एस्ट्रोसेज फिर सही साबित, विकास दुबे को लेकर की हर भविष्यवाणी 1000 फीसदी सही साबित!

विकास दुबे एनकाउंटर: एस्ट्रोसेज फिर सही साबित!!

जब कोई नहीं जानता था कि विकास दुबे कहां है-एस्ट्रोसेज ने अपने पाठकों को उसकी गिरफ्तारी की तारीख तक बता दी

जब कोई नहीं जानता था कि विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद क्या होगा-एस्ट्रोसेज ने उसके एनकाउंटर की सटीक भविष्यवाणी कर दी

जी हां, 1000 फीसदी सटीक भविष्यवाणी। ऐसी भविष्यवाणी, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है कि कोई ज्योतिषी सितारों की गणना करते हुए ऐसे कैसे बता सकता है। लेकिन, हमने ऐसा किया है। दरअसल, ज्योतिष को लेकर देश के एक बड़े तबके की सोच है कि यह अँधविश्वास है, और इसकी कोई प्रामाणिकता नहीं। ऐसे लोगों को देश की सबसे बड़ी ज्योतिषीय साइट एस्ट्रोसेज पर ज्योतिषी आचार्य रमन की बीते चार दिन में की दो बड़ी भविष्यवाणियों को गौर से पढ़ना चाहिए। एस्ट्रोसेज पर लोगों के भरोसे की वजह ही साइट का वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सटीक भविष्यवाणियां है, जो बात आचार्य रमन के दो लेख से फिर साबित हुई।

अब आप भी कर सकते हैं कभी भी, कही भी आचार्य रमन जी से सीधा फ़ोन पर बात!

पहला लेख 6 जुलाई को उस वक्त लिखा गया, जब पूरा देश गैंग्स्टर ‘विकास दुबे कहां है और कब पकड़ा जाएगा’ का सवाल पूछ रहा था। आचार्य दुबे ने ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर भविष्यवाणी की। इस पूरे लेख को आप नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैं।

पढ़ें: कानपुर शूटआउट: विकास दुबे की गिरफ़्तारी को लेकर क्या कहता है ज्योतिषीय आकलन? 

लेकिन इस लेख के सिर्फ एक हिस्से की बात करुं तो इसमें साफ साफ लिखा गया,

“आज जब में यह गणना कर रहा हूँ तो, चंद्रमा-सूर्य के नक्षत्र में है। इसके बाद चंद्रमा- मंगल, राहू के नक्षत्रों में गोचर करेगा। ऐसे में 7 तारीख को चंद्रमा अपने ही नक्षत्र में भ्रमण भी करेगा और 8 को वो मंगल के नक्षत्र में होगा। वहीं 9 को चंद्रमा राहु के नक्षत्र से निकलेगा। इसलिए पुलिस की तमाम कोशिशों के चलते संभावना है कि, या तो विकास दुबे 8 से 9 के मध्य पुलिस की गिरफ़्त में होगा, अथवा उसका एनकाउंटर हो जाएगा।”

ऐसा ही हुआ। ये भविष्यवाणी 100 फीसदी सच साबित हुई। 9 तारीख की सुबह विकास दुबे उज्जैन में गिरफ्तार हो गया।

लेकिन, इस सवाल के बाद सबके मन में सवाल था कि क्या अब अदालत के जरिए विकास दुबे को सजा मिलेगी। इस सवाल के जवाब की पड़ताल करते हुए आचार्य रमन ने फिर एक लेख लिखा। ये लेख एस्ट्रोसेजडॉटकॉम पर ही 9 जुलाई को प्रकाशित हुआ। इस पूरे लेख को आप नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैं।

पढ़ें: ब्रेकिंग: विकास दुबे गिरफ़्तार, अब क्या होगा उसका भविष्य? जानें ज्योतिषीय भविष्यवाणी!

लेकिन इस लेख की महत्वपूर्ण भविष्यवाणी यह थी कि:

“विकास दुबे का वक्त बहुत खराब है और उसकी आयु पर ग्रहण लगा है।”

इसी लेख में आचार्य रमन ने और स्पष्ट करते हुए लिखा-

“आने वाले 14 से 15 दिनों के भीतर इस केस में कुछ ऐसा घटित हो सकता है, जो चौंकाने वाला हो। इसे इशारों में समझाने की कोशिश की जाए तो सितंबर से पहले कोई बड़ी दुर्घटना विकास दुबे के जीवन में हो सकती है।”

हर समझदार व्यक्ति समझ गया कि ये बड़ी दुर्घटना एनकाउंटर के अलावा कुछ नहीं।

आचार्य रमन ने अपनी दो सटीक भविष्यवाणियों से साबित किया कि ज्योतिष की प्रामाणिकता क्या है? इसके साथ ही एस्ट्रोसेज ने एक बार फिर साबित किया कि वो ज्योतिष की गणनाओं के आधार पर भविष्यवाणी करती है, ना कि मनचाही भविष्यवाणियां।

दिलचस्प है कि आचार्य रमन ने एनकाउंटर और गिरफ्तारी की भविष्यवाणी कैसे की जाती हैं-इस पर भी एक विस्तृत लेख एस्ट्रोसेज पर लिखा, जो ज्योतिष के विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस लेख को आप नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैं।

पढ़ें: विकास दुबे का एनकाउंटर, ज्योतिष की मदद से जानें आखिर कैसे हुआ ये संभव!

एस्ट्रोसेज की विश्वसनीयता इसी तरह की भविष्यवाणियों से वक्त वक्त पर साबित होती रही है, और हमारी पूरी कोशिश रहती है कि ज्योतिष के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर ज्योतिषीय लेख और भविष्वाणियां प्रस्तुत करें। इन दो लेख में की भविष्यवाणियों के सच होने के बाद कई लोगों के फेसबुक, ट्विटर पर कमेंट आए, जिसमें उन्होंने कहा कि एस्ट्रोसेज के वे पुराने पाठक हैं, और उस पर की अमूमन 90 फीसदी भविष्यवाणियां सही साबित होती हैं। ये हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाला है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से मुफ्त में करें फ़ोन पर बात !

दरअसल, ज्योतिष के क्षेत्र में विस्तार ले चुके पाखंड और जालसाजी का नतीजा यह हुआ है कि हर ऐरा गैरा व्यक्ति बिना ज्योतिष के ज्ञान के और बिना उसके अध्ययन के ज्योतिष को गलत और फर्जी विज्ञान बता देता है। लेकिन एस्ट्रोसेज की कोशिश रहती है कि वो किसी भी भविष्यवाणी के पीछे की ज्योतिषीय गणना को भी पाठकों के सामने रखे ताकि उन्हें तार्किक तरीके से समझने में मदद मिले कि कोई भविष्यवाणी कैसे और क्यों की गई है। एस्ट्रोसेज फर्जी ज्योतिषियों और ज्योतिष के क्षेत्र में बिना ज्ञान के मठाधीश बने बैठे लोगों का विरोध करता है, और आप सभी से आग्रह करता है कि ज्योतिष पर अंधविश्वास के बजाय तार्कित तरीके से विश्वास करें। एस्ट्रोसेज को आप लोगों ने इतना प्यार दिया, इसके लिए आपका आभार। हमें उम्मीद है कि हम ज्योतिष के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लगातार आपके सामने अपने लेखों के जरिए लाते रहेंगे।