सावन माह में शिव जी को ये दस चीज़ें चढ़ाने से मिल सकता है विशेष आशीर्वाद !

आज 17 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही शिव भक्तों में एक ख़ास उल्लास देखने को मिलता है। हिन्दू धर्म में इस महीने में शिव जी के पूजा पाठ को ख़ास अहमियत दी जाती है। इस दौरान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त उनकी पूजा पाठ के लिए विभिन्न नियमों का प्रयोग करते हैं। आज हम आपको विशेष रूप से शिव जी के पसंदीदा कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग आप उन्हें प्रसन्न करने और उनसे विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने में कर सकते हैं।

जल

शिव जी के पसंदीदा चीज़ों में जो नाम सबसे पहले आता है वो है जल। जी हाँ इसलिए सावन के महीने में ख़ास तौर पर शिव भक्त कांवड़ में जल भरकर शिव जी का जलाभिषेक करने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि शिव मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मन शांत रहता है और मनोकामनाओं की पूर्ती होती है।

इत्र

शिव जी के पसंदीदा चीज़ों में से एक इत्र भी है। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर इत्र लगाने से व्यक्ति के विचार पवित्र होते हैं। ऐसा करने से शिव जी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में आप गलत मार्ग पर चलने से बच जाते हैं।

दूध

सावन के महीने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आपके स्वास्थ्य में वृद्धि होती है और बीमारियां आप से कोशों दूर रहती है। शिव जी को दुग्धाभिषेक करने का प्रचलन प्राचीन काल से ही चला आ रहा है, जिसे शिव जी का ख़ास आशीर्वाद पाने का सबसे आसान उपाय के रूप में भी जाना जाता है।

चन्दन

शिव जी के बेहद पसंदीदा चीजों में से एक चंदन भी है जिसे शिवलिंग पर सावन के माह में अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। सावन के पूरे महीने यदि शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाया जाय तो इससे सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है।

चीनी

बहुत से लोगों को शायद इस बारे में ना मालूम हो लेकिन शिव जी के बेहद पसंदीदा चीज़ों में एक चीनी भी है। शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है और आर्थिक रूप से भी लाभ मिलता है।

भांग

कंद-मूल प्रेमी भगवान् शिव को विशेष रूप से भांग ख़ासा पसंद है। कई जगहों पर भांग को शिव जी के प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। सावन के महीने में शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे अंदर की बुराईयों का ख़ात्मा होता है।

दही

दूध के साथ ही शिव जी के पसंदीदा चीज़ों में से एक दही भी है। शिवलिंग पर सावन के इस पवित्र माह में दही चढ़ाने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

घी

शिव जी को प्रसन्न करने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर घी चढ़ाने से भी लाभ मिलता है। शिवलिंग पर घी अर्पित करने से आत्मशक्ति में वृद्धि होती है।

केसर

सावन के महीने में शिवलिंग पर केसर चढ़ाने का भी ख़ासा महत्व है। इस दौरान शिवलिंग पर केसर चढ़ाने से व्यक्ति के अंदर सौम्यता आती है और जीवन में सकारात्मकता में वृद्धि होती है।

शहद

शिव जी को शहद चढ़ाने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही सावन के महीने में ऐसा करने से आपकी वाणी में मधुरता आती है और आप दूसरों के बीच प्रशंसा का पात्र बन सकते हैं।