मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव !

वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को लाल ग्रह माना गया है जिसे मुख्य रूप से ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारकतत्व प्राप्त होता है। ऐसे में जिस भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अच्छी स्थिति में होता उस व्यक्ति की इच्छाशक्ति और साहस में वृद्धि होती है। इसके साथ ही मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है और अब इसी लाल ग्रह ने बीते 25 दिसंबर को वृश्चिक राशि में गोचर किया। बता दें कि, जब कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो उसे गोचर की स्थिति कहते हैं इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में पड़ सकता है। आइये जानते हैं आपकी राशि पर मंगल के इस गोचर का प्रभाव किस रूप में पड़ने वाला है।

महाकुंडली में पाएँ संपूर्ण जीवन का भविष्यफल और उपाय

मेष राशि

इस गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से अष्टम भाव में स्थापित हुआ है। जिसके चलते आपको कई प्रकार की परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र पर भी आपके सहकर्मी विशेषतौर पर आपके शत्रु आपके खिलाफ साज़िश करते दिखाई देंगे। इसलिए खुद को पहले से सावधान करते हुए आगे बढ़े अन्यथा परेशानी हो सकती है।

वृषभ राशि

मंगल ग्रह इस गोचर के दौरान आपकी राशि से  सप्तम भाव में विराजित हुए हैं। मंगल का ये गोचर आपको समझदारी से निर्णय लेने के लिए समय-समय पर परेशान करता रहेगा। इस समय जीवनसाथी से मतभेद संभव है। ऐसे में आपको इस समय भी उनके साथ बैठकर हर विवाद को समय रहते सुलझाने की ज़रूरत होगी।

पढ़ें: एक बार नहीं दो बार हुई थी अर्जुन की मृत्यु !

मिथुन राशि

इस गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से षष्ठम भाव में स्थापित हुए हैं। मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का ये गोचर कई रूप से अच्छे फल लेकर आया है। इस समय आपको कार्यस्थल पर भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आपकी ही उन्नति हो सकेगी। साथ ही आपको अपने परिवार का ज़रूरी साथ भी मिलेगा और आप किसी यात्रा पर जाने का भी फैसला ले सकते हैं।

कर्क राशि

मंगल ग्रह के इस गोचर के फलस्वरूप आपकी राशि से मंगल पंचम भाव में स्थित हुए है। इस गोचर का व्यापक प्रभाव आपके ऊपर सकारात्मक पड़ेगा। इस कारण आप समय से पहले किसी भी कार्य को करने में पूरी तरह सफल रहेंगे। ये समय आपको अपना मनोबल मजबूत करने का भी समय देगा। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस समय का आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की ज़रूरत होगी।

सिंह राशि

इस गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से चतुर्थ भाव में विराजित हुए हैं। इस दौरान आपको खुद को सावधान रखने और अपनी सेहत का ध्यान रखकर चलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि संभावना है कि आपको कोई बड़ी हानि हो। ऐसे में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले किसी बड़े या विशेषज्ञ व्यक्ति की मदद लेना न भूले अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।

कन्या राशि

मंगल देव का गोचर वृश्चिक राशि में होने की वजह से ये आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थापित हुए हैं। आपके लिए गोचर की ये अवधी फलदायी साबित होगी। इस दौरान आप अपने विवाहिक जीवन का सुख लेते दिखाई देंगे। आपका साथी भी आपका प्रसन्न मन देख खुश होगा। पारिवारिक जीवन में भाई-बहन के साथ समय बीतने का मन करेगा। इसके लिए आप प्रयास करते भी दिखाई देंगे।

मंगल के अशुभ प्रभावों से हैं पीड़ित? जानें: मंगल ग्रह की शांति के उपाय

तुला राशि

इस गोचर काल में मंगल ग्रह आपकी राशि से  द्वितीय भाव भाव में स्थापित हुए हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में और पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस होगा जिससे आपके स्वभाव में भी बदलाव देखा जाएगा। इस समय आपको चाह कर भी अपने परिवार का सहयोग नहीं मिलेगा, जिससे आप बेहद अकेला महसूस करेंगे। ऐसे में इस समय खुद को संभालते हुए अच्छे समय का इंतजार करते रहें।

वृश्चिक राशि

इस गोचरीय अवधि में मंगल आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में स्थित हुए है। ये समय आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि वाला साबित होगा। इस समय आप जिस भी किसी कार्य को करेंगे उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी। आपकी रचनात्मकता भी इस समय आपके काम आएगी, जिससे कार्य स्थल पर आप पहले से और बेहतर कर सकेंगे। आपने बॉस भी आपसे ख़ासा खुश दिखाई देंगे।

धनु राशि

आपकी राशि से  द्वादश भाव में मंगल ग्रह स्थापित हुए है। ऐसे में इस दौरान आपके बनते कार्य भी अटकते दिखाई देंगे। आप जिस कार्य को पूर्व से पूरा करने का भरपूर प्रयास कर रहे थे इस गोचर के कारण उसमें बाधा उत्पन्न होगी, जिससे आप उदास हो जाएंगे। आपके शत्रु भी आपको परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगे, इसलिए इस समय ज्यादा सचेत रहें।

पढ़ें: पैरों की बनावट बताएगी कितने भाग्यशाली हैं आप !

मकर राशि

मंगल का गोचर का आपकी राशि से एकादश भाव में हुआ है। मंगल के इस गोचर के दौरान आपको धन लाभ होगा। प्रॉपर्टी, ज़मीन या भूमि के क्षेत्र से जुड़े जातकों को अपने-अपने क्षेत्र में भरपूर सफलता मिल सकती है। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा था तो इस समय उसका फैसला आपके हक में आने की पूरी संभावना रहेगी। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय बेहद अच्छा रहेगा।

कुंभ राशि

इस गोचरीय अवधि में मंगल आपकी राशि से दशम भाव में विराजित हुए हैं, जिस कारण आपके आत्मविश्वास में अचानक से वृद्धि देखी गई होगी। इस समय आप हर कार्य को बेहद कुशलता के साथ कर पाने में सफल रहेंगे। हर कदम पर आपका आत्मविश्वास आपको प्रोत्साहित करने का कार्य करेगा, जिससे आप और बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे।

मीन राशि

मंगल ग्रह इस दौरान आपकी राशि से नवम भाव में विराजित हुए है, जिस कारण आपको बेहद सोच-विचार कर चलने की ज़रूरत पड़ेगी। ये गोचर साफ़ तौर से आपकी बुद्धिमता को चुनौती देता रहेगा। जिसके चलते आपको कोई भी निर्णय लेते समय कुछ परेशानी आएगी। आप छोटे-से-छोटा निर्णय लेने में भी खुद को असक्षम महसूस करेंगे, जिसका प्रभाव आपके जीवन में नकारात्मक रूप से पड़ेगा।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.