वास्तु दोष यदि जीवन में घर बना ले तो ऐसे व्यक्तियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब सवाल उठता है वास्तु दोष लगता कैसे है? दरअसल कई बार हम अपने जीवन में अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से हमारे जीवन में वास्तु दोष का साया मंडराने लगता है। अपने इस विशेष आर्टिकल में आज जानेंगे कि दैनिक जीवन में इस्तेमाल करने वाली वो कौन सी ऐसी 5 वस्तुएं हैं जिन्हें हमें कभी भी किसी और से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए अन्यथा वास्तु दोष हमारे जीवन में शुरू हो जाता है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
कभी भी मुफ्त में ना लें ये पांच चीज़ें
- नमक: ज्योतिष के अनुसार नमक का सीधा संबंध शनि से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आपको कभी जरूरत पड़े और आपको पड़ोसियों से या किसी से भी नमक लेना भी पड़ रहा है तो कभी भी उसे मुफ्त में ना लें। हमेशा इसके बदले आप उसी कोई अन्य चीज़ या पैसा अवश्य में दें। मुफ्त में लिए गए नमक से जीवन में नकारात्मकता और दुख आता है और कुपित शनि आपके जीवन को स्वादहीन और नीरस बना देते हैं। साथ ही आपके जीवन में रोग और कर्ज की समस्या भी बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के इन आसान उपायों से आपका घर बनेगा ‘होम स्वीट होम’
- सुई: इसके अलावा सुई भी कभी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए। कहा जाता है यदि मुफ्त में किसी से सुई ली जाए तो इससे जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है और घर के लोगों के बीच प्रेम संबंध खराब होने लगते हैं और बेवजह की कलह क्लेश और परेशानियां होने लगती है। इसके अलावा यदि मुफ्त में सुई ली जाए तो इससे व्यक्ति को तमाम तरह की आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
- रुमाल: यदि आपके कोई रिश्तेदार ही आपको मुफ्त में रूमाल दें तो उसे भी बिल्कुल भी ना ले। हमेशा उसके बदले अपनी कोई भी वस्तु दे दें और तब ही रुमाल स्वीकार करें। कहा जाता है रुमाल यदि मुफ्त में ली जाए तो इससे घर में लोगों के बीच संबंध खराब होने लगते हैं इसलिए हमेशा इस बात को सुनिश्चित करें कि रुमाल का इस्तेमाल खुद के पैसों से खरीदी रुमाल से ही करें। इसके अलावा रुमाल कभी गिफ्ट में भी ना दें।
- लोहा और तेल: इन दोनों की वस्तुओं का संबंध भी शनिदेव से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में यदि आपने किसी से लोहे का दान लिया है तो ऐसी मान्यता है कि आपने शनि का दान ले लिया है। ऐसे में आपके जीवन से शनि का प्रतिकूल प्रभाव खत्म होकर दूसरे व्यक्ति को मिलने लगते हैं। विशेष तौर पर शनिवार के दिन लोहा नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा तेल का दान करने से भी जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने की आशंका बढ़ जाती है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि घर में हमेशा पैसों से खरीद के तेल घर में लायें मुफ्त में किसी से तेल न लें।
यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के अनुसार ये तस्वीरें करेंगी भाग्योदय, आज ही इन्हें अपने घर में करें शामिल
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।