10 February 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 10 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 10 है। मूलांक 10 के स्वामी ग्रह सूर्य होते हैं जो कि ग्रहों के राजा माने गए हैं। यही कारण है कि मूलांक 10 वाले लोग अर्थात 10 तारीख को जन्मे लोगों में नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ राजसिक गुणों की प्रधानता होती है। आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – मंगलवार, रविवार, सोमवार  
  • शुभ अंक – 1, 3, 9, 2
  • शुभ रंग – पीला, सुनहरा, नारंगी, लाल 

विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें जन्मदिन के अनुसार भविष्य

आपका व्यक्तित्व 

10 फरवरी को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार (horoscope by date of birth), सच्चाई, ईमानदारी तथा वफादारी जैसे सभी प्रमुख गुण समाहित होते हैं। आपके अंदर एक राजा के समान सभी अच्छे गुण हो सकते हैं और आपके अंदर नेतृत्व करने की कुशल क्षमता भी होती हैं। आप एक अच्छे राजनीतिज्ञ हो सकते हैं और शासन तथा प्रशासन में अच्छी पकड़ रखने वाले व्यक्ति होंगे।

समाज के रसूखदार लोगों से आपकी मित्रता हो सकती है लेकिन राजा के गुणों में एक बात यह भी होती है कि उन्हें कुछ कठिन निर्णय भी लेने पड़ते हैं। यही वजह है कि आप बाहर से देखने पर कई बार कठोर भी प्रतीत होते हैं लेकिन अंदर से कोमल हृदय के स्वामी होते हैं। आप न्याय प्रिय होते हैं और इसलिए न्याय का साथ देना पसंद करते हैं। आपको सबसे ज्यादा पसंद अपना मान सम्मान होता है और यही आप का गर्व होता है। इस को बचाए रखने के लिए आप कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आपके अंदर मित्रता निभाने के भी अच्छे गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से अनेक लोगों से आपकी जान पहचान होती है और जीवन में वे आपकी सहायता भी करते हैं।

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप अपने उसूलों पर चलना पसंद करते हैं। आप अनुशासित भी होते हैं। ये आपकी सबसे बड़ी खूबियाँ हैं। आपकी कुशल नेतृत्व क्षमता और ईमानदारी आपकी सबसे बड़ी ताकत है और यही आपको जीवन में बड़े बड़े मुकाम तक पहुंचाती है। आपको किसी भी सीनियर अधिकारी के सामने हिचकने या अपनी बात रखने में समस्या नहीं होती बल्कि आप पूरी मजबूती से अपनी बात को किसी के भी सामने रख सकते हैं। यही खूबी आपको करियर में भी आगे बढ़ाती है।

आपकी कमज़ोरी 

10 फरवरी को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि आप बहुत ज्यादा ग्रहणशील प्रवृत्ति के नहीं हैं बल्कि अपने उसूलों के अनुसार ही चलते हैं। यही वजह है कि जो नए नए बदलाव आते हैं, आप उन्हें एकदम से स्वीकार नहीं कर पाते और स्वयं को ही ऊपर रखना पसंद करते हैं। इस कारण कई बार आपके अपने ही लोग आपके विरोधी बन जाते हैं। इसके अतिरिक्त आपका कठोर रवैया भी कई बार आपके लिए मुसीबत बन जाता है। यदि आप इन कमियों को धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करें तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो यह पता लगता है कि प्यार एक बहुत खूबसूरत भावना है, जो आपके अंदर पाई जाती है और आप जिनको प्यार करते हैं, उनसे प्यार निभाना आपको आता है। इसी कारण आपके प्रेम संबंधों में स्थायित्व होता है और आपका प्रियतम आप पर जान छिड़कता है। आप एक आदर्श प्रेमी अथवा प्रेमिका होते हैं, जो अपने प्रियतम को हर तरह से खुशी देने की कोशिश करते हैं और आपकी पर्सनैलिटी भी लोगों को आपकी और आकर्षित करती है। इसी वजह से बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो मन ही मन भी आपको चाहते हैं। आपके दोस्तों की भी संख्या अधिक होती है।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो अक्सर ऐसा हो सकता है कि आपका जीवन साथी आपको पूर्ण रूप से ना समझ पाए और केवल आप की कठोरता या अनुशासन को ही देखे, जिसकी वजह से आपके दांपत्य जीवन में तकरार हो सकती है लेकिन इस सबके बावजूद आपका जीवन साथी समर्पित और आपको प्यार करने वाला होता है। बस आपको अपना व्यवहार थोड़ा सा बदलने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि आपका दांपत्य जीवन तनाव की भेंट ना चढ़े और सुगमता से चलता रहे। इसके लिए अपने दाम्पत्य जीवन में अपने जीवन साथी को भी पूरा महत्व दें और आवश्यक हो तो उनकी बात को मानें भी।

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल इंगित करता है कि आपके अंदर भरपूर ऊर्जा और जीवन शक्ति रहती है जिसकी वजह से आप शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त और सेहतमंद रहते हैं। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिसकी वजह से आपके अंदर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रचुर मात्रा में मौजूद होती है और इसी वजह से आप कम बीमार पड़ते हैं, फिर भी कुछ समस्याओं के प्रति आपको सदैव सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ये समय समय पर आपको पीड़ा दे सकती हैं। इन मुख्य रोगों में नेत्र और हृदय से संबंधित समस्याएं, रक्तचाप, उदर रोग और बुखार शामिल हैं। यदि आप इनका ध्यान रखेंगे तो एक सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि आपके ऊपर सूर्य ग्रह की पूर्ण कृपा होती है। यही वजह है कि आपको बड़े-बड़े पदों पर काम करने का मौका मिलता है और यदि आप किसी छोटे पद पर भी काम करें तो शीघ्र ही आपकी पदोन्नति होकर आपको बड़ा पद मिल सकता है। आपके अधिकार में कई लोग काम करते हैं। प्रशासनिक सेवा आपके लिए सर्वोत्तम रहती है इसलिए यदि आप यूपीएससी या स्टेट सर्विस की तैयारी करें तो आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना रहती है। इसके अतिरिक्त आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, सर्जन, समाचार पत्रों के संपादक, मैनेजर जैसे बड़े पद आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प साबित हो सकते हैं। आप की पकड़ शासन और प्रशासन के लोगों में अच्छी होती है। इस कारण आप राजनीति के क्षेत्र में भी उत्तम उन्नति प्राप्त कर सकते हैं।

 कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट (CogniAstro Report) देगी सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प की जानकारी

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • आपको प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना चाहिए तथा तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। 
  • श्वेतार्क वृक्ष की पूजा करें और प्रतिदिन उस को जल चढ़ाएं।
  • रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाना भी आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.