सूर्य के गोचर से कृषि क्षेत्र और राजनीति में नज़र आएंगे बड़े बदलाव- ये राशियाँ भी रहें सावधान!

सूर्य के गोचर से कृषि क्षेत्र और राजनीति में नज़र आएंगे बड़े बदलाव- ये राशियाँ भी रहें सावधान!

सूर्य गोचर 2024: एस्ट्रोसेज हमेशा से अपने रीडर्स को ज्योतिष की रहस्यमई दुनिया की नवीनतम घटनाओं से अपडेट रखने के लिए नए-नए ब्लॉग लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर हम आपके सामने हाजिर हैं सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से संबंधित इस खास ब्लॉग को लेकर। दरअसल सूर्य 14 मई 2024 को वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में अपने इस खास ब्लॉग में हम जानेंगे कि सभी राशियों के साथ-साथ देश दुनिया और शेयर बाजार को सूर्य का यह गोचर किस तरह से प्रभावित करेगा।

सूर्य गोचर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर करें बात

जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होता है उन्हें जीवन की सभी आवश्यक संतुष्टि, उत्तम स्वास्थ्य, तेज दिमाग प्राप्त होता है। मजबूत सूर्य जातकों को अपार सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ जीवन में सभी तरह के सकारात्मक परिणाम प्रदान करता है और ऐसे जातकों को जीवन में प्रगति और महत्वपूर्ण फैसले लेने में साहस भी मिलता है। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं वह प्रशासन, नेतृत्व कौशल आदि में अच्छे होते हैं। ऐसे जातक आध्यात्मिकता और ध्यान जैसी प्रथाओं में भी सम्मिलित होते हैं। वहीं दूसरे तरफ अगर सूर्य राहु केतु और मंगल जैसे ग्रहों के साथ बुरी संगत में है तो ऐसे जातकों को जीवन में तमाम संघर्षों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

सभी नौ ग्रहों में राजा की उपाधि प्राप्त सूर्य 14 मई 2024 को शाम 17:41 पर वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। सूर्य वृषभ राशि के स्वामी शुक्र का शत्रु है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की वृषभ राशि में सूर्य का यह गोचर किस तरह के परिणाम प्रदान करता है और राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि में सूर्य- विशेषताएं 

जहां एक तरफ वृषभ एक स्थिर पृथ्वी चिन्ह है और इसका स्वामी शुक्र है वहीं दूसरी तरफ शुक्र एक स्त्रीलिंग जलीय ग्रह है और सूर्य एक पुल्लिंग ग्रह है। दोनों एक दूसरे के शत्रु माने जाते हैं इसलिए वैदिक ज्योतिष में वृषभ राशि में सूर्य की स्थिति को ज्यादा अनुकूल नहीं मानते हैं। विशेष तौर पर अगर वह अशुभ प्रभाव में हो तो। वृषभ राशि में सूर्य के साथ जन्म लेने वाले जातकों को जीवन में तमाम तरह की कठिनाइयों और चुनौतियां उठानी पड़ती है। 

बात करें उनके शरीर और स्वास्थ्य की तो ऐसे लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी और शारीरिक कमजोरी से पीड़ित नजर आते हैं। वह चेहरे और आंख से संबंधित बीमारियों की चपेट में भी बहुत ही आसानी से आ जाते हैं। पानी इन जातकों के लिए जीवन में कुछ जोखिम और खतरे भी लेकर आ सकता है। सूर्य की यह स्थिति जीवनसाथी के साथ असंतोष भी प्रदान करती है इसलिए विवाह के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने वाला है।

हालांकि ऐसे जातक दिखने में अच्छे और विनम्र स्वभाव के होते हैं। इन्हें गायन, नृत्य और संगीत जैसे प्रदