, 2024): इस हफ़्ते किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च से 09 मार्च 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के तीसरे महीने मार्च का यह पहला सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च से 09 मार्च 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मार्च का यह पहला सप्ताह यानी कि 03 मार्च से 09 मार्च 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च से 09 मार्च, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: द हैरोफ़न्ट 

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ कप्स मिला है जो कि एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। आप परिवार और पार्टनर के साथ यादगार समय बिताकर खुश दिखाई देंगे। साथ ही, आप साथी के साथ प्रेम के सागर में डूबे रहेंगे।

आर्थिक जीवन में आपको सिक्स ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जो आर्थिक मामलों में सहायता की तरफ इशारा कर रहा है। संभावना है कि इस अवधि में आपको कोई संपत्ति आदि खरीदने के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़े, तो अब वह आपको बिना किसी समस्या के आसानी से मिलने  जाएगा।

करियर के क्षेत्र में नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका अपने करियर पर पूरा नियंत्रण होगा। साथ ही, आपका पेशेवर जीवन भी अच्छा रहेगा और आप तरक्की प्राप्त करेंगे। इस अवधि में आप अपने लक्ष्यों को पाने या करियर में शीर्ष पर पहुंचने के बेहद करीब आ जाएंगे। 

द हैरोफ़न्ट बता रहा है कि सेहत की दृष्टि से, यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही, आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के नज़दीख रहेंगे।

शुभ रंग: केसरिया  

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

टेन ऑफ स्वॉर्ड्स आपके प्रेम जीवन के लिए संकेत कर रहा है कि वृषभ राशि वालों का हाल-फिलहाल में दिल टूटा है। ऐसे में, यह समय अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्तम रहेगा और इस राशि के कुछ जातक पहले ही इस दर्द से बाहर आते हुए जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। अब वह अपने जीवन में सुनहरे भविष्य को देख रहे हैं।

आर्थिक जीवन की बात करें, द क्वीन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि इस अवधि में आपके पास अपने बिलों का भुगतान करने और आराम से जीवन जीने के लिए पर्याप्त पैसा होगा। इस सप्ताह आप बहुत सोच-समझकर धन खर्च करेंगे और ऐसे में, आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे। इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे।

करियर में आपको पेज ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो कि आपके लिए सकारात्मक कार्ड माना जाएगा। यह सप्ताह करियर को लेकर आपके विचारों में स्पष्टता लाने का काम करेगा। साथ ही, यह अवधि आपके लिए नई-नई चीज़ें सीखने और नई जिम्मेदारियों से भरी रहेगी।

सेहत को लेकर थ्री ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह वृषभ राशि वाले अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। ऐसे में, इस अवधि में आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आपको कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी। 

शुभ रंग: हल्का गुलाबी

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ़ कप्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: टेन ऑफ़ कप्स

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड

मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए ऐस ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि यह सप्ताह आपके जीवन में प्यार लेकर आएगा और आपको पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा। संभव है कि यह जातक अपने जीवन में एक नई शुरुआत करने जा रहे हो और ऐसे में, आप हर एक लम्हें का लुत्फ़ उठाते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यह एक नए खुशियों से भरे और लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते की शुरुआत हो सकती है।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो नाइट ऑफ वैंड्स कह रहा है कि आप धन को बिना सोचे-समझे खर्च करते हैं और आप पैसों के प्रति लापरवाही वाला रवैया अपनाते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी बचत को ख़त्म करने से बचें, अन्यथा यह आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं को जन्म दे सकती हैं। ऐसे में, आपको बचत करने और धन का प्रबंधन अच्छे से करने की सलाह दी जाती है।

करियर को लेकर टेन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मिथुन राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी से खुश और संतुष्ट दिखाई देंगे। ऐसे में, आप इसी नौकरी में बने रहना पसंद कर सकते हैं। बता दें कि इन जातकों को अपनी नौकरी में अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी जहां आप काम से जुड़ी नई-नई चीजें सीखने में सक्षम होंगे और साथ ही, व्यक्तिगत रूप से भी प्रगति प्राप्त करेंगे।

सेहत को लेकर द वर्ल्ड कार्ड बता रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और इस दौरान आप ऊर्जावान बने रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप हर काम को बढ़-चढ़कर करते हुए नज़र आएंगे और इस अवधि में कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।

शुभ रंग: हल्का पीला

कर्क राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स

करियर: नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ

कर्क राशि वालों को प्रेम जीवन में एट ऑफ वैंड्स मिला है जो कि शुभ कार्ड माना जाएगा। इस सप्ताह आप और पार्टनर एक-दूसरे से दिल खोलकर बात करेंगे। संभव है कि किसी छोटी यात्रा पर भी जाएं जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत बनेगा। 

सिक्स ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपकी पदोन्नति या फिर वेतन में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में, यह अवधि आपके लिए सफलता के जश्न मनाने के कई अवसर लेकर आएगी। साथ ही, आप आर्थिक रूप से मज़बूत और सुरक्षित भी रहेंगे। आपके द्वारा किया गया निवेश अच्छा रिटर्न देगा जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, उनके लाभ में बढ़ोतरी होगी।

नाइट ऑफ कप्स करियर को लेकर बता रहा है कि इस अवधि में आपको नौकरी में नए अवसरों और जिम्मेदारियों की प्राप्ति होगी। अगर आप पदोन्नति की उम्मीद लगाए हुए हैं, तो इस हफ्ते आपकी यह इच्छा पूरी हो जाएगी। 

स्वास्थ्य को लेकर स्ट्रेंथ दर्शा रहा है कि आपकी सेहत इस हफ़्ते अच्छी रहेगी और इम्म्यूनिटी भी मजबूत रहेगी जिसके चलते यह अवधि आराम से गुजरेगी। इन जातकों को नियमित रूप से व्यायाम और संतुलित भोजन करने की सलाह दी जाती है ताकि आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहें। 

शुभ रंग: क्रीम वाइट 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: जजमेंट 

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो क्वीन ऑफ कप्स कहता है कि यदि आप सिंगल हैं, तो इस सप्ताह आपको अपना पार्टनर मिल जाएगा। वहीं, जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए यह अवधि प्यार से भरी रहेगी और ऐसे में, आप प्रेम के सागर में गोते लगाते हुए दिखाई देंगे। 

जब धन की बात आती है, तो इस राशि के जातक विश्लेषणात्मक हो सकते हैं और आप अपनी आर्थिक स्थिति पर पैनी नज़र बनाए रखेंगे। संभव है कि इस दौरान आप अपनी नौकरी या व्यवसाय का विश्लेषण इस दृष्टि से भी कर सकते हैं कि आप भविष्य के लिए कितना धन जोड़ने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर, यह अवधि आपके लिए सोच-विचार करने वाली रहेगी। 

करियर के लिहाज़ से, किंग ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि सिंह राशि के जातकों का अपने करियर पर पूरी तरह नियंत्रण होगा। साथ ही, इस हफ़्ते आपको कुछ सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी और आप अपनी मेहनत एवं प्रयासों के बल पर पेशेवर जीवन में बुलंदियां हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो दर्शाता है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है। इस अवधि में कोई पुराना रोग आपको दोबारा घेर सकता है या फिर आपकी दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। 

शुभ रंग: हल्का नारंगी

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द एम्पेरर

करियर: द सन 

स्वास्थ्य: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा कार्ड माना जाएगा। लेकिन, आपका व्यक्तिगत जीवन प्रभावित हो सकता है। हालांकि, यह कार्ड आपके और पार्टनर के बीच विवाद या मतभेद को दर्शा रहा है। संभव है कि आपके संबंध तनावपूर्ण रहें जिसके चलते रिश्ते से प्यार नदारद रह सकता है। इसके विपरीत, आपका निजी जीवन भी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है।

आर्थिक जीवन में द एम्पेरर संकेत कर रहा है कि यह जातक अपनी आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखेंगे और पैसों को भी बहुत सोच-समझकर खर्च करते हुए नज़र आएंगे। इस सप्ताह कन्या राशि वाले अपने जीवन में आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा को भी प्राथमिकता देंगे। साथ ही, इस अवधि में आपका सारा ध्यान अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने पर होगा।  

द सन संकेत कर रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपको इस सप्ताह कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और साथ ही, प्रमोशन के भी योग बनेंगे। यदि आपका खुद का व्यापार है, तो आप इस समय बुलंदियां हासिल करेंगे। साथ ही, यह जातक अपनी कंपनी का नेतृत्व प्रेम, दया और आत्मविश्वास के साथ करते हुए दिखाई देंगे और ऐसे में, दूसरों के लिए मिसाल कायम करेंगे।

सेहत की बात करें, तो व्हील ऑफ फॉर्च्यून स्वास्थ्य में सुधार की तरफ संकेत कर रहा है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। अब आप उन समस्याओं से बाहर आ सकेंगे जिसका सामना आप कर रहे थे। इस हफ़्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। 

शुभ रंग: हल्का हरा

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: द हैंग्ड मैन 

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द एम्प्रेस संकेत कर रहा है कि यह जातक अपने जीवन में एक नए रोमांटिक रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं या फिर आप जल्द ही अपनी संतान का इस दुनिया में स्वागत करते हुए दिखाई दे सकते हैं क्योंकि यह कार्ड गर्भावस्था की तरफ भी इशारा कर रहा है। कुल मिलाकर, मार्च का यह सप्ताह आपके लिए रोमांस और आनंद से भरा रहेगा जिसका आप लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इन जातकों का निजी जीवन भी शानदार रहेगा।

आर्थिक जीवन में आपको किंग ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो आपको तार्किक होकर सोचने के लिए कह रहा है। जब धन की बात आती है, तो इस अवधि में आपके दिल और दिमाग के विचार एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। साथ ही, आप इस समय जोश में होश खोकर कोई भी कार्य करने से बचें और जो भी काम करें योजना बनाकर करें। 

करियर की बात करें, तो द हैंग्ड मैन कहता है कि तुला राशि के जातकों को अपने हर कदम पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी जाती है और बेकार की बातों पर ध्यान देने से बचें। ऐसा करने से पेशेवर जीवन में आपको वह सब मिलेगा जो आप हासिल करना चाहते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि इन जातकों का काम वरिष्ठों द्वारा बहुत ध्यान से और बारीकी से देखा जा रहा होगा। आप चिंता न करें, आप इस परीक्षा में निश्चित रूप से सफल होंगे और अंत में आप जिस सफलता के हक़दार है वह आपको अवश्य मिलेगी। 

तुला राशि वालों की सेहत के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। लेकिन, फिर भी आपको अपनी फिटनेस और खानपान पर नज़र बनाए रखनी होगी। हालांकि, इन जातकों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए मेडिकल सहायता के साथ-साथ परिवारजनों के प्यार की भी जरूरत होगी। आशंका है कि इस समय आपको कोई बीमारी परेशान कर सकती है।

शुभ रंग: सफेद 

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स

करियर: सिक्स ऑफ़ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ वैंड्स

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ पेंटाकल्स शादी-विवाह, त्योहार और जश्न आदि को दर्शा रहा है। हो सकता है कि यह जातक अपने जीवन में एक नई शुरुआत करने जा रहे हो। सामान्य शब्दों में कहें, तो आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं या फिर आप किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हो सकते हैं।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स कहता है कि इन जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना होगा और धन की बचत शुरू करने की सलाह दी जाती है। अगर आप अभी से पैसे बचाना शुरू करेंगे, तो भविष्य में आपको अच्छी ख़ासी धन राशि की प्राप्ति होगी। ऐसे में, अगर आप खर्चों को नियंत्रण में रखेंगे, तो आपके लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से   अच्छा रहेगा।

सिक्स ऑफ़ पेंटाकल्स करियर को लेकर बता रहा है कि इस सप्ताह आपको नए अवसरों की ख़ोज या किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपका कोई दोस्त या सहकर्मी आपकी सहायता कर सकता है। साथ ही, इस दौरान आप अपने शहर वापस जाकर वहां कोई बिज़नेस शुरू करने का फैसला ले सकते हैं।

नाइन ऑफ वैंड्स को आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं कहा जाएगा क्योंकि बुरी सेहत आपको परेशान कर सकती है। इस अवधि में कोई पुरानी बीमारी फिर से उभरकर सामने आ सकती है और इसके परिणामस्वरूप, आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। जरूरत होने पर डॉक्टर की सहायता लेने से पीछे न हटें। 

शुभ रंग: काला

धनु राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्स 

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में ऐस ऑफ वैंड्स मिला है जो कि आपके लिए शुभ कार्ड माना जाएगा। यह सप्ताह आपके जीवन में प्रेम से भरी एक नई सुबह लेकर आएगा क्योंकि यह कार्ड एक रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत को दर्शा रहा है। हालांकि, यह रिश्ता विश्वास, दोस्ती और बेहतरीन संचार कौशल की बुनियस पर टिका होगा जिसकी वजह से आप संतुष्ट दिखाई देंगे।

टू ऑफ वैंड्स आर्थिक जीवन को लेकर कह रहा है कि इस दौरान आपको आय के नए स्रोतों की प्राप्ति होगी या फिर आप अपनी किसी रुचि को आय के स्रोत में बदल सकते हैं। आर्थिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए फलदायी रहेगा।

करियर के क्षेत्र में टू ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप दो कामों के बीच झूलते हुए दिखाई दे सकते है चाहे वह दो नौकरियों हों, शिक्षा और नौकरी हो या फिर नौकरी व व्यवसाय आदि हो। ऐसे में, आपके लिए यह सप्ताह काफ़ी व्यस्त रह सकता है जिसके चलते आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन, आख़िर में हालात आपके पक्ष में रहेंगे।

स्वास्थ्य की बात करें, तो फाइव ऑफ़ पेंटाकल्स आपकी कमज़ोर सेहत को दर्शा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, आपको हड्डियों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको समय रहते हुए स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा ताकि बात आपके हाथ से न निकल सकें। 

शुभ रंग: पीला

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ कप्स 

करियर: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स 

मकर राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो इन जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपका पार्टनर आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करेगा। ऐसे में, आपका रिश्ता प्रेम और शांति से पूर्ण रहेगा। वहीं, मकर राशि के सिंगल लोगों को कुछ अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर फाइव ऑफ कप्स कहता है कि यह हफ़्ता आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि इस अवधि में आप उन लोगों से सहायता लेते हुए दिखाई देंगे जिन पर आप विश्वास करते हैं। संभावना है कि अभी भी आप उन मामलों के बारे में सोच रहे हैं जिनमें आप सुधार करने में असमर्थ नज़र आ सकते हैं। हालांकि, आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने पर ध्यान दें।

क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स करियर को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपको अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करना होगा जिससे आप उन लक्ष्यों को तय कर सकें जिन्हें आप पाना चाहते हैं। इस अवधि में आपको ऐसे अनुभव प्राप्त होंगे जो करियर को लेकर आपके विचारों को स्पष्टता प्रदान करेंगे। 

सेहत की दृष्टि से, फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स भावनात्मक उतार-चढ़ाव और तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है। इनका सामना आपको इस सप्ताह करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको इन भावनात्मक समस्याओं से बाहर आने का रास्ता ढूंढ़ना होगा क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। 

शुभ रंग: गहरा नीला

कुंभ राशि  

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: जजमेंट

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टू ऑफ कप्स कह रहा है कि यह जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। ऐसे में, अगर आप अपने पार्टनर को परिवार वालों से मिलवाने का मन बना रहे हैं, तो आप इस दिशा में कदम उठा सकते हैं क्योंकि यह समय इन सब कामों के लिए श्रेष्ठ रहेगा। वहीं, जो जातक सिंगल हैं उन्हें अचानक से कुछ प्रेम प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना हैं। 

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ पेंटाकल्स धन से जुड़ी समस्याओं की तरफ संकेत कर रहा है। इस सप्ताह आप वित्तीय सुरक्षा पाने को लेकर सोच-विचार करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, आप इसका समाधान ढूंढ़ने में नाकाम रह सकते हैं। हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बुरी नहीं होगी जितनी आपको लग रही है, परंतु आय के नए स्रोत खोजने में आप असमर्थ रह सकते हैं । साथ ही,आप बचत को लेकर सतर्क रह सकते हैं। 

कुंभ राशि वालों के करियर की बात करें, तो एट ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों का सारा ध्यान अपने करियर के निर्माण पर होगा। यह सप्ताह आपके करियर के लिए शानदार रहेगा और ऐसे में, पेशेवर जीवन में आप मनचाहे परिणाम प्राप्त करेंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, जजमेंट कार्ड एक चुनौतीपूर्ण अवधि से बाहर आते हुए किसी रोग से उभरने की तरफ इशारा कर रहा है। अब समय आ गया है जब आप नकारात्मकता से बाहर आते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आप अपनी पिछली स्वास्थ्य समस्याओं से जीवन के महत्वपूर्ण सबक सीख चुके हैं। 

शुभ रंग: बैंगनी

मीन राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द एम्प्रेस

करियर: द सन 

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक खुद को तरोताज़ा रखने के लिए और थोड़ा समय अकेले में बिताने के लिए अपने रिश्ते से ब्रेक लेना चाहते हैं। इस सप्ताह के दौरान आप स्वयं को जानेंगे और खुद को गहराई से समझने में सक्षम होंगे कि आप जीवन में चाहते क्या है और आपके जीवन का मकसद क्या है।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो द एम्प्रेस कार्ड कहता है कि इस सप्ताह आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा होगा जिसके चलते आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। साथ ही, यह कार्ड धन से जुड़े सभी मामलों को नियंत्रित करने की प्रवृत्ति को दर्शा रहा है। इस अवधि में आपको पैसों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। 

मीन राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है जिससे आपका करियर तेज़ी से आगे बढ़ेगा। साथ ही, कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपका समर्थन करेंगे। करियर को लेकर द सन दर्शा आ रहा है कि इस हफ्ते आप ऑफिस में अपनी चमक बिखरते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में, पेशेवर जीवन से जुड़ी आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी।

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो नाइन ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ऐसे में, एक स्वस्थ शरीर और फिटनेस पाने के लिए आपको जिस चीज़ की आवश्यकता होगी, उसे आप पूरा कर सकेंगे। 

शुभ रंग: गहरा पीला

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

घड़ी में देख लिया ये 11:11 नंबर तो हो जाएं खुश, कुछ ही समय में खुल सकती है आपकी किस्मत!

अंकशास्त्र के अनुसार, कुछ अंक ऐसे होते हैं जो बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं। अक्सर आपको 111, 222, 333 या 11:11 जैसे अंक बार-बार नज़र आते होंगे। वैसे तो दिखने में यह नंबर बाकी अंकों की तरह सामान्य लगते होंगे, लेकिन अंक ज्योतिष में इसका विशेष महत्व है। कई बार आपको घड़ी में 11 बजकर 11 मिनट नजर आता होगा। अंक ज्योतिष में इन नंबर को एंजल नंबर के नाम से जाना जाता है। अंकशास्त्र के अनुसार, गाड़ी नंबर प्लेट, घर का पता और डिजिटल क्लॉक, बिल व कार्ड्स आदि में ऐसे नंबर देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इन अंकों को बार-बार देखने से व्यक्ति को जीवन में बड़े बदलाव के संकेत मिलते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अंकशास्त्र के अनुसार, 11 अंक धैर्य, समझदारी, संवेदनशीलता और धर्म-कर्म का प्रतीक है। 11 की संख्या दो बार देखना यह बहुत अधिक भाग्यशाली होता है। हालांकि अभी तक इसका पुख्ता जवाब नहीं खोजा जा सका है लेकिन इससे जुड़ी मान्यताओं को नकारा भी नहीं जा सकता है। ज्योतिष में यह अंक नई शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष में 11:11 का महत्व।

एंजल नंबर 11:11 का महत्व

अंक शास्त्र के अनुसार, एंजल नंबर 11:11 व्यक्ति के जीवन में खूब सफलता लेकर आता है। यह व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन को अनुकूल बनाता है। जिस भी समय आपको यह नंबर दिखता है, उसी समय आपको अपनी कोई इच्छा मांगनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि 11:11 बजे आंख बंद कर मांगी गई कोई भी इच्छा जरूर पूरी होती है। यदि आपको यह अंक रोजाना नजर आ रहा है तो आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने के संकेत होता है। इसके अलावा, करियर में आ रही समस्या से व्यक्ति मुक्ति पाता है।

यदि आपकी नजर बार-बार 11:11 पर अपने आप टिक रही है तो आपको थोड़ा वक्त निकालकर ठहर जाना चाहिए। उस समय आप जो भी काम कर रहे हैं, उसको रोक कर अपने आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में सोचें। आंखें बंद कर मन को रिलैक्स करें। अगर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक हो सकती है। इसके साथ ही, आपको इस दौरान अपने भीतर झांकने और ब्रह्मांड की शक्ति को समझने की आवश्यकता हो सकती है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

प्रेम जीवन में इसका प्रभाव

एंजल नंबर 11:11 का प्रभाव आपके प्रेम जीवन में भी बहुत अधिक देखने को मिलता है। यदि आपको यह अंक अधिक बार नज़र आ रहा है तो आपको खुश हो जाना चाहिए क्योंकि यह संकेत दे रहा है कि आपको अपने पार्टनर से बहुत अनमोल तोहफा मिलने वाला है। कहा जाता है कि यह अंक रिश्ते और प्यार में रोमांस बढ़ाता है और साथी के साथ आपका रिश्ते मजबूत होता है। जो जातक सिंगल है उनके लिए यह प्यार की नई शुरुआत करने का संकेत देता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

करियर के लिए बेहद खास है एंजल नंबर 11:11

एंजल नंबर 11:11 को बार बार देखने पर करियर में भी कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। यह संकेत देता है कि अब आपको काम से जुड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सहकर्मियों और सीनियर्स से आपको पूरा समर्थन मिलेगा। आपने अभी तक जो मेहनत की है और आगे जो मेहनत करेंगे, आपको उसका प्रतिफल मिलने वाला है। आपको आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेगा। इसके अवाला आपको प्रमोशन मिलने की भी संकेत देता है और आपके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। क्रिएटिविटी और इनोवेटिव आइडिया के साथ किए गए कार्यों में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। कार्यों में आने वाली अड़चन दूर हो सकती है। यह शुभ अंक जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का कारक माना जाता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

व्यक्तिगत जीवन

आप घर परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियां को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में यह अंक काफी मददगार सिद्ध होंगे। विशेष बात यह कि यह अंक आपको कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन के बीच सामंजस्य से बिठाने की विशेष ताकत देगा। ऐसी स्थिति में आप न केवल अपने कार्य क्षेत्र को नई दिशा देने में सक्षम रहेंगे बल्कि आप निजी जीवन के बीच भी अच्छा संतुलन बिठाने में कामयाब रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार व राशि समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र का कुंभ राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया व शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान राशियों पर इसके सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव के बारे में भी चर्चा करेंगे। बता दें शुक्र 07 मार्च 2024 को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस दौरान इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शुक्र ग्रह का संबंध इच्छाओं से है जो किसी व्यक्ति के मन में होती है सुख-समृद्धि पाने की, अमीर बनने की,  भौतिक सुख और दुनिया को एक अलग नज़रिये से देखते हुए सुंदरता और रचनात्मकता से घिरे रहने की। साथ ही, रोमांस की अनुभूति करने और किसी के साथ यादगार लम्हें बिताने की।

खगोलीय दृष्टिकोण से, शुक्र ग्रह पृथ्वी से दिखने वाला सबसे चमकीला ग्रह है, जो अपने तक पहुंचने वाली लगभग सभी सूर्य की रोशनी को प्रतिबिंबित करता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव प्रेम के प्रतीक माने गए हैं और इनका संबंध भावनात्मक जुड़ाव, शारीरिक आकर्षण, विवाह, एकता, साझेदारी, कला, संस्कृति, रचनात्मकता, खुशियों, जूनून और सुंदरता आदि से है। शुक्र हमें दूसरे के व्यक्तित्व में पाए जाने वाले उस गुण की तारीफ़ करना सिखाते हैं जिसमें वह अच्छे हैं। यह आपके मन में भौतिक सुख-सुविधाएं पाने के भाव पैदा करते हैं और साथ ही, आपके सामाजिक जीवन को दर्शाते हैं कि आप किस तरह से लोगों के साथ मिलते-जुलते हैं और उनके साथ व्यवहार करते हैं। राशिचक्र में इन्हें वृषभ और तुला राशि पर आधिपत्य प्राप्त है। यह मीन राशि में उच्च के होते हैं और कन्या इनकी नीच राशि है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है, जो व्यक्ति को जीवन में सभी विलासिता और धन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: तिथि व समय

प्रेम और सौंदर्य का ग्रह शुक्र 7 मार्च, 2024 की सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कुंभ राशि शनि के स्वामित्व वाली राशि है इसलिए इस गोचर का अनुभव करना दिलचस्प होगा। आइए एक नजर डालते हैं कि शुक्र के गोचर का देश-दुनिया व राशि पर प्रभाव।

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: प्रभाव

वैदिक ज्योतिष की ग्यारहवीं राशि कुंभ राशि है जो वायु तत्व राशि है। कुंभ राशि शनि द्वारा शासित राशि है और शनि एक तटस्थ ग्रह है। शनि और शुक्र दोनों एक दूसरे के मित्र ग्रह हैं। इसके परिणामस्वरूप शनि मार्गदर्शक के रूप में आपको अपनी गलतियों से सीखने के लिए प्रेरित करता है। जब शुक्र शनि की राशि में स्थित होता है, तो इस दौरान व्यक्ति को प्रेम और वैवाहिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कई बार जातक का मन प्यार से भर जाता है और वह दूरियां बनाने लगता है। इन जातकों को अपने परिवार, दोस्तों और समाज से उतना मान-सम्मान प्राप्त नहीं हो पता है, जितना वे चाहते हैं।

हालांकि ये जातक अपनी स्वतंत्रता और प्राइवेसी को महत्व देते हैं। इन जातकों को अपना जीवन अपनी तरह से जीने की आदत होती है और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। ये लोग स्वभाव में शांत और संयम रखने वाले होते हैं। ये आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं, जो दोस्तों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हैं। रिश्तों के प्रति उनका दृष्टिकोण स्पष्ट होता है और अपना पार्टनर के साथ अच्छी समझ बनाए रखते हैं। शुक्र कुंभ राशि में होने से जातक के विवाह में देरी होती है। वे अपने पार्टनर में प्रेमी से ज्यादा दोस्त की तलाश करते हैं। इनका आध्यात्मिक ज्ञान सीमित होता है क्योंकि ये सामाजिक और भौतिक पहलुओं को लेकर अधिक चिंतित रहते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव

कला और मनोरंजन

  • फाइन आर्ट, डिजाइनिंग और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोग इस दौरान उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
  • शुक्र का कुंभ राशि में गोचर के प्रभाव से विश्व स्तर पर फैशन जगत और कपड़ा उद्योग में तेज़ी देखने को मिलेगी। साथ ही, फैशन से जुड़ी वस्तुओं की मांग में बढ़ोतरी आने की संभावना है।
  • पत्रकारिता, पीआर और मीडिया से संबंध रखने वाले लोग उत्कृष्टता हासिल करेंगे और ऐसे में, यह अपने करियर में आगे बढ़ेंगे।
  • भारत सहित दुनियाभर में गायक और लेखक शुक्र गोचर की अवधि में बुलंदियां हासिल करेंगे।

व्यापार और कंसल्टेशन

  • ऑनलाइन बिज़नेस या फिर क्रिएटिव बिज़नेस से जुड़े लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।
  • आविष्कार और रिसर्च से संबंधित व्यवसाय शानदार काम करेंगे।
  • शुक्र गोचर की अवधि में काउंसलिंग और कंसल्टेशन से संबंधित क्षेत्र अच्छा काम करेंगे।
  • इसके अलावा, जिन लोगों का जुड़ाव रचनात्मक क्षेत्रों जैसे इंटीरियर डिज़ाइन या फाइन आर्ट आदि से है, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्यवाणी

प्रेम, ऐश्वर्य एवं विलासिता के ग्रह शुक्र अब जल्द ही 07 मार्च 2024 को शनि द्वारा शासित राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं जिसका असर देश-दुनिया के साथ-साथ शेयर मार्केट पर भी पड़ेगा। एस्ट्रोसेज शेयर बाजार भविष्यवाणी आपके लिए लेकर आया है जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार पर पड़ने वाले शुक्र गोचर के प्रभावों को जान सकेंगे।

  • शुक्र का कुंभ राशि में गोचर के परिणामस्वरूप कपड़ा उद्योग और हथकरघा उद्योग को लाभ होगा।
  • इस गोचर के दौरान परफ्यूम, फैशन एक्सेसरीज और गारमेंट्स इंडस्ट्री में तेज़ी देखने को मिलेगी।
  • बिज़नेस कंसल्टेशन, लेखक और मीडिया से संबंध रखने वाली फर्मों के साथ-साथ प्रिंट, टेलीकम्युनिकेशन तथा ब्रॉडकास्टिंग आदि क्षेत्रों के लिए शुक्र का यह गोचर सकारात्मक रहेगा।
  • वास्तुकला, इंटीरियर डिजाइन और कई अन्य फर्मों को इस गोचर से लाभ होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने करियर में उन्नति प्राप्त होगी और आप तेजी से करियर की ओर आगे बढ़ेंगे। आपके लिए कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने के योग हैं। साथ ही, वेतन में वृद्धि के भी संकेत नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपको करियर में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपके करियर में चार चांद लगेगा। आप करियर के सिलसिले से सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे और आपको मनचाही नौकरी पाने में यह गोचर मददगार साबित होगा। इस अवधि आपको अपनी कड़ी मेहनत और कठिन प्रयास से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे भाव के स्वामी हैं। शुक्र का गोचर आपके करियर और पेशे के दसवें भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप जो जातक फाइनेंशियल क्षेत्र, इंटीरियर डिजाइन या मनोरंजन से संबंधित किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े हैं वे अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आप अपने काम से अपने वरिष्ठों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। वृषभ राशि के जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। आपको इस दौरान भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से देखें तो, इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि कठोर जीवनशैली अपनाने से बचें। यदि आप ख़ुद को फिट रखना चाहते हैं, तो अपनी दिनचर्या में अच्छी आदतों को शामिल करें। साथ ही, ध्यान, योग और व्यायाम नियमित रूप से करते रहें। साथ ही, खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा और स्वस्थ आहार लेना होगा। शुक्र दसवें भाव से आपके चौथे भाव पर दृष्टि डाल रहे है और इसके फलस्वरूप आप अपने घर के लिए कोई नया वाहन या कोई लग्जरी वस्तु खरीद सकते हैं। इसके अलावा, घर का नवीनीकरण कराने पर भी कुछ पैसे खर्च करने का विचार बना सकते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब शुक्र आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप मिथुन राशि के जातकों को अपने पिता, गुरु और मेंटर्स का सहयोग मिलेगा। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा जिसके चलते आप धर्म-कर्म के कामों जैसे दान-पुण्य करते भी नजर आ सकते हैं। नौवें भाव से शुक्र आपके तीसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिसके फलस्वरूप संभावना है कि आप अपना पैसा और प्रयास अपने शौक को पूरा करने में लगाएंगे। यह गोचर आपके छोटे भाई-बहनों के लिए भी शानदार रहेगा।

तुला राशि

शुक्र आपका लग्न और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह शिक्षा, प्रेम संबंधों और बच्चों के पांचवें भाव में गोचर करेंगे। पांचवें भाव में शुक्र के गोचर के परिणामस्वरूप आपकी रचनात्मकता में वृद्धि देखने को मिलेगी इसलिए, जो लोग डिजाइनिंग, मनोरंजन, कविता, अभिनय जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े हैं वे इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। तुला राशि के जातकों को संतान पक्ष से भी सुख मिलेगा और बच्चों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। प्रेमी जोड़े इस अवधि रोमांटिक समय का आनंद उठाएंगे और आपके लगातार प्रयासों से आपका रिश्ता मजबूत होगा।

शुक्र पांचवें भाव से आपके ग्यारहवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप तुला राशि के जातक पार्टी और सामाजिक मेलजोल काफी समय बिताएंगे। यदि पेशेवर रूप से आप एक कलाकार या मंच कलाकार हैं तो इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने और लोगों से तालियां प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आर्थिक रूप से भी यह गोचर आपके लिए अच्छा साबित होगा और आप धन लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस अवधि धन से संबंधी आपकी कई इच्छाएं पूरी होंगे। कुल मिलाकर तुला राशि वालों के लिए यह अच्छा समय है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र एक योगकारक ग्रह है। यह आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके परिवार, बचत और वाणी के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। दसवें भाव के स्वामी शुक्र दूसरे भाव में गोचर के परिणामस्वरूप आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि करेगा। ऐसे में, यदि आप पदोन्नति या अपने वेतन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं तो यह गोचर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। आपकी वाणी में मधुरता देखने को मिलेगी और आप मृदुभाषी और अपनी बातों से सबको मोह लेने वाले होंगे। इस अवधि आप अपनी संचार क्षमताओं से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, इसलिए यदि संचार से संबंधित पेशे से जुड़े हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि अपने पेशेवर जीवन को बेहतर बनाने के लिए इस गोचर का अच्छे से उपयोग करें।

