भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं ये दो पौधे, पूजने से दूर होती है शादी व धन संबंधी समस्या

तुलसी और केले के पौधे से दूर होगी विवाह व द्गन की समस्या

भगवान विष्णु सृष्टि के उन त्रिदेवों में शामिल हैं जिन पर इस जगत के संचालन की ज़िम्मेदारी है। भगवान विष्णु इन त्रिदेवों के बीच जगत के पालनकर्ता माने जाते हैं। मान्यता है कि भगवान विष्णु की जिस किसी पर भी कृपा हो जाये उस जातक की जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। 

विवाह व धन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

भगवान श्री हरि विष्णु की अर्धांगिनी स्वयं धन की देवी माता लक्ष्मी हैं। ऐसे में जिन जातकों पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, उस जातक के जीवन में धन का कभी भी अभाव नहीं रहता है। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा से भगवान बृहस्पति भी बेहद प्रसन्न होते हैं। भगवान बृहस्पति की कृपा से जातकों के जीवन में ब्याह संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

चूंकि बृहस्पतिवार का दिन विशेष रूप से भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन दो वृक्षों/पौधों के बारे में बताएँगे जिनकी पूजा बृहस्पतिवार के दिन करने से न सिर्फ भगवान विष्णु की कृपा होती है बल्कि, ऐसे जातकों के जीवन से विवाह और धन संबंधी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं।

केले का वृक्ष

केला सनातन धर्म में बेहद पवित्र वृक्ष माना जाता है। मान्यता है कि केले के फल में कभी भी कीड़े नहीं लगते, इसके इसी गुण की वजह से इसे अमृत फल भी कहा जाता है। यह वृक्ष इतना पवित्र होता है कि इसके जड़, पत्ते, तना व फल इत्यादि समेत लगभग हर अंग का इस्तेमाल मांगलिक कार्यों में होता है। 

केले का वृक्ष भगवान विष्णु को भी बहुत प्रिय है। यही वजह है कि भगवान सत्यनारायण जी की पूजा के दौरान केले के पत्ते का इस्तेमाल होता है और केले के फल से ही प्रसाद निर्मित किया जाता है। केले का वृक्ष भगवान बृहस्पति को भी अति प्रिय है। 

ऐसे में बृहस्पतिवार के दिन आप स्नान कर स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें और केले के जड़ में एक शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें। साथ ही इसके जड़ में जल चढ़ाएँ। इससे आपके जीवन में विवाह संबंधी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। साथ ही जो जातक विवाहित हैं वो अगर इस कार्य को करते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय रहता है। 

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना गया है। न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी तुलसी का पौधा बेहद उपयोगी और अच्छे गुणों वाला माना जाता है। भगवान विष्णु को तुलसी का बेहद प्रिय है। मान्यता है कि तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का ही एक रूप है। इस वजह से जिस घर में तुलसी का पौधा मौजूद होता है और उसकी नियमित पूजा होती है, उस घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होता।

ये भी पढ़ें: तुलसी के पत्ते को चबाना है वर्जित, जानें इसकी वैज्ञानिक और धार्मिक वजह

यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है या फिर ऐसा संभव नहीं है कि आप रोज तुलसी की पूजा करें तो कम से कम बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के जड़ में शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाएं और जल अर्पित करें। इससे आपके घर में धन की किल्लत नहीं रहेगी। ध्यान रखें कि बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के पत्ते आपको नहीं तोड़ने चाहिए, इससे भगवान विष्णु नाराज होते हैं। साथ ही तुलसी के पत्तों को कभी भी चबाना नहीं चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभ चिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!