जानें पटना का वह स्थान, जो सिखों के लिए है बेहद खास !

बिहार की राजधानी “पटना” एक धार्मिक और ऐतिहासिक शहर है। यह शहर न केवल हिंदुओं के लिए बल्कि सिख और जैन धर्म के अनुयायियों के लिए भी एक तीर्थ स्थल है। श्री गुरू नानक देव जी, श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी तथा श्री गुरू गोविंद सिंह जी ने पटना साहिब को अपने पावन चरणों से पवित्र किया है। सिख धर्म के इतिहास में भी पटना शहर खास महत्व रखता है। यह शहर सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, श्री गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पटना साहिब सिखों के लिए खास है –

सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त 

गुरु गोविंद सिंह जी जो सिखों के दसवें और अंतिम गुरु थे, उनका जन्म पटना में 22 दिसंबर, 1666 को हुआ था। वर्तमान में गुरु गोविंद सिंह जी के इसी जन्म स्थान पर एक विशाल गुरूद्वारा है, जिसे सिख धर्म के लोग तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के नाम से जानते हैं। सिख धर्म के पांच प्रमुख तख्तों में यह दूसरा प्रमुख तख्त है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस इलाके में हरिमंदिर साहिब स्थित है, इसे हरिमंदिर गली के रूप में जाना जाता है  

 सिखों के लिए खास है पटना साहिब

सिखों के आखिरी गुरु का न केवल यह जन्मस्थल है, बल्कि उनका बचपन भी इसी स्थान पर गुज़रा थायही नहीं सिखों के तीन गुरु श्री गुरू नानक देव जी, श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी और श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चरण भी इस धरती पर पड़े हैं इसी वजह से देश व दुनिया के सिख संप्रदाय लोगों के लिए पटना साहिब एक आस्था का केंद्र है। हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह जी की याद में बनाया गया है, जहां आज भी उनके कई स्मृति चिन्ह श्रद्धालुओं को देखने को मिलते हैं।  

आज भी मौजूद है गुरू गोविंद सिंह जी के कई स्मृति चिन्ह

पटना साहिब का श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा महाराजा रणजीत सिंह द्वारा बनवाया गया था। आज भी गुरु गोविंद सिंह की वह छोटी पाण जो बचपन में वे धारण करते थे, हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मौजूद है। इसके अलावा आने वाले श्रद्धालुओं को लोहे की छोटी चकरी जिसे गुरु बचपन में अपने केश में धारण करते थे, और छोटा बघनख खंज़र, जो वो कमर-कसा में धारण करते थे, देखने को मिलता है। जिस संदल लकड़ी के खड़ाऊ को गुरु तेग बहादुर जी महाराज पहना करते थे, उसे भी यहां रखा गया है, जो श्रद्धालुओं की श्रद्धा से जुड़ा है। 

हरिमंदिर साहिब गुरूद्वारा में मिलती है मुफ़्त सुविधाएँ 

गुरूद्वारा तख्त हरिमंदिर साहिब मे निःशुल्क तीन दिन तक ठहरने की व्यवस्था है। यहां लगभग 200 कमरे हैं। आप यहाँ के लिए ऑनलाइन रूम भी बुक कर सकते है। इसके अलावा यहां काफी संख्या में होटल और धर्मशालाएं भी हैं। पटना साहिब में भोजन के लिए लंगर की भी अच्छी सुविधा दी जाती है। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की रचना ‘दशमग्रंथ’ में भी लिखा है, ‘तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखै भव लयो’। यहाँ जाकर इंसान को अलग सा सुकून मिलता है, तो इसीलिए इस पावन स्थल पर एक बार सभी को ज़रूर जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें –

जानें करतारपुर गुरुद्वारा साहिब क्यों है सिखों के लिए इतना पवित्र स्थान

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.