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर के फलस्वरूप आप अपने परिवार के साथ गहरा लगाव महसूस करेंगे और अपने प्रियजनों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताएंगे। इस दौरान आप शानदार स्थानों पर डिनर डेट और फैमली डिनर पर जा सकते हैं। साथ ही, अच्छा भोजन और पेय पदार्थों का स्वाद ले सकते हैं। आठवें भाव पर शुक्र की दृष्टि आपको अपने साथी के साथ धन निवेश कराएगी और आपके ससुराल वालों के साथ भी आपके संबंध बेहतर होंगे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए, शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके लग्न भाव यानी पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको उत्कृष्ट परिणाम मिलने की संभावना है। इस अवधि आप अपने जीवन का खुलकर अच्छे से आनंद लेंगे और आपके जीवन में कुछ मूल्यवान चीजें जुड़ेंगी। पहले भाव में शुक्र की मौजूदगी के फलस्वरूप आप खुद की साज-सज्जा और खुद के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देंगे और इस वजह से आपका व्यक्तित्व सुखद और आकर्षक बनेगा। इस दौरान आप अपने व्यक्तित्व से लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे। आपको अपने माता-पिता प्यार और पूरा समर्थन प्राप्त होगा। यदि आप उनसे दूर रहते हैं तो इस अवधि आप उनके साथ समय बिताने में सक्षम होंगे या आप अपने परिवार का साथ छुट्टियों पर जा सकते हैं। सातवें भाव पर शुक्र की दृष्टि प्रेम और विवाह संबंधी मामलों को पूरी तरह नियंत्रण में रखेगी और आप अपने वैवाहिक जीवन का भी आनंद लेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

कर्क राशि

शुक्र कर्क राशि के जातकों के चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी है। शुक्र का गोचर आपके आठवें भाव में हो रहा है, जो मृत्यु, अचानक होने वाली घटनाएं और सभी छिपी और रहस्यमय चीजों को दर्शाता है। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप यूटीआई या किसी अन्य एलर्जी या अपने निजी अंगों में संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत होगी।

शुक्र के गोचर के दौरान ससुराल वालों के साथ आपके झगड़े हो सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आशंका है कि आपके खर्चों में वृद्धि हो और आप धन की बचत करने में भी असफल होने की आशंका है। इस अवधि आपके लिए धन कमाना और बचत करना दोनों मुश्किल हो सकती है। इसके अलावा, संभावना है कि आप अपने घर की सुख-सुविधाओं का आनंद लेने में असमर्थ हो क्योंकि परिस्थितियां आपको घर से दूर रहने के लिए मजबूर कर सकती हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। छठे भाव में शुक्र का गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आशंका है कि आपको भाग्य का भी साथ न मिले इसलिए इस अवधि थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है। संभव है कि इस अवधि में आपके काम पूरे होने में देरी हो सकती है। 

इस अवधि तैलीय, अधिक मीठे भोजन और शराब का अत्यधिक सेवन करने से बचें क्योंकि इससे आपको मधुमेह, किडनी की कार्यप्रणाली में समस्या या लीवर की कार्यप्रणाली में समस्या हो सकती है। इस अवधि आपको अपने पिता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है और समय रहते उनके सभी रूटीन चेकअप कराते रहें। बारहवें भाव पर शुक्र की दृष्टि आपको बहुत सारा पैसा खर्च करवाने के लिए मजबूर कर सकती है। आपके ये खर्चे चिकित्सा व्यय या यात्रा के कारण हो सकता है।

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय

  • आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए शुक्रवार को अपने बटुए या पर्स में एक चांदी का सिक्का रखें।
  • माता लक्ष्मी की पूजा करें और यदि संभव हो तो 5 लाल फूल या कमल के फूल उन्हें अर्पित करें।
  • किसी विद्वान ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद अच्छी गुणवत्ता वाली ओपल या हीरे की अंगूठी अपने दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में पहनें।
  • अपने शयनकक्ष में गुलाब क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखें।
  • शारीरिक की स्वच्छता बनाए रखें और नियमित रूप से इत्र का प्रयोग करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

राहु गोचर 2024: मेष सहित इन राशियों को राहु नहीं होने देंगे धन-धान्य की कमी!

वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना जाता है जो मनुष्य के जीवन को पूरी तरह से बदलने का क्षमता रखते हैं। सभी नौ ग्रहों में राहु भी शनि देव की तरह ही धीमी गति से चलने वाले ग्रह मान गए हैं। ऐसे में, यह राशि चक्र की प्रत्येक राशि में लगभग 18 महीनों तक रहते हैं। आपको बता दें कि राहु-केतु हमेशा वक्री गति में चलते हैं, सामान्य शब्दों में कहें तो पीछे की ओर चलते हुए प्रतीत होते हैं। इसके परिणामस्वरूप, यह कभी अस्त और उदित नहीं होते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि राहु महाराज 30 अक्टूबर 2023 को गुरु ग्रह की राशि मीन में प्रवेश कर चुके हैं इसलिए अब इनका अगला गोचर साल 2025 में कुंभ राशि में होगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको राशि चक्र की उन राशियों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा जिन पर वर्ष 2024 में राहु देव अपनी खूब कृपा बरसाएंगे और उन्हें साल भर धन-धान्य की कमी नहीं होंगे देंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वर्ष 2024 में राहु का गोचर, इन राशियों को बनाएगा मालामाल!  

मेष राशि

मंगल ग्रह की राशि मेष के लिए वर्ष 2024 में होने वाले राहु के गोचर आर्थिक दृष्टि से फलदायी कहे जाएंगे। हालांकि, इन जातकों के लिए मई 2024 के बाद का समय ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपको पैसा कमाने के कई अवसर मिलेंगे जिसके चलते आप ख़ूब पैसा कमाएंगे। ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन फिर भी आपको सावधान रहना होगा और बेकार के खर्चे करने से बचना होगा। हालांकि, राहु ग्रह की बारहवें भाव में उपस्थिति की वजह से साल 2023 की तुलना में इस साल आपको ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपको विदेश से नौकरी के बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति होगी जिससे आपको लाभ मिलने के योग बनेंगे और आपको आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी मुनाफा हो सकता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वर्ष 2024 में राहु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए शानदार रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको कई स्रोतों से धन लाभ होने के योग बनेंगे। साथ ही, इस वर्ष आपको कई मार्गों से अप्रत्याशित धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। राहु का गोचर इस अवधि में वृषभ राशि के जातकों को अपनी सभी इच्‍छाओं को पूरा करने के कई अवसर प्रदान करेगा जिसके चलते आप संतुष्‍ट और प्रसन्‍न नज़र आएंगे। इस समय आप पहले से ज्‍यादा पैसों की बचत कर पाएंगे। राहु महाराज का शुभ प्रभाव आपको विदेश से भी लाभ करवाएगा और ऐसे में, आपकी रुचि सट्टेबाजी में दिखाई देगी। इस दौरान आप नया निवेश करेंगे और प्रॉपर्टी भी खरीद सकेंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर शुभ रहेगा और इसके फलस्वरूप, आपके  विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में कई बार विदेश जाना पड़ सकता है और राहु गोचर के प्रभाव की वजह से आपको हर कदम पर भाग्‍य का साथ मिलेगा। हालांकि, मई 2024 के बाद की अवधि आपके लिए आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगी। इस अवधि में आपको अनेक स्रोतों से धन लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही, इन जातकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। इस गोचर के दौरान आपको विदेश के माध्यम से पैसा कमाने का अवसर मिलेगा। 

कर्क साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि का नाम भी उन भाग्यशाली राशियों में शामिल है जिन्हें राहु के गोचर से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक इस साल अच्छी मात्रा में पैसा कमाएंगे और आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। करियर के क्षेत्र में आपको लाभ होने के योग बनेंगे और साथ ही, कुछ सुनहरे अवसरों की भी प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आप ख़ुश दिखाई देंगे। हालांकि, इन लोगों की आर्थिक स्थिति मज़बूत होने के कारण आपके साहस और शक्ति दोनों में बढ़ोतरी होगी। 

तुला साप्ताहिक राशिफल

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

गुरु गोचर 2024: इन राशियों के लिए बेहद शुभ, बनेंगे विवाह से लेकर संतान प्राप्ति के भी योग!

बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु माना गया है और इन्हें सभी ग्रहों में शुभ ग्रह का दर्जा प्राप्त है इसलिए ज्योतिषीय दृष्टि से इनका गोचर बहुत महत्व रखता है। इस साल यानी कि 2024 में बृहस्पति महाराज 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे। इस राशि के अधिपति देवता शुक्र ग्रह हैं और आपको बता दें कि धर्म शास्त्रों में गुरु एवं शुक्र को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है। ऐसे में, कुछ राशियों को गुरु गोचर के नकारात्मक प्रभाव मिल सकते हैं। लेकिन, कुछ राशियां ऐसी होंगी जिनके लिए गुरु ग्रह का यह गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा और उनका जीवन खुशियों से भर जाएगा। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको इन भाग्यशाली राशियों के बारे में बताएगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

इन राशियों के बारे में आपको बताने से पहले हम बात करेंगे गुरु ग्रह के बारे में, वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति महाराज का संबंध गुरु संतान, बड़े भाई, शिक्षा, ज्ञान, शिक्षक, धार्मिक कार्य और वृद्धि आदि से है। यह धनु और मीन राशि के स्वामी हैं। माना जाता है कि इनके अस्त होने पर शुभ एवं मांगलिक कार्यों में रोक लग जाती है। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौनसी हैं वह राशियां। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

गुरु गोचर 2024: इन राशियों के जीवन को भर देंगे खुशियों से

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए गुरु ग्रह का गोचर शुभ रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त होने के योग बनेंगे जिसके चलते आपको लाभ होगा। ऐसे में, आपके बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी होगी और आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे। इस दौरान लोग आपकी बातों को अच्छे से सुनेंगे और समझेंगे। इस गुण की वजह से आप परिवार को जोड़कर रख सकेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को भी अच्छा ख़ासा लाभ होगा। साथ ही, इन लोगों को घर-परिवार में किसी सदस्य के विवाह या नई संतान का जन्म जैसे शुभ समाचार भी सुनने को मिलेंगे इसलिए आपके घर का माहौल खुशियों से भरा रह सकता है। मेष राशि के छात्रों को पढ़ाई में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इन लोगों के ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में सुधार आएगा और दोनों परिवारों के बीच आपसी तालमेल भी अच्छा रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए वर्ष 2024 में होने वाला गुरु ग्रह का गोचर अच्छा कहा जाएगा। बृहस्पति का गोचर आपकी राशि में ही होगा और ऐसे में, आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। इसके परिणामस्वरूप, आप ज्योतिष, रिसर्च, या गुप्तचर के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और इन क्षेत्रों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। इन लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मज़बूत होगी। गुरु गोचर का समय संतान के लिए अच्छा रहेगा और उनको आप अच्छे संस्कार दे सकेंगे। प्रेम जीवन की बात करें, तो जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं, उनके लिए यह अवधि अच्छी रहेगी। इसके परिणामस्वरूप, आपके प्रेम में वृद्धि होगी और आपके विवाह के बंधन में बंधने के योग बनेंगे। साथ ही, यह लोग परिवार या फिर अकेले किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाएंगे। 

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कर्क राशि

साल 2024 में होने वाला बृहस्पति का गोचर कर्क राशि वालों के लिए उत्तम रहेगा। इस दौरान भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। बृहस्पति देव आपके मार्ग में आ रही सभी समस्याओं को दूर करेंगे और वहीं, व्यापार से जुड़ी योजनाओं में सफलता प्रदान करेंगे। इस अवधि में आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। इन जातकों की कार्यक्षेत्र में स्थिति मज़बूत रहेगी और सभी सहकर्मी आपको सम्मान की नज़रों से देखेंगे। जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, उनके लिए यह समय फलदायी रहेगा। इस राशि के शादीशुदा लोगों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है क्योंकि उनको संतान सुख मिलने के योग बनेंगे। आपके दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी। इसके फलस्वरूप, आप और जीवनसाथी के बीच में बेहतरीन तालमेल और आपसी समझ बनी रहेगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

गुरु ग्रह का गोचर मकर राशि के लोगों के लिए फलदायी रहेगा। इन जातकों के विचार सकारात्मक रहेंगे और आपका झुकाव अध्यात्म व धर्म-कर्म के प्रति होगा। इस अवधि में आप अच्छे लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे और इन लोगों के माध्यम से आपको लाभ प्राप्त होगा। जिन जातकों का विवाह हो चुका है उन्हें संतान सुख प्राप्त होगा। यदि आपकी पहले से संतान हैं, तो वह आपकी हर आज्ञा का पालन करेगी जिससे आपको सुख का अनुभव होगा। इसके परिणामस्वरूप, गुरु ग्रह का गोचर आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा को पूरा करेगा। इन जातकों की आय में भी वृद्धि होगी जिसके चलते आप आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे। साथ ही, नौकरी के क्षेत्र में आप तरक्की हासिल करेंगे। उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को अपने प्रयासों में सफलता मिलने के आसार है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

  सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

मासिक राशिफल मार्च 2024: मीन राशि वालों को इस महीने रहना होगा सावधान!

मासिक राशिफल मार्च 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए  मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 14 मार्च तक सूर्य कुम्भ राशि में रहेंगे। इसके बाद मीन राशि में चले जाएंगे। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं कहे जाएंगे। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाय तो मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं। ऐसे में 15 मार्च के पहले मंगल अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे जबकि बाद में परिणाम कमजोर रह सकते हैं। बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेगा। इसके बाद बुध 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में रहेंगे। बुध के ये दोनों गोचर अनुकूल नहीं कहे जाएंगे। जबकि 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में पहुंचकर आपको बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति  आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे। जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे। शुक्र के यह दोनों ही गोचर अनुकूल कहे जाएंगे।  

शनि ग्रह कुंभ राशि में किंतु राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि ग्रह से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में राहु अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंंगे। जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन लग्न या मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल मार्च 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में मीन राशि वालों का करियर

इस महीने सामान्य तौर पर आपका करियर अच्छा रह सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी बृहस्पति गोचर में अच्छी स्थिति में बैठा है। साथ ही साथ वह शुक्र के नक्षत्र में रहेगा और शुक्र का गोचर इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहेगा। फलस्वरूप आप कार्यक्षेत्र में काफी अच्छा कर सकेंगे। दूर के स्थान से यदि आपका व्यापार व्यवसाय संबंधित है तो आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यद्यपि नौकरीपेशा लोगों को इस महीने कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि छठे भाव का स्वामी सूर्य इस महीने गोचर में कमजोर स्थिति में रहेगा लेकिन बृहस्पति का प्रभाव परेशानियों के बाद आपको अनुकूल परिणाम दिलाने का प्रयास करेगा। सारांश यह की ओवरऑल कार्यक्षेत्र के लिए या महीना अच्छा रहेगा लेकिन तुलना करें तो नौकरी पेशा लोगों की तुलना में व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोग ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। विशेष कर महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। तो वहीं दूसरा हिस्सा थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शनि गोचर में बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन धन भाव का स्वामी मंगल महीने के पहले हिस्से में लाभ भाव में उच्च अवस्था में रहेगा। फलस्वरूप आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं और एक बड़ा हिस्सा बढ़ाने में कामयाब भी रह सकते हैं। जबकि 15 मार्च के बाद मंगल द्वादश भाव में चले जाएंगे, तब कमाई का ग्राफ थोड़ा सा कमजोर हो सकता है और खर्च तुलनात्मक रूप से बढ़ सकते हैं। 

मार्च 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आपके पहले भाव पर राहु केतु का प्रभाव लंबे समय से बना हुआ है और अभी लंबे समय तक रहने वाला है। वहीं राशि स्वामी बृहस्पति पर शनि का प्रभाव भी बना रहेगा लेकिन इस महीने राशि स्वामी बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र में होने के कारण तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में कहे जाएंगे। फलस्वरूप पिछले महीने की तुलना में इस महीने में स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा रह सकता है। फिर भी अन्य ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं होना है, इस बात का ख्याल रखना होगा। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य इस महीने कोई विशेष सपोर्ट नहीं दे पाएगा। फिर भी तुलना करें तो महीने के पहले हिस्से की तुलना में दूसरा हिस्सा थोड़ा सा बेहतर रह सकता है। अर्थात राशि स्वामी पिछले महीने की तुलना में ज्यादा अच्छे परिणाम दिलाएंगे। उस पर भी महीने का दूसरा हिस्सा और भी अच्छे परिणाम दे सकता है। 

