इंदौर में ‘बैटमैन’ आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर

इंदौर में बैट से नगर निगम के अधिकारियों की कुटाई करने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टर्स में आकाश के समर्थन में यह लिखा गया है- सैल्यूट आकाश जी। हालाँकि पोस्टर में चिपकाने वाले का कहीं नाम नहीं लिखा है। लेकिन ज़ाहिर है ये पोस्टर्स आकाश के फॉलोअर्स ने लगाए होंगे।

अब विशेष अदालत में होगी सुनवाई

फिलहाल आकाश निगम अधिकारियों को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में जेल में हैं और कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। अब मामले की सुनवाई विशेष अदालत में होगी। बता दें भोपाल की विशेष अदालत में ही मध्य प्रदेश के विधायकों और सांसदों से जुड़े मामलों की सुनवाई होती है। ऐसे में अब आकाश विजयवर्गीय के मामले की भी सुनवाई इसी अदालत में होगी।

IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

ग़ौरतलब है कि आकाश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं जो कि इंदौर की एक विधानसभा सीट से विधायक हैं। आकाश को पुलिस ने जर्जर मकान गिराने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ गए शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बल्ले से पीटने के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं (353, 294, 323, 506, 147, 148) के तहत मामला दर्द किया है।