अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक ये सप्ताह घूमने-फिरने, सामाजिक जीवन का दायरा बढ़ाने और परिवार के साथ बिताएंगे। इस दौरान आपका मूड अच्छा रहेगा इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि गुस्से और आक्रामकता को अपना मूड ख़राब न करने दें।

प्रेम संबंध- प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, इस मूलांक के शादीशुदा लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान आप ज्यादातर समय घरेलू कामों में पार्टनर की मदद करते और उनके साथ भविष्य की योजना बनाते हुए दिखाई देंगे। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा।

शिक्षा- एकाग्रता में कमी के कारण छात्रों को अपनी पढ़ाई में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, यहाँ तक कि आप परीक्षा की तैयारियां भी सही ढंग से करने में असफल हो सकते हैं। परिवार में होने वाले समारोह और मेलजोल की वजह से आपका ध्यान पढ़ाई से भटकने की आशंका है। 

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। कार्यस्थल पर वरिष्ठों द्वारा आपके काम को सराहा जाएगा। साथ ही, वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। इस सप्ताह आप सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे जिसके परिणामस्वरूप आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर ये सप्ताह आपके लिए आरामदायक साबित होगा।  

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। इस बात की प्रबल संभावना है गलत खानपान के कारण आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने और नियमित रूप से बीपी और शुगर के स्तर पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी जाती है।  

उपाय- प्रतिदिन भगवान कृष्ण की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के 5 फूल अर्पित करें।  

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक इस पूरे सप्ताह ख़ुश दिखाई देंगे और आसपास के लोगों में भी खुशियां बांटेंगे। इस दौरान इन जातकों के मन में अपने लिए कुछ नया करने का विचार आएगा। ऐसे में, मूलांक 2 की महिलाएं जो गर्भधारण करना चाहती हैं, तो इस हफ्ते ये शुभ समाचार आपको मिलने की प्रबल संभावना है। 

प्रेम जीवन- प्रेम जीवन की बात करें तो, ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य की वजह से घर-परिवार में ख़ुशहाल माहौल बना रहेगा जो आपके और पार्टनर की खुशियों का कारण बनेगा। इस दौरान आपको साथी संग क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल सकता है। 

शिक्षा- ये सप्ताह छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आप एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। हालांकि, आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा भावनात्मक उतार-चढ़ाव के कारण आपके हाथ से कोई शानदार मौका निकल सकता है।

पेशेवर जीवन- मूलांक 2 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, होम साइंस, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट,, होम्योपैथी मेडिसिन, नर्सिंग, डायटीशियन और नुट्रिशन या अन्य पेशे से जुड़े लोगों के लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। इस सप्ताह आपकी मेहनत और समर्पण को देखकर दुनिया आपसे प्रभावित होगी।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ऊर्जा के उच्च स्तर की वजह से उत्तम रहेगा। इसके परिणामस्वरूप आप स्वस्थ और फिट महसूस करेंगे।   

उपाय- मोती की माला धारण करें, यदि संभव न हो तो सफेद रुमाल अपने पास रखें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों का ये सप्ताह मूड स्विंग की वजह से घबराहट और अनिश्चितता से भरा रह सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सुकून और शांति पाने के लिए अध्यात्म और मेडिटेशन की मदद लें। 

प्रेम जीवन- इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों को मूड स्विंग के कारण साथी के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पार्टनर के साथ बातचीत करते समय सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि किसी भी तरह की गलतफहमी रिश्तों में तनाव का कारण बन सकती है। इस दौरान आप ज़्यादा इमोशनल हो सकते हैं। ऐसे में आपके लिए अपने पार्टनर की सहायता लेना बेहतर साबित होगा। इसके लिए जीवनसाथी से बात करें, उनके सामने अपने विचार रखें ताकि आप दोनों का रिश्ता किसी भी तरह की गलतफहमी से बचते हुए मज़बूत हो सके।

शिक्षा- मूलांक 3 वाले छात्रों के लिए ये सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहने की आशंका है। कई वजहों के चलते आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है जिसके परिणामस्वरूप आप पढ़ाई को लेकर तनाव और दबाव का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही, संभावना है कि इस अवधि में आपको टीचर्स का भी सहयोग न मिले। 

पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, जो जातक सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं, वे अपनी योग्यता साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन करेंगे। मेहनत और प्रयासों के दम पर आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी, साथ ही कार्यस्थल पर आप सहकर्मियों के बीच अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए ये समय सामान्य रहेगा। आपके रुके हुए प्रोजेक्ट अब दोबारा शुरू होंगे जिससे आपको सुकून मिलेगा।   

स्वास्थ्य – इस सप्ताह आपके भावनाओं के सागर में डूबे रहने की आशंका है जिसके चलते आपके भीतर ऊर्जा के स्तर में गिरावट देखी जा सकती है। ऐसे में, आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से गाड़ी चलते समय। 

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और सोमवार के दिन उन्हें दूध चढ़ाएं। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 4 वालों को मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। भावनाओं में एकदम से बदलाव होने के कारण आप कभी ज्यादा इमोशनल हो सकते है, तो कभी चीज़ों को लेकर ओवररिएक्ट कर सकते हैं। ऐसे में, अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की सलाह आपको दी जाती है। 

प्रेम संबंध- इस मूलांक के जो लोग किसी को पसंद करते हैं उनके पास अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने का और नए रिलेशनशिप में आने का सुनहरा अवसर होगा। जो जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके और साथी के बीच मधुर संबंध बने रहेंगे और आप पार्टनर पर प्रेम की बरसात करते नज़र आएंगे।   

शिक्षा- मूलांक 4 के छात्रों के लिए ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि इस समय परीक्षा की तैयारियां उस तरह से नहीं कर पाएंगे जिस तरह से आप करना चाहते थे। साथ ही, आप असाइनमेंट को समय पर जमा करने को लेकर भी तनावग्रस्त हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन- मूलांक 4 के जातकों के पेशेवर जीवन के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इस समय आप लंबे समय से अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप कार्यस्थल पर आपके बेहतरीन काम के लिए सराहना की जाएगी, साथ ही वेतन वृद्धि के भी योग बनेगे।  जो लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं उनको इस समय नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, कभी कही किये गये निवेश से आपको लाभ होने के आसार है जो आपको ख़ुशी देगा।     

स्वास्थ्य- इस मूलांक के जातकों को ज्यादा पार्टियों में शामिल होने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि मदिरा का ज्यादा सेवन आपकी सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। इस अवधि के दौरान मूलांक 4 की स्त्रियों को हार्मोन्स असंतुलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय- प्रतिदिन नारियल तेल से पैरों की मसाज करें। 

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा। इस हफ्ते करीबियों के सामने आप अपनी भावनाओं का इज़हार करने में सक्षम होंगे जिससे आपका रिश्ता उनके साथ मज़बूत बनेगा। हालांकि, घर-परिवार में किसी शुभ कार्य के आयोजन से वातावरण खुशहाल बना रहेगा।

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आप साथी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ाव का अनुभव करेंगे। साथ ही, रोमांटिक जीवन का आनंद लेने में सक्षम होंगे। अगर आप पार्टनर के साथ विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो ये समय ऐसा करने के लिए सही है। 

शिक्षा- मूलांक 5 के छात्र पढ़ाई में सुधार करने के मकसद से इस सप्ताह का पूरा फायदा उठाएंगे, विशेष रूप से जो छात्र मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी भाषा आदि की पढ़ाई कर रहे हैं।   

पेशेवर जीवन- इस मूलांक के जो छात्र प्रिंट मीडिया, टीचर (छोटे बच्चों और दिव्यांग बच्चों के) या बैंक में कार्यरत है उनके लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। इस सप्ताह कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपकी मेहनत और लगन को सराहा जाएगा और आप प्रशंसा का पात्र बनेंगे।   

स्वास्थ्य- स्वास्थ्यके लिहाज़ से, ये सप्ताह मूलांक 5 के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा का उच्च स्तर आपको स्वस्थ बनाए रखेगा। 

उपाय- घर में सफ़ेद फूल का पौधा लगाएं और उनकी देखभाल करें।  

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह इमोशनल रहेंगे जिसके चलते उन लोगों के साथ आपके रिश्ते मज़बूत होंगे जो आपके दिल के बेहद करीब है। रिश्तों में मधुरता की वजह से आपके भीतर सुरक्षा की भावना जन्म लेगी। साथ ही, आप घर के सौंदर्यीकरण में धन खर्च कर सकते हैं।

प्रेम संबंध- इस मूलांक के जो लोग पहले से रिलेशनशिप में हैं उनके लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। इस दौरान आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे और खूबसूरत यादों का निर्माण करेंगे। साथ ही, हर कदम पर आपको साथी का सहयोग मिलेगा।    

शिक्षा- मूलांक 6 के जातकों को परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी, अन्यथा परीक्षा के दबाव के कारण पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है। इस सप्ताह के दौरान कई सब्जेक्ट्स को समझने में आपको समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे में, माता और टीचर पढ़ाई में आपकी मदद करेंगे। 

पेशेवर जीवन- मूलांक 6 के जो जातक लक्ज़री आइटम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स या सर्विस आदि से जुड़ा व्यापार करते हैं, या फिर महिलाओं के सामान से संबंध रखते हैं, तो इस हफ्ते के दौरान आपको अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। जो जातक सेवा कार्यों या किसी एनजीऔ से जुड़े हैं तो इस हफ्ते आप सबका ध्यान अपनी तरफ पाएंगे।  

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज़ से, ये अवधि आपके लिए सामान्य रहेगी क्योंकि इस दौरान आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव की वजह से आपको ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने इमोशंस पर नियंत्रण रखें। 

उपाय- नकारात्मकता को दूर करने के लिए प्रतिदिन शाम के समय घर में कपूर जलाएं।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह भावनात्मक रूप से अशांत महसूस कर सकते हैं। इस समय दिमाग में चलने वाले विचारों में अस्पष्टता होने की वजह आपके लिए भावनाओं को ज़ाहिर करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन करें।

प्रेम संबंध- आशंका है कि ये सप्ताह आपके लिए उदासीन रहने वाला है। आप थोड़े इमोशनल हो सकते हैं इसलिए आपको पार्टनर की सहायता लेने की सलाह दी जाती है। पार्टनर के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने के लिए उनसे बेझिझक बात करें जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। 

शिक्षा- यह सप्ताह मूलांक 7 के छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल रहने की आशंका है। इस दौरान आपको ध्यान लगाकर पढ़ाई करने के लिए काफ़ी प्रयास करने पड़ सकते हैं क्योंकि भावनात्मक उतार-चढ़ाव के कारण आपका ध्यान लक्ष्यों से भटक सकता है।

पेशेवर जीवन- ये सप्ताह मूलांक 7 के जातकों के पेशेवर जीवन के लिए फलदायी रहेगा। जिन लोगों का अपना व्यापार है, वे अपने व्यापार को बढ़ाने के मकसद से किसी यात्रा की योजना बना सकते हैं। ये समय व्यवसाय का प्रसार करने के लिए नई-नई मार्केटिंग योजनाएं बनाने के लिए एकदम उपयुक्त है लेकिन इस सभी आइडियाज को लागू करने के लिए आपक थोड़ा इंतज़ार करना होगा, चूंकि ये सप्ताह सिर्फ रिसर्च करने के लिए अनुकूल है।    

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए थोड़ा मुश्किल रहने की आशंका है। इस हफ्ते आपको जुखाम, खांसी या फ्लू आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सेहत का ध्यान रखते हुए जरुरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है। 

उपाय- प्रतिदिन चंद्रमा की रोशनी में कम से कम 10 मिनट मेडिटेशन करें।      

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह भविष्य के बारे में सोच-सोचकर बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं जिसका सीधा असर आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा सोचने से बचें और अपनी उपलब्धियों एवं लक्ष्यों को हासिल करने के लिए खुद को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करें।      

प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप उस व्यक्ति के आगे अपने मन की बात रख सकते हैं जिसे आप प्रपोज करना चाहते हैं। जो लोग पहले से रिलेशनशिप में हैं वे अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम का आनंद लेंगे।  

शिक्षा- इस मूलांक के जातकों का मन कुछ बाहरी कारणों की वजह से शिक्षा में नहीं लगेगा। इस दौरान एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने के लिए आपको कड़ी मशक्क्त करनी पड़ सकती है।    

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह कार्यस्थल पर अच्छे माहौल का आनंद लेते दिखाई देंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी आपका सहयोग करेंगे। जो लोग प्रोफेशनल सर्विसेज से जुड़े हैं उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप नए ग्राहक बनाने और नई डील करने में सक्षम होंगे।  

स्वास्थ्य- मूलांक 8 के जातकों को किसी प्रकार की एलर्जी या कोई कीड़ा काटने की वजह से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें। इस मूलांक की महिला जातकों को मेनोपॉज या हार्मोन से जुड़ी शिकायत हो सकती है।    

उपाय- माता के चरण स्पर्श करें और घर से बाहर निकलने से पहले उनका आशीर्वाद लें।   

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए ये सप्ताह मध्यम रहने वाला है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि स्वभाव में स्थिरता बनाए रखें क्योंकि इस समय आपके अत्यधिक भावुक होने की आशंका है जिसके चलते छोटी-छोटी बातें आपको दिल को ठेस पहुंचा सकती है। ऐसे में, ये परिस्थितियां पेशेवर और पर्सनल जीवन में समस्याओं का कारण बनेगी।       

प्रेम संबंध- जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनके लिए ये सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। छोटी-छोटी बातों को लेकर आप दोनों के बीच बहस और मतभेद हो सकते हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि रिश्ते में खुशियां और प्रेम बनाए रखने के लिए पार्टनर को समझने का प्रयास करें।  

शिक्षा- शिक्षा की बात करें तो, जो छात्र आर्ट्स, हयूमैनिटिज़, कोई भाषा, कविता आदि क्षेत्रों से जुड़ें हैं उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। यह समय दुनिया के सामने अपनी योग्यता साबित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है।    

पेशेवर जीवन – पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपके मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को समाधान होगा और आप सभी प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, इस हफ्ते उनके हाथ में नौकरी के अच्छे अवसर होंगे और प्रॉपर्टी बिज़नेस से जुड़ें लोगों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। 

स्वास्थ्य- ये सप्ताह सेहत के नज़रिये से अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य परेशनी से नहीं गुज़रना होगा। लेकिन आप ज्यादा ही इमोशनल हो सकते हैं जिसकी वजह से आपको ऊर्जा की कमी महसूस होने की आशंका है। 

उपाय- छोटी कन्याओं को सफ़ेद मिठाई दें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.