सूर्य को न केवल ब्रह्मांड की आत्मा माना गया है, बल्कि सूर्य सभी प्राणियों में जीवन का संचार भी करता है। यह ग्रह अच्छे स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, नाम, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी, सम्मान, सफलता, पद आदि का कारक है। इसके अलावा, यह कार्य करने की क्षमता, साहसी दृष्टिकोण, निडरता आदि का भी प्रतिनिधित्व करता है।
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर से जीवन के लगभग सभी पहलुओं में कई बदलाव आने की संभावना है। इस गोचर के कारण आपको स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि तेज गति से फैल रहे वायरस का आप पर प्रभाव पड़ने की भी संभावना है। इस अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं और राष्ट्रों के बीच संचार अंतराल हो सकता है।
यदि किसी की कुंडली में सूर्य नीच अवस्था में हो तो उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विशेष रूप से, आंखों की समस्याएं, अपनी इच्छा की नौकरी पाने में चुनौतियों आदि का सामना करना पड़ता है। वहीं, यदि सूर्य उच्च अवस्था में है, तो व्यक्ति को समाज में सम्मान प्राप्त होता है, वह जीवन में आने वाली बाधाओं को निडरता से अवसरों में परिवर्तित करता है, और राजनीतिक विषयों में रुचि लेता है, आदि।
किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात!
सूर्य का गोचर 15 जून 2021 को सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर मिथुन राशि में होगा और यह इस स्थिति में 16 जुलाई 2021, शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेगा और इसके बाद यह कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा।
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन पर प्रभाव डालने वाला है, तो आइए जानते है, इस गोचर काल की अवधि के दौरान जातक के जीवन पर कैसा प्रभाव देखने को मिलेगा।
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है – जानें अपनी चंद्र राशि
सूर्य गोचर: मेष राशि
आपके पंचम भाव के स्वामी ग्रह सूर्य का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा। यह भाव छोटी दूरी की यात्राओं, छोटे भाई-बहनों और संचार का कारक भाव….विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: वृषभ राशि
आपके चतुर्थ भाव का स्वामी ग्रह सूर्य आपके द्वितीय भाव में गोचर करेगा। द्वितीय भाव आपकी आर्थिक स्थिति और कुटुंब के बारे में जानकारी देता..विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: मिथुन राशि
सूर्य आप के तृतीय भाव का स्वामी है और वर्तमान में यह आपकी ही राशि में यानी आपके लग्न भाव में गोचर करेगा। प्रथम भाव को आत्मा और आपके व्यक्तित्व….विस्तार से पढ़ें
बृहत् कुंडली : के जरिए जानिए सभी ग्रहों का आपके जीवन पर कैसा होगा प्रभाव
सूर्य गोचर: कर्क राशि
आपके द्वितीय भाव का स्वामी ग्रह सूर्य आपके द्वादश भाव में गोचर करेगा। द्वादश भाव हानि, मोक्ष, विदेश संबंध आदि का कारक माना जाता है। इस राशि के जातकों….विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: सिंह राशि
सूर्य आपके लग्न भाव का स्वामी है और वर्तमान गोचर में यह आपके एकादश भाव में विराजमान होगा। एकादश भाव लाभ, इच्छाओं और बड़े भाई-बहनों से आपके….विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: कन्या राशि
आपके द्वादश भाव का स्वामी ग्रह सूर्य आपके दशम भाव में गोचर करेगा। यह घर आपके करियर, प्रतिष्ठि आदि का कारक माना जाता है। इस गोचर के दौरान…विस्तार से पढ़ें
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और जाने सटीक जवाब
सूर्य गोचर: तुला राशि
आपके एकादश भाव का स्वामी सूर्य धर्म, पिता, अध्यात्म, यात्राओं और भाग्य के नवम भाव में गोचर करेगा। इस गोचर के दौरान आप अपने पिता या पिता तुल्य लोगों…..विस्तार से पढ़ें
दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:
सूर्य गोचर: वृश्चिक राशि
आपके दशम भाव का स्वामी ग्रह सूर्य आपके अष्टम भाव में गोचर करेगा। अष्टम भाव को जीवन में आने वाले परिवर्तन और अचानक होने वाले लाभ, हानि का कारक….विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: धनु राशि
धनु राशि के जातकों के सप्तम भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा। यह भाव विवाह, साझेदारी, रिश्तों आदि का कारक माना जाता है। आपका क्रोधी स्वभाव आपके निजी…विस्तार से पढ़ें
जानें, क्या आपकी कुंडली में भी बन रहा है राजयोग?
सूर्य गोचर: मकर राशि
आपके अष्टम भाव का स्वामी सूर्य आपके छठे भाव में गोचर करेगा। छठा भाव उधार, शत्रुओं और बीमारियों का कारक भाव माना जाता है। यह गोचर आपके लिए….विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: कुम्भ राशि
आपके सप्तम भाव का स्वामी ग्रह सूर्य आपके रोमांस, शिक्षा, संतान आदि के पंचम भाव में गोचर करेगा। यह गोचर बच्चों की सेहत के लिए बहुत अच्छा नहीं….विस्तार से पढ़ें
सूर्य गोचर: मीन राशि
आपके छठे भाव का स्वामी ग्रह सूर्य आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। चतुर्थ भाव आपके सुखों, माता भूमि-भवन आदि का कारक माना जाता है। इस दौरान आपको….विस्तार से पढ़ें
हर तरह के ज्योतिषीय समाधानों के लिए यहां क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !