वैशाख का महीना प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में इस महीने में पड़ने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) कहा जाता है। इस वर्ष वैशाख अमावस्या 2021 (Vaishakh Amavasya 2021) 11 मई मंगलवार के दिन पड़ रही है। कुंडली में मौजूद दोषों से लेकर के पितरों की आत्मा की शांति और अपने जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अमावस्या तिथि हिंदू धर्म में विशेष फलदाई मानी जाती है। इसके अलावा अमावस्या की तिथि हर महीने में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि भी होती है।
यह भी पढ़ें: जानें कब से शुरू हो रहा है वैशाख का महीना और क्या है इसका धार्मिक महत्व
जानते हैं इस वर्ष वैशाख अमावस्या किस दिन पड़ रही है, इस दिन का मुहूर्त क्या है, और इस दिन की व्रत विधि क्या होती है।
वैशाख अमावस्या 2021 (Vaishakh Amavasya 2021 Date & Muhurat) तिथि और मुहूर्त
वैशाख अमावस्या 11 मई 2021 मंगलवार के दिन पड़ेगी।
वैशाख अमावस्या प्रारंभ: 10 मई की रात 09 बजकर 55 मिनट को और
वैशाख अमावस्या समाप्त: 12 मई को 12 बजकर 29 मिनट पर होगी।
वैशाख अमावस्या की पूजन विधि
अमावस्या (Amavasya) तिथि के दिन सुबह जल्दी उठने की सलाह दी जाती है। इस दिन जल्दी उठने के बाद ब्रह्म मुहूर्त में किसी पवित्र नदी या घर में ही गंगाजल के पानी से स्नान करें। इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। वैशाख अमावस्या के दिन पितरों की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए पितरों का तर्पण और कर्मकांड करें। मुमकिन हो तो पितरों की शांति के लिए इस दिन व्रत रखें। पूजा-पाठ आदि करने के बाद अपनी यथाशक्ति के अनुसार जरूरतमंदों को दान दें। इसके अलावा ब्राह्मणों को भोजन कराएं।
हालांकि इस समय यदि आप अपने घर में बुलाकर ब्राह्मणों को भोजन नहीं करा सकते हैं तो ब्राह्मणों के नाम से कुछ भोजन निकाल दें और उसे किसी मंदिर में दान कर आयें।
यह भी पढ़ें: वैशाख अमावस्या 2021: जानें इस दिन क्या काम करें और क्या काम भूलकर भी न करें
क्या होता है वैशाख अमावस्या का महत्व
कोई भी अमावस्या तिथि हिंदू धर्म में विशेष महत्वपूर्ण और फलदाई मानी जाती है। इस दिन बहुत से लोग अपने पितरों को प्रसन्न करने, उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण और व्रत आदि करते हैं। इसके अलावा पितरों की प्रसन्नता हासिल करने के लिए भी अमावस्या तिथि बेहद शुभ मानी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं कुंडली में मौजूद बड़े से बड़े दोष और उसके निवारण के लिए भी अमावस्या तिथि के दिन पूजन विधि और उपाय किए जाते हैं जो बेहद ही शीघ्र परिणाम देते हैं।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
अमावस्या के दिन जरूर करें यह काम
इस दिन पूजा व्रत आदि करने के बाद किसी गरीब को दान अवश्य दें। यदि आप अमावस्या का व्रत करते हैं तो इस दिन आप को दान अवश्य करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। इसके अलावा शाम के समय पीपल के पेड़ में दीपक जलाएं। इस दिन जो लोग जरूरतमंद और गरीबों को वस्त्र और अन्न का दान करते हैं उनके जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।