Valentine’s Day 2021: इन ज्योतिषीय उपायों से वेलेंटाइन डे 2021 को बनाएं यादगार

Valentine’s Day 2021: हर साल वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन हर वो शख्स जो किसी से प्रेम करता है अपने प्रेम का इजहार करना चाहता है और साथ ही यह उम्मीद करता है कि सामने वाला भी उसके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करे। ऐसे में आज हम अपने इस विशेष लेख में आपको बताएंगे कि वह कौन से ज्योतिषीय उपाय हैं जिनको करने से आप प्रेम में सफलता पा सकते हैं और अपने मनपसंद जीवनसाथी को पा सकते हैं। 

ज्योतिष की मदद से वेलेंटाइन डे 2021 (Valentine’s Day 2021) को बनाएं खास

इस वेलेंटाइन डे 2021 के मौके पर हम आपको बताएंगे कि ज्योतिष में प्रेम संबंधों के लिए कौन से भाव और ग्रह जिम्मेदार होते हैं।  

जानें कुंडली से कैसे जानें प्रेम जीवन के बारे में 

ज्योतिष में प्रेम जीवन का कारक भाव पंचम होता है, वहीं प्यार का कारक ग्रह शुक्र को माना जाता है। कुंडली का पंचम भाव यदि अच्छी अवस्था में है या उस भाव का स्वामी केंद्र-त्रिकोण में विराजमान है तो प्रेम जीवन में सफलता प्राप्त होती है। इसके साथ ही शुक्र भी यदि कुंडली में अच्छी अवस्था में है और कोई पाप ग्रह उसपर दृष्टि नहीं डाल रहा तो व्यक्ति का प्रेम जीवन बहुत शानदार होता है। इसके विपरीत यदि पंचम भाव और शुक्र की स्थिति अच्छी न हो तो व्यक्ति को प्रेम जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बुध भी प्रेम जीवन के मुख्य कारकों में से एक है इसका संबंध यदि पंचम, सप्तम या एकादश भाव से हो तो व्यक्ति रोमांटिक होता है। 

यह भी पढ़ें-  ज्योतिष अनुसार, इन वजहों से आती हैं प्रेम जीवन में परेशानियां

कुंडली का सप्तम भाव 

यदि कुंडली के सप्तम भाव भी किसी पाप ग्रह से प्रभावित है तो प्रेम जीवन में अच्छी साझेदारी नहीं बनती। व्यक्ति का अपने लवमेट से मनमुटाव रहता है। या बार-बार अलगाव की स्थिति बनती है। इसलिए पार्टनर्शिप को मजबूत करने के सप्तम भाव के स्वामी के उपाय करने चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इस वेलेंटाइन आपको प्रेम जीवन में सफलता पाने के लिए कौन से ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए। 

उपाय

यदि आपका प्रेम जीवन भी परेशानियों से गुजर रहा है तो ज्योतिष के अनुसार आपको कुछ उपाय करने चाहिए। इन उपायों को करने के बाद प्रेम जीवन में आपको अनुकूलता प्राप्त होगी। तो आइए वेलेंटाइन डे 2021 (Valentine’s Day 2021) के इस लेख में जानते हैं कि इस वेलेंटाइन डे पर आप अपना सच्चा प्यार कैसे पा सकते हैं। 

1. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उस शख्स को अपने जीवन में लाना चाहते हैं तो भगवान शिव को प्रसन्न करें। उनकी अराधना करने से आपको प्रेम जीवन में सफलता प्राप्त होगी। 

2. 16 सोमवार के व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। 

3. ज्योतिष के अनुसार पंचम भाव प्रेम का भाव माना जाता है, प्रेम जीवन में सफलता पाने के लिए इस भाव के स्वामी को मजबूत करें। 

4. शुक्र यदि कुंडली में कमजोर है तो उसे मजबूत करने के उपाय आपको करने चाहिए। 

5. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन और दान करना शुभ माना जाता है। 

6. पंचम भाव के स्वामी के अनुसार रत्न धारण करें लेकिन इसके लिए किसी योग ज्योतिष से परामर्श अवश्य लें। 

7. प्रेम जीवन में सुधार के लिए गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करना शुभ माना जाता है। 

8. हीरा धारण करना भी प्रेम जीवन में सुधार लाता है। 

9. पंचम भाव को मजबूत करके भी प्रेम जीवन में सकारात्मकता आती है। 

10. शुक्रवार के दिन लवमेट से मिलें और उनको उपहार दें।

इन उपायों को करने से आप  वेलेंटाइन डे 2021 (Valentine’s Day 2021) को यादगार बना सकते हैं। इसके साथ ही प्रेम जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आ्रपको अपने व्यवहार में भी अच्छे बदलाव करने चाहिए। कई बार आपका व्यवहार भी प्रेम जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है। 

यह भी पढ़ें- 2021 में कैसा रहेगा आपका प्रेम जीवन? जाने प्रेम राशिफल 2021 से

इस रविवार पाएं सच्चा प्यार, आजमाएं यह उपाय

यदि इस वेलेंटाइन डे पर आप किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो ज्योतिष के अनुसार पहले अपनी कुंडली को देखकर शुक्र और पंचम भाव की स्थिति को देखें। यदि शुक्र और पंचम भाव अच्छी अवस्था में नहीं हैं तो इनसे जुड़े कुछ उपाय करके आप प्रेम प्रस्ताव रखें। इससे आपको सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके साथ ही यदि आप शुक्र की होरा में प्रेम प्रस्ताव रखें तो सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।