मार्च 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में यह महीना औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। कभी-कभी परिणाम कुछ कमजोर भी रह सकते हैं। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बुध जो की प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह भी होता है वह महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में रहेगा। वहीं बाद में नीच अवस्था में हो जाएगा। अतः पढ़ने और सीखने की क्षमता कुछ हद तक बाधित रह सकती है। फलस्वरूप शिक्षा संबंधी उपलब्धियां कुछ कमजोर रह सकती हैं। हालांकि बृहस्पति की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर हो रही है, फलस्वरूप व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जागरूकता दिखाते हुए संतोष परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

इस महीने शुक्र का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहने वाला है। अतः लव लाइफ तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगी। फिर भी महीने के पहले भाग की तुलना में महीने का दूसरा भाग ज्यादा अच्छा रहेगा। महीने के पहले हिस्से में कुछ अरगुमेंट्स वगैरह देखने को मिल सकते हैं। यदि ऐसा वास्तव में हो तो इससे बचने की कोशिश जरूरी रहेगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामले में इस महीने आपको अपेक्षाकृत अधिक जागरूक रहना होगा। सप्तम भाव का स्वामी बुध इस महीने कमजोर स्थिति में है। सप्तम भाव पर राहु केतु का प्रभाव बना हुआ है तथा महीने के दूसरे हिस्से में मंगल की नकारात्मकता भी शामिल हो जाएगी। अतः दांपत्य जीवन में कोई विसंगति न आने पाए इस बात को लेकर जागरूक रहना है। तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मार्च 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

आपके दूसरे भाव के स्वामी मंगल की स्थिति महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छी है। साथ ही साथ इस महीने बृहस्पति भी दूसरे भाव पर ज्यादा सकारात्मक प्रभाव डालता हुआ प्रतीत हो रहा है। इन कारणों से पारिवारिक मामलों में इस महीने तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकेंगे लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में दूसरे भाव का स्वामी द्वादश में शनि के साथ युति करेगा जो कुछ परिजनों के बीच असामंजस्य उत्पन्न करने का काम कर सकता है। गृहस्थ संबंधी मामलों में भी इस महीने बहुत सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि चतुर्थ भाव का स्वामी कमजोर है। अतः घर गृहस्थी की चीजें खराब या कमजोर हो सकती हैं और उनकी व्यवस्था करने में आप कुछ हद तक पीछे रह सकते हैं। 

मार्च 2024 में मीन राशि वालों के लिए उपाय

  • सुबह खाली पेट सबसे पहले शहद खाएं। 
  • नियमित रूप से मंदिर जाएँ। 
  • स्वयं को शुद्ध और सात्विक बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मार्च 2024: धनु राशि वालों को हो सकती है पैसों की तंगी

धनु मासिक राशिफल मार्च 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है धनु राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि धनु राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में धनु राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने सूर्य 14 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे यानी कि आपको इस गोचर के दौरान अनुकूल परिणाम मिलेगा। इसके बाद सूर्य के आपके चतुर्थ भाव में आने पर आपको नकारात्‍मक प्रभाव मिलने शुरू हो सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें, तो मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं। 15 मार्च तक मंगल उच्च के रहेंगे, इसलिए कुछ मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं बाद में तीसरे भाव में जाने पर मंगल आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। अतः मंगल सामान्य तौर पर इस महीने आपके लिए फलदायी साबित होंगे।

बुध ग्रह महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे जो कि आपके लिए कमजोर स्थिति कही जाएगी। 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में चतुर्थ भाव के बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद मेष राशि के बुध आपके लिए कमजोर परिणाम दे सकते हैं।

बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति सामान्य तौर पर आपको अच्‍छे परिणाम देंगे। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंच  जाएंगे शुक्र के ये दोनों ही गोचर अनुकूल रहेंगे। शनि ग्रह कुंभ राशि में किंतु राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि आपको औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे यानी कि राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु भी अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात धनु लग्न या धनु राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मासिक राशिफल मार्च 2024: धनु राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके कर्म स्थान का स्वामी ग्रह बुध 7 मार्च तक आपके तीसरे भाव में रहेंगे। बुध के लिए यह एक कमजोर स्थिति है। अतः इस अवधि में व्यापार से जुड़ी अनावश्यक यात्राओं को त्यागना समझदारी का काम होगा। इस अवधि में दूरभाष इत्यादि के माध्यम से की जाने वाली व्यापारिक डील से भी आपको बचना चाहिए लेकिन 7 मार्च के बाद स्थितियां थोड़ी सी बेहतर होंगी। हालांकि, फिर भी परिणाम औसत ही रहेंगे क्योंकि इस अवधि में बुध नीच का रहेगा और राहु के साथ होगा। अतः व्यापार में कोई बड़ा जोखिम नहीं लेना है बल्कि जो जैसा चल रहा है उसे चलने देंगे तो परिणाम संतोषप्रद मिल सकेंगे। वहीं नौकरी इत्यादि में भी इस अवधि में वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखना है। कार्यक्षेत्र में चलने वाली पॉलिटिक्स से बचना ही समझदारी का काम होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आपके लाभ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी रहने वाली है। अर्थात इस महीने आपको अपनी मेहनत के अनुरूप लाभ मिलते रहेंगे। आपकी कमाई सामान्य तौर पर अच्छी रहेगी। रहा सवाल बचत का तो बचत के मामले में महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है क्योंकि धन स्थान का स्वामी इस महीने लगभग आधे से ज्यादा समय अस्त रहेगा लेकिन फिर भी धन स्थान के स्वामी शनि की बेहतर स्थिति धन संग्रह में भी मददगार बनेगी। वहीं महीने के पहले हिस्‍से में खासकर 7 मार्च तक स्वामी शुक्र धन भाव में जाकर आपको न केवल लाभ दिलवाने में मदद करेंगे बल्कि बचत भी करवा सकते हैं। महीने का लगभग आधा हिस्सा कमजोर तो आधा हिस्सा अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इसलिए इस महीने आप आर्थिक मामलों में मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में यह महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति पंचम भाव में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे और शुक्र की स्थिति इस महीने ज्यादातर अच्छी है। लिहाज़ा स्वास्थ्य में कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। इन सब के बावजूद भी राहु केतु की स्थिति को देखते हुए, साथ ही साथ महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। अर्थात इस महीने स्वास्थ्य में कोई बड़ी परेशानी नहीं है। ज्यादातर समय स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए लेकिन कभी-कभार छोटी-मोटी विसंगतियां आ सकती हैं, जिन्हें आप अनुशासित रहकर ठीक कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों की शिक्षा

प्राथमिक शिक्षा के कारक बुध ग्रह की स्थिति इस महीने औसत है तो वहीं उच्च शिक्षा के कारक ग्रह बृहस्पति की स्थिति काफी हद तक अच्छी है। अतः प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में पंचम भाव में स्थित बृहस्पति उन्हें भी अच्छे परिणाम दे सकेंगे। वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ध्‍यान लगाने में राहु की ओर से दिक्‍कत आ सकती है लेकिन लगातार की गई कोशिश न केवल विषय पर फोकस करने में कामयाबी देगी बल्कि परिणाम भी काफी अच्छे मिल सकते हैं। सारांश है कि कुछ कठिनाइयां तो रहेंगी लेकिन लगातार मेहनत करने वाले विद्यार्थी शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

महीने के पहले पक्ष में आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति काफी हद तक अनुकूल रहेगी। हालांकि, मंगल पंचम भाव को देखेंगे जिससे कभी-कभार लव पार्टनर नाराज़ होने का दिखावा कर सकता है, पर सच्चाई यह है कि यदि आपका प्रेम सच्चा है तो कोई बड़ी विसंगति नहीं आएगी और आप अपनी लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे।

वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने थोड़ी सी जागरूकता दिखाने की जरूरत रहेगी क्योंकि सप्तम भाव का स्वामी बुध इस महीने ज्यादातर औसत या फिर कुछ-कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। अतः दाम्पत्य संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

महीने के पहले हिस्से में उच्च का मंगल आपके दूसरे भाव में रहेगा। यद्यपि उच्च का होने के कारण कोई बड़ी नकारात्मकता नहीं देगा लेकिन मंगल स्वभाव से कुछ मामलों में आक्रामकता दिखाने वाला माना गया है। लिहाज़ा परिजनों के साथ आपका बर्ताव बहुत सौम्य रखना होगा और व्यवहार बड़प्पन भर रहना चाहिए। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम अच्छे मिलेंगे लेकिन अहंकार दिखाने की स्थिति में परिजनों से अनबन की स्थितियां भी देखने को मिल सकती हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर तो वहीं दूसरा हिस्सा कमज़ोर रह सकता है। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों के लिए उपाय

  • मंदिर के बाहर बैठे हुए जरूरतमंदों लोगों में बादाम बाटें। 
  • अस्थमा रोगियों को दवा खरीदने में मदद करें। 
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ में मंगल का गोचर, इन राशियों का बर्बाद कर सकता है करियर

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का कारक माना गया है। माना जाता है कि मंगल की कृपा के बिना करियर के क्षेत्र में सफलता मिल पाना बहुत मुश्किल होता है। यदि कोई व्‍यक्‍ति अपने करियर या पेशेवर जीवन में सफल होना चाहता है, तो उसकी कुंडली में मंगल का मज़बूत होना आवश्‍यक है। यही वजह है कि इस बार मार्च के महीने में होने वाले मंगल के गोचर से कुछ राशियों के जातकों को अपने करियर में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

जी हां, मार्च के महीने में मंगल का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके करियर में गिरावट आने की संभावना है और इस ब्‍लॉग में हम आपको विस्‍तार से उन्‍हीं राशियों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें मंगल के इस गोचर के दौरान अपने करियर में संभलकर रहने की जरूरत है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि किस तिथि पर मंगल का यह गोचर होने वाला है।

मंगल के गोचर की तिथि एवं समय

मंगल ग्रह 15 मार्च 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और इस बार मंगल शनि की राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वैदिक ज्‍योतिष में मंगल ग्रह की बात करें, तो इस ग्रह के बली होने पर व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सभी तरह के सुख प्राप्‍त होते हैं और उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहता है। इसके साथ ही मंगल जातक को बुद्धिमान भी बनाता है। मंगल की कृपा से करियर में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। हालांकि, इस बार मंगल के गोचर करने पर कुछ राशियों का करियर डूब भी सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के जातकों को अपने करियर क्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत है।

मंगल के कुंभ राशि में गोचर करने पर इनका बिगड़ेगा करियर

मेष राशि

इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आप अपनी नौकरी से असंतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको अपने उच्‍च अधिकारियों से अपने काम को लेकर जिस प्रशंसा की आशा है, वह आपको नहीं मिल पाएगी और यह आपकी चिंता और असंतुष्टि का कारण भी बन सकता है। व्‍यापारियों को भी इस समय मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावना है। आपको मुनाफा कमाने में दिक्‍कतें आ सकती हैं और आपके प्रतिद्वंदी भी इस समय आप पर भारी पड़ सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

करियर के क्षेत्र में वृषभ राशि के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातक काम का दबाव बढ़ने की वजह से परेशान रह सकते हैं। अपने कार्यक्षेत्र में सफल होना और समय पर काम पूरा कर पाना, आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान आपके मन में अधिक धन कमाने और करियर के क्षेत्र में प्रगति करने की इच्‍छा से नौकरी बदलने तक का विचार आ सकता है। हालांकि, इस गोचरकाल के दौरान आपके लिए नौकरी बदलना या अच्‍छी नौकरी मिल पाना आसान नहीं रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

मंगल का कुंभ राशि में प्रवेश करना कर्क राशि के जातकों के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के मन में अपनी नौकरी को लेकर असंतुष्टि पैदा हो सकती है। इस बात की भी संभावना है कि इस समय आपको अपनी इच्‍छा के अनुसार परिणाम नहीं मिल पाएंगे। अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति या वेतन में वृद्धि की उम्‍मीद कर रहे हैं, तो फिलहाल आपके हाथ निराशा ही लगेगी। इस समय आपके अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। साथ ही आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग पाने में भी दिक्‍कत आ सकती है। कुल मिलाकर, इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर से निराशा और असंतोष महसूस हो सकता है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को मंगल के गोचर के दौरान अनुकूल प्रभाव न मिल पाने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकों के सामने उनके उच्‍च अधिकारी और सहकर्मी चुनौतियां उत्‍पन्‍न कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ सकता है और इस सबकी वजह से आपका नौकरी बदलने का मन कर सकता है। कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों की वजह से आपका आत्‍मविश्‍वास कम होने के संकेत हैं। आपको इस समय ऐसा भी लग सकता है जैसे आपके सहकर्मी आपको धोखा दे रहे हैं। कार्यस्‍थल में आपके मान-सम्‍मान में भी कमी आ सकती है। इस गोचरकाल के दौरान आपके विकास का मार्ग भी अवरूद्ध हो सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के लोग अपने करियर को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आप अधिक वेतन और काम को लेकर संतुष्टि की तलाश करेंगे। वहीं आपके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ सकता है और इस बात को लेकर आप काफी परेशान महसूस करेंगे। कुल मिलाकर तुला राशि के लोगों के लिए मंगल का कुंभ राशि में प्रवेश करना ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

आपको भी मंगल के गोचर के दौरान संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी में पदोन्‍नति के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी अड़चनें खड़ी हो सकती हैं। इस समय आपको धैर्य से काम लेना चाहिए।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

भगवान शिव को प्रिय हैं ये 3 राशि वाले, इन लोगों पर हमेशा रहती है भोलेनाथ की कृपा!

राशि चक्र में 12 राशि के बारे में जिक्र किया गया है और इन सभी राशि के जातकों में अपने विशेष गुण होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, इन सभी राशियों में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा रहती है या यूं कहे कि ये राशियां भगवान शिव की बेहद प्रिय होती हैं और इन्हें शंकर जी के आशीर्वाद की कमी नहीं होती है। इन जातकों के जीवन में कष्ट तो आता है पर ये उन सभी कष्टों का निवारण करना अच्छे से जानते हैं। सनातन धर्म में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनके शरण में जो भी आता है वह जल्द ही हर समस्या से निवारण पाता है। तो आइए जानते हैं वे राशियां कौन-सी हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ हमेशा मेहरबान रहते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इन राशियों पर रहती है भगवान शिव की कृपा

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की प्रिय राशियों में मेष राशि की भी गणना होती है। मेष राशि पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है। इन जातकों के जीवन में यदि कोई समस्या आती है तो उनका निवारण भोलेनाथ जल्दी कर देते हैं। भगवान भोलेनाथ की कृपा से इन जातकों का करियर में अच्छा रहता है और समाज में भी ये खूब मान-सम्मान कमाते हैं। इन जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो, इन्हें धन की कभी कमी नहीं होती है और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। ये जातक तेजी से काम करने वाले, आशावादी और आत्मकेंद्रित होते हैं। इन जातकों को भगवान शिव की कृपा बरकरार रखने के लिए हर शनिवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि

भगवान शिव की प्रिय राशि में मकर राशि की भी गणना की जाती है। इस राशि पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं। बता दें कि न्याय देवता शनि देव भगवान शिव के परम भक्त हैं। ये जातक अपने करियर में बहुत अधिक ऊंचाई तक जाते हैं और खूब नाम व शोहरत कमाते हैं। कई बार इन्हें कुछ पारिवारिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है लेकिन ये अपनी समझदारी और भगवान शिव के आशीर्वाद से उन सभी समस्याओं को पार करने में सक्षम होते हैं। इस राशि के लोग यदि सच्चे मन से शिव की आराधना करें तो उनको जीवन में कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा। संकट के समय आपको शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र ऊँ नमः: शिवाय का जाप करना चाहिए।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों पर भी भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। इस राशि के स्वामी भी शनिदेव हैं, जिस वजह से भगवान शिव को यह राशि बहुत प्रिय है। इन जातकों पर भगवान शिव की बहुत अधिक कृपा रहती है। इन जातकों को धन, सुख व समृद्धि की कभी कमी नहीं महसूस होती है। ये सभी संकटों से बाहर निकलने में सक्षम होते हैं। इनका पारिवारिक जीवन भी बहुत अच्छा रहता है। भगवान शिव की कृपा से इन्हें अपने पसंद का जीवनसाथी मिलता है। कहे सकते हैं कि इस राशि के लोगों को शंकर जी को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता है। कुंभ राशि के लोग दिल के सच्चे होते हैं और हमेशा दूसरों का भला चाहते हैं। यही वजह है कि इस राशि के लोगों पर पर शिव जी हमेशा मेहरबान रहते हैं। शिव आराधना करने से इस राशि के लोगों का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। ऐसे में, यदि ये जातक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें और उन्हें गन्ने का रस अर्पित करें तो भगवान शिव इनसे और जल्दी प्रसन्न हो सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!