शनि देव की राशि में बनेगा “त्रिग्रही योग”, 3 राशियों को मिलेगा धन-धान्य का आशीर्वाद

Trigrahi Yoga: वैदिक ज्योतिष में हर माह में बदलने वाली ग्रहों की चाल एवं स्थिति का विशेष महत्व होता है जिसका प्रभाव मनुष्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र पर पड़ता है। ऐसे में, ग्रहों के राशि परिवर्तन और दशा में बदलाव से अनेक प्रकार के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। इसी क्रम में, शनि देव की राशि में भी त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में हम आपको अवगत कराएंगे कि शनि महाराज की किस राशि में त्रिग्रही योग बनने जा रहा है और किन 3 राशियों के लिए ये योग साबित होगा शुभ। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

कुंभ राशि में बन रहा है त्रिग्रही योग

वैदिक ज्योतिष में जब तीन ग्रह एक ही राशि में मौजूद होते हैं उस समय त्रिग्रही योग का निर्माण होता है और अब यह योग शनि देव के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में बनेगा। आपको बता दें कि कुंभ राशि में शनि पिछले 17 जनवरी 2023 से विराजमान हैं और पूरे वर्ष इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद, ग्रहों के राजा और शनि महाराज के पिता भगवान सूर्य 13 फरवरी 2023 से कुंभ राशि में मौजूद हैं और अब 27 फरवरी 2023 की शाम 04 बजकर 33 मिनट पर बुध भी कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं और ऐसे में, इन तीन ग्रहों के एक साथ आने से कुंभ में त्रिग्रही योग बन रहा है। 

कुंभ में बने त्रिग्रही योग का असर देश-दुनिया समेत राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। लेकिन यह योग 3 राशि के जातकों को विशेष रूप से धन-समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करेगा। तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौनसी हैं वह राशियां। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

 यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

शनि की राशि कुंभ में बनेगा त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों को नहीं होगी धन-दौलत की कमी

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग बेहद शुभ साबित होने वाला है क्योंकि इस योग का निर्माण आपके कर्म भाव में हो रहा है। ऐसे में, इस राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा और इनका प्रदर्शन आपके साथ शानदार रहेगा। आपके पेशेवर जीवन में कोई परिवर्तन आने की संभावना है और आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। जिन जातकों का अपना व्यापार हैं उन्हें अच्छाख़ासा धन लाभ होगा और जो लोग नौकरी की तलाश में थे उनकी नौकरी लग सकती है। राजनीति से संबंध रखने वाले लोगों को किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए कुंभ राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग लाभदायक रहेगा क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी कुंडली के नौवें भाव में हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप, आपका भाग्य हर कदम पर आपका साथ देगा और ये लोग जिस भी कार्य को हाथ लगाएंगे उसमें सफलता हासिल करेंगे। जो लोग विदेश यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उनको इस अवधि में बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार हैं और वह अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा करने के लिए समय अनुकूल है। आप किसी नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं। इन लोगों का झुकाव अध्यात्म के प्रति होगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि देव की राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग फलदायी रहने वाला है। इस योग का निर्माण आपकी कुंडली के चौथे भाव में होगा और इसके परिणामस्वरूप, वृश्चिक राशि वालों की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आप इस अवधि में कोई नई संपत्ति या नया वाहन खरीद सकते हैं। वहीं, जिन लोगों का बिज़नेस खाने-पीने, रियल स्टेट आदि से जुड़ा  है उन्हें मुनाफा होने के आसार है। आपको माता के माध्यम से धन लाभ हो सकता है लेकिन फिर भी इन जातकों को अपनी माता की सेहत का ख्याल रखना होगा। व्यवसाय के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा।         

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.