करियर और पेशेवर जीवन के लिए आशा की एक किरण

कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में आकर बहुत से लोगों ने अपनी नौकरियाँ अपनी रोजीरोटी का ज़रिया गंवाया है। ऐसे में जब हम नए साल की तरफ बढ़ रहे हैं तो लोगों के दिलों में  आशा की नई किरण जाग रही है। लोगों को आने वाले इस नए साल से उम्मीद है कि, इस वर्ष उन्हें हर वो चीज़ प्राप्त होगी जिसे वर्ष 2020 में उन्होंने गँवा दिया था।फिर वो चाहे नौकरी हो, व्यवसाय में स्थिरता या उसका वापिस पटरी पर आना हो या करियर और पेशे से संबंधित कोई भी अन्य बात हो। इस साल के अंत तक धीरे-धीरे जब चीज़ें पटरी पर आनी शुरू हुई तो एक अन्य समस्या जो प्रमुख रूप से नज़र आई वो यह कि, लोगों को  अपनी काबिलियत और अपनी मनमाफिक नौकरी/पेशा ढूंढने में सफलता नहीं प्राप्त हो रही है। या जिन्होंने नौकरियाँ ढूंढी भी उन्हें अपनी नौकरी में संतुष्टि नहीं मिल पा रही है। 

अब सोचने बैठिये कि, इसकी वजह क्या है तो जवाब मिलता है कि, जब हम अपने लिए उपयुक्त करियर या जॉब या पेशे में नहीं होते हैं तब हमें जीवन में असंतुष्टि की भावना महसूस होती है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि, इसका हल क्या है? हल है एस्ट्रोसेज की कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट जो आपकी इन सभी परेशानियों का सटीक और विस्तृत समाधान लेकर आई है। आइये विस्तार से जानते हैं कैसे!

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

कोरोना वायरस और जॉब लॉस  

कोरोना की वजह से हमारे जीवन पर जो भी प्रभाव और उठा-पटक मचा उससे उभर कर लोग अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन सामान्य जीवन की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं ऐसे में नये साल के जोश ने लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम किया है। इस समय लोग नौकरी के साथ-साथ उसमें संतुष्टि की भावना को भी प्राथमिकता देते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में आपके जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिए हम आपके लिए एक ख़ास रिपोर्ट कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट लेकर आये हैं, जो इस मुश्किल की घड़ी में आपका काम बेहद ही आसान कर सकती है। इस ख़ास रिपोर्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सा करियर विकल्प अच्छा और सही साबित होगा और कौन सा पेशा आपके करियर को बुलंदियों तक पहुंचा सकता हैं। स्वाभाविक है, सही करियर और पेशे की जानकारी प्राप्त कर के आप अपनी नौकरी में संतुष्टि की भावना भी अवश्य ही प्राप्त कर लेंगे। इस ख़ास रिपोर्ट की मदद से आप अपनी जन्म-कुंडली पर आधारित उपयुक्त पेशे की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

वैसे जब हम कोरोना की बात करते हैं तो अक्सर बुरी बातें ही जहन में आती हैं, लेकिन असल में कोरोना के दौरान एक बात ऐसी भी हुई जिसे कुछ मायनों में अच्छा कहा जाता है। दरअसल जब लोगों की नौकरियाँ जाने लगी तब कई सारे लोगों ने अपने किसी शौक को अपने पेशे में तब्दील करने का कदम भी उठाया है। आर्थिक संकट की इस घड़ी में ये कदम बहुतों की ज़िंदगी में मदद का काम किया है। हालाँकि अब जब चीज़ें पुनः सही होने की ओर अग्रसर हो रही हैं तो लोग अपने शौक को फिर से शौक ही मान कर नौकरी की तलाश में जुट रहे हैं। कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट की मदद से आप ये जान सकते हैं कि, क्या आपका शौक ही आपके लिए सबसे उपयुक्त करियर है? 

कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट : आपकी करियर से जुड़ी हर समस्या का समाधान 

ऐसी मुश्किल की घड़ी में एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है आपके सभी सवालों का जवाब। हमारी यह ख़ास कॉग्निएस्ट्रो की प्रोफेशनल रिपोर्ट दुनिया के पेशेवर लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी है। इस रिपोर्ट को बनाने के पीछे का मकसद पेशेवर लोगों के व्यक्तित्व में एक अंतर्दृष्टि देने का था, जिससे उन्हें अपने करियर के चरम पर पहुंचने में मदद मिल सके। इसका साफ़ और सीधा मतलब यह हुआ कि कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट एक व्यक्ति को उनके कुंडली या जन्म चार्ट की सहायता से उनके व्यक्तित्व की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।

उनके RIASEC व्यक्तित्व प्रकार के आधार पर, फिर यह रिपोर्ट उनके लिए संभव व्यावसायिक क्षेत्रों और रोज़गार के अवसरों की एक ऐसी रूपरेखा तैयार करती है जो उनके लिए सबसे उपयुक्त साबित हो सकते हैं। हो सकता है कि कोई व्यक्ति हो जो काम तो एकाउंट्स के क्षेत्र में कर रहा हो लेकिन उसका असली हुनर कला के क्षेत्र में हो। ऐसे में हमारी यह ख़ास रिपोर्ट इस तरह की बारीकियों को समझती है और आपके लिए सबसे अच्छा क्या है इस बात की जानकारी आपको देती है। ऐसे में हो सकता है कि इस एकाउंटेंट को यह रिपोर्ट इस बात की जानकारी दे कि उसके लिए सबसे अच्छा क्षेत्र मनोरंजन है और उनके लिए संभावित कैरियर विकल्पों में चित्रकार या डिज़ाइनर बनना शामिल हैं।

केवल 699₹ में खरीदें कॉग्निएस्ट्रो और पाएं करियर से जुड़े समाधान और सर्वश्रेष्ठ परामर्श

कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट से मिलने वाले अवसरों के बारे में बहुत से लोगों को शायद ही पता हो। ऐसे में अगर आप भी इस मुश्किल के समय में अपने करियर को नयी दिशा देना चाहते हैं तो आपके लिए यह रिपोर्ट कारगर साबित हो सकती है। इस रिपोर्ट की मदद से आप अपनी मौजूदा नौकरी, जिससे आप शायद उतने खुश नहीं हैं, उससे छुटकारा पाकर एक ऐसा करियर तलाश सकते हैं जहाँ आपका मन लगे और आपको ख़ुशी मिले। हम में से बहुत से लोग अपनी दिनचर्या में इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं लेकिन अगर जो नौकरी कर रहे हैं उसमें हम खुश नही हैं तो चाह कर भी वहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। जाहिर है, जब इंसान की किसी काम में दिलचस्पी नहीं होगी तो उसके सभी कार्य आधे-अधूरे मन से ही पूरे होते हैं। लेकिन ऐसे में हम करें तो क्या करें? क्यों ना ऐसी स्थिति में हम अपने करियर को नयी दिशा दें? अब आपको लग रहा होगा कि ये तो बेहद ही पेचीदा काम है, तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है।  आपको बस एक आर्डर प्लेस करना है, फिर अपनी कुंडली का विवरण भरना है और बस आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स या विकल्प क्या है।

एक बार जब आप जान जाते हैं कि कौन सा व्यवसाय या कौन सा क्षेत्र आपके व्यक्तित्व के लिए बेहतर है, तो आप उस क्षेत्र में अपने लिए बेहतर नौकरी का विकल्प ढूंढ सकते हैं। विश्वास कीजिये जब आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आपकी ख़ुशी हो तब आप वहां अपना उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देने में भी कामयाब रहते हैं। नतीजतन, इस मंदी के दौर में भी नौकरी पाने की आपकी संभावना अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपके बॉस या आपके उच्च अधिकारियों को जब पता चलता है कि आप अपने काम से कितना लगाव करते हैं तब वो भी मानेंगे कि आप दिए गए काम को पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ पूरा करने में सक्षम हैं। लेकिन इन सब में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि आप अपनी नौकरी से आत्म संतुष्ट रहेंगे जिससे आपके जीवन में शांति आएगी। यकीन ना हो तो अभी आर्डर कर के देखें।

 कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट के बारे में क्या है लोगों की राय?

