आचार्य सिद्धार्थ सेठ

Acharya Siddharth Sethमहज़ 32 साल की उम्र में आचार्य सिद्धार्थ ने ज्योतिष की दुनिया में अपना कदम रख दिया था और तब से ही वो इस क्षेत्र में निरंतर मेहनत और प्रगति कर रहे हैं। आचार्य सिद्धार्थ और ज्योतिष विज्ञान का रिश्ता एक खूबसूरत हादसे से कम नहीं था। जीवन के एक पड़ाव पर अचानक ही आचार्य सिद्धार्थ को ऐसा लगा कि वो ज्योतिष के क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं और उस दिन के बाद से उन्होंने इसी फील्ड को अपना काम और धर्म बना लिया। 

आचार्य जी को लगता है कि ज्योतिष के माध्यम से वो लोगों का जीवन आसान और खूबसूरत बना सकते हैं। यही वजह है कि उनका ज्ञान केवल परामर्श तक ही सिमित नहीं है, अक्सर पूछी जाने लोगों की दुविधा को ध्यान में रखते हुए आचार्य जी लेख और आर्टिकल भी लिखते हैं और लोगों को उसके माध्यम से समस्या का हल प्रदान करने की कोशिश करते रहते हैं।

ज्योतिष में अपनी समझ बढ़ाने और निखारने के लिए आचार्य जी ने तमाम पुस्तकें आदि पढ़ीं हैं, अपने दोस्तों और घर के लोगों पर अपने ज्ञान का प्रयोग भी किया है। अपनी विद्या से लोगों को अचंभित करने के बाद उन्होंने इस विद्या को दिन-ब-दिन और निखारने के लिए निरंतर और अथक प्रयास किये हैं। आचार्य सिद्धार्थ ने अपने गुरु से वैदिक ज्योतिष, भृगु नंदी नाड़ी, अंक ज्योतिष, लो शु ग्रिड, अष्टकवरगा, केपी सिस्टम आदि का उच्च ज्ञान हासिल किया है। आपको आचार्य जी का यह ज्ञान उनसे बात करके या उनके द्वारा लिखे गए लेखों को पढ़कर समझ अवश्य आ जायेगा।

आज आचार्य जी के पास 12 वर्षों का अनुभव, हजारों लोगों का अटूट विश्वास और भरोसा है जिसे वो हमेशा आगे और और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं। आचार्य जी हिंदी, अंग्रेजी, गुजरती, मराठी, पंजाबी और उर्दू भाषा के ज्ञानी हैं और इन्हीं भाषाओं में परामर्श देते हैं। वहीं आचार्य जी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लेख और आर्टिकल्स लिखते हैं।  आचार्य सिद्धार्थ सेठ से परामर्श करने के लिए अभी फोन/चैट के माध्यम से जुड़ें।