ब्रेकिंग : LOC पर बम धमाके में मारे गए 5 पाक सैनिक

अभी-अभी पाकिस्तान के इस्लामाबाद से आई एक खबर ने फिर से भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच गंभीर हालात खड़े हो गए हैं। दरअसल, गुरूवार की दोपहर दोनों मुल्कों के बीच की LOC यानी नियंत्रण रेखा के पास छंब सेक्टर में एक घातक बम धमाका हुआ है जिसमें अभी तक 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, इसी बम धमाके में पाकिस्तान के कई सैनिकों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि खुद पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी द्वारा की गई है।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाए धमाके के गंभीर आरोप

धमाके की जानकारी देते हुए पाकिस्तानी एजेंसी ने इस घटना का जिम्मेदार सीधे तौर पर भारतीय सेना को ठहराते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद दोनों मुल्कों के बीच फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बता दें कि धमाके की घटना को लेकर पाकिस्तानी सेना ने बड़ा आरोप लगाया है कि भारतीय सेना लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान सरकार द्वारा इस धमाके में मारे गए सभी सैनिकों के नाम के साथ-साथ भारत पर यह आरोप भी लगाया है कि इस घटना का कारण द्विपक्षीय युद्ध विराम के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी भी है।

पुलवामा हमले के बाद से ही है दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति

पाकिस्तानी एजेंसी ने ये भी दावा किया है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद से ही भारतीय सैनिकों द्वारा लगातार LOC पर सीज़ फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। याद दिला दें कि पिछले साल 14 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में हुए एक आत्मघाती हमले में भारतीय सेना के करीब 40 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में अब ये धमाका दोनों देशों के संबंधों में और कड़वाहट घोलने का काम कर सकता है।

पाक ने किया भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक का जिक्र

बता दें कि पाकिस्तान ने इस धमाके की को काफी गंभीर बताते हुए दोनों देशों के बीच आई तल्खी का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा में हुए भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई बार शांति कायम करने की अपील की, लेकिन फिर भी भारत द्वारा इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तानी एजेंसी ने तथा-कथित भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक का भी जिक्र करते हुए भारत को इस हमले का जिम्मेदार माना है। अब देखना ये होगा कि भारत इन आरोपों पर अपनी क्या राय देता है।