कहीं आपके घर में भी तो नहीं मौजूद हनुमान जी की ऐसी तस्वीर? हो जाइये सावधान

हिंदू धर्म में अनेकों देवी-देवताओं का जिक्र किया गया है। इनमें से एक है बजरंगबली। बजरंगबली के बारे में कहा जाता है कि, इन्हें चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है। ऐसे में भगवान हनुमान आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं। शायद यही वजह है कि, अपने भक्तों की गुहार सुनकर बजरंगबली पल भर में ही उनके जीवन में मौजूद हर समस्या का निवारण कर देते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि हम सबके घरों में और घरों के मंदिरों में बजरंगबली की मूर्ति और प्रतिमा (तस्वीर) आदि अवश्य मौजूद होगी। 

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वास्तु के अनुसार बजरंगबली की कुछ ऐसी तस्वीरें बताई गई है जिन्हें भूल से भी घर में नहीं रखना चाहिए?

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

वास्तु विशेष इस आर्टिकल में जानते हैं कि भगवान हनुमान की वो कौन सी तस्वीरें हैं जिन्हें घर में भूल से भी नहीं रखना चाहिए। ऐसे में यदि आपके घर में भी बजरंगबली की ऐसी प्रतिमा, तस्वीर या मूर्ति मौजूद हो तो उसे शीघ्र ही घर से दूर कर लें।

  • भगवान हनुमान की पंचमुखी तस्वीर: घर में किसी भी देवी देवता की तस्वीर हम अपनी आस्था के साथ रखते हैं। हालांकि कई बार हमें वास्तु का ज्ञान ना होने की वजह से कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से हमारे जीवन में वास्तु दोष होने लगता है। हम आपकी आस्था और भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि, कभी भी घर में बजरंगबली की पंचमुखी तस्वीर या मूर्ति नहीं रखी जानी चाहिए। कहा जाता है यदि पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर घर में मौजूद हो तो इससे घर में बेवजह कलह क्लेश होने लगता है और साथ ही व्यक्ति को आर्थिक नुकसान भी होने लगता है।
  • अपना सीना चीरती हुई हनुमान जी की मूर्ति: हनुमान जी की एक तस्वीर है जिसमें वह अपना सीना चीरते हुए नजर आ रहे हैं। सीना खुलता है तो अंदर प्रभु श्री राम और माता सीता मौजूद होते हैं। इस तस्वीर का तात्पर्य यही है कि बजरंगबली के जीवन में प्रभु श्री राम का महत्व सबसे ऊपर था। हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार से घर में कभी भी बजरंगबली की यह तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। कहा जाता है घर में बजरंगबली की यह तस्वीर होने से घर में अशांति होने लगती है।
  • संजीवनी पर्वत ले जाते हुए प्रभु हनुमान: हनुमान जी की एक और ऐतिहासिक तस्वीर है जिसमें वह संजीवनी बूटी के लिए पहाड़ अपने हाथों पर लेकर जा रहे हैं। कहा जाता है घर में हनुमान भगवान की यह मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से मन विचलित होने लगता है और व्यक्ति का ध्यान कभी एकाग्र नहीं हो पाता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में भी ऐसी तस्वीर प्रतिमा या मूर्ति मौजूद हो तो उसे शीघ्र ही कहीं और रख दें।
  • क्रोधित हनुमान जी की तस्वीर: आजकल तो मानो चलन सा चल गया है गाड़ियों के शीशे पर प्रभु हनुमान की क्रोधित तस्वीर लगाने का। गाड़ियों में तो चलिए एक बार को ठीक भी है लेकिन घर में कभी भी किसी भी देवता की क्रोधित तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसे में हनुमान भगवान की गुस्से में तमतमाई हुई यह तस्वीर, मूर्ति या पेंटिंग यदि आपके घर में भी मौजूद हो तो इसे कहीं और रख दें। ऐसा करने से घर में लड़ाईयां या कलेश होने की आशंका बढ़ जाती है।
  • लंका जलाते हुए बजरंगबली की तस्वीर: हनुमान भगवान की एक और ऐतिहासिक तस्वीर है जिसमें वह लंका दहन करते हुए नजर आ रहे हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि कभी भी घर में इस तस्वीर को भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में लड़ाई झगड़े अधिक होने लगते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में भी लंका दहन की यह तस्वीर मौजूद हो तो इसे शीघ्र ही निकाल दें।

क्या यदि आप अब इस बात से परेशान है कि, हनुमान भगवान की यह तस्वीरें जो अब तक आपके घर में थी और वास्तु शास्त्र के अनुसार उन्हें आपको घर से बाहर निकालना है ऐसे में आप उन्हें कहां रखें? तो बता दें कि, आप उन्हें स-सम्मान किसी पेड़ के नीचे रख के आ सकते हैं या किसी मंदिर में रख के आ सकते हैं। इसके बारे में आप चाहे तो अधिक जानकारी किसी ब्राह्मण या विद्वान पंडित से हासिल करके उसके बाद उचित कदम उठा सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.