इस रिपोर्ट की शुरुआत से पहले कॉग्निएस्ट्रो ने पहले इससे जुड़े क्षेत्र में उचित अनुसंधान और प्रयोग किये हैं। हमने इस दौरान समाज के कई सदस्यों से संपर्क किया, कुछ ऐसे जो अपनी नौकरी से बेहद खुश और संतुष्ट थे तो कुछ ऐसों से भी जो अपनी नौकरी या नौकरी में मिले पद से खुश नहीं थे। हमने उनमें से प्रत्येक को कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट लेने की सलाह दी और फिर उसमें मिले परिणामों के अनुसार काम करने के बारे में सोचने को कहा। जो लोग अपनी मौजूदा नौकरी में  वास्तव में खुश थे, उन्हें इस रिपोर्ट में अपने वर्तमान व्यवसाय से मेल खाते कैरियर विकल्प प्राप्त हुए। लेकिन जो लोग अपनी नौकरी से असंतुष्ट थे उन्होंने जल्द ही महसूस किया कि उनके जीवन में क्या कमी थी? कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट के बारे में उनमें से कुछ का क्या कहना है, जानिए यहाँ:

“मैं पिछले तीन साल से पदोन्नति का इंतज़ार कर रहा था। लेकिन हर बार प्रोमोशन के समय मेरे सीनियर्स मेरे काम में कोई ना कोई कमी निकाल दिया करते थे। उन्हें लगता था कि मेरा काम प्रोमोशन के लायक नहीं है। कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट से मैंने जाना कि असल में दिक्कत कहाँ आ रही है। मैं एक कलात्मक इंसान हूँ जिसे गेमिंग के क्षेत्र में होना चाहिए था लेकिन मैं गलती से सॉफ्टवेयर डेवलपिंग की फ़ील्ड में अटका हुआ था। मैं चाह कर भी इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। हालाँकि शिफ्ट मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रही क्योंकि मैं हमेशा से ही ऐसा कुछ करना चाहता था। कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट ने मेरे जीवन को वो उड़ान या वो पहचान दी जो मेरे लिए बेहद ज़रूरी थी।” —–अनिमेष झा 

“मैं काफी पारंपरिक इंसान  हूँ और मुझे संगठित तरीके से काम करने में बेहद मज़ा आता है। लेकिन मैं दुर्भाग्य से एक ऐसी नौकरी में फंस गयी थी जहाँ काम करने का कोई ख़ास नियम नहीं था, जहाँ घूमना-फिरना बहुत था जो कि मेरे लिए बेहद ही मुश्किल साबित होने लग गया था। मुझे इस काम की वजह से लगभग रोज़ ही माइग्रेन की समस्या होने लग गयी थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर जब मेरे बाकी साथियों को काम अच्छा लग रहा है तो मेरे साथ क्या दिक्कत आ रही है?  कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट द्वारा मुझे मेरे सवाल का साफ़ और स्पष्ट जवाब मिल गया। शुक्र है कि अब मेरे पास एक डेस्क जॉब है जिससे मैं बेहद ही खुश और संतुष्ट हूँ। मेरी समस्या का समाधान ढूंढने में मदद करने के लिए कॉग्निएस्ट्रो का बहुत-बहुत धन्यवाद।”—पद्मा शर्मा

“ग्रेजुएशन के बाद भी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे लिए कौन सा क्षेत्र या कौन सी फ़ील्ड उपयुक्त है। अंतिम प्रयास के रूप में मेरे माता-पिता मेरे लिए कॉग्निएस्ट्रो की प्रोफेशनल रिपोर्ट लेकर आये जो अविश्वसनीय रूप से मेरे करियर के लिहाज़ से मेरे लिए मददगार साबित हुई। मुझे दुनिया की सैर करना बेहद पसंद था और मुझे अपनी नौकरी के माध्यम से इस सपने को जीने का मौका मिल गया। आज मैं एक ट्रेवल राइटर हूँ। इस रिपोर्ट में ये मेरे लिए शीर्ष सुझावों में से एक था। कोग्निएस्ट्रो आपका बहुत बहुत धन्यवाद। ” — मोहित सांगवान

आप अब किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? अभी पाएं अपनी व्यक्तिगत कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट और  वैश्विक अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करते हुए अपने जीवन को भी बेहतर बनाएँ।

हम यहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉग्निएस्ट्रो प्रोफेशनल रिपोर्ट की मदद से आप ये भी जान सकते हैं कि क्या आपका शौक ही आपके लिए सही करियर विकल्प साबित हो सकता है? सिर्फ इतना ही नहीं कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी सही करियर ऑप्शन की सही और सटीक जानकारी प्रदान करती है।

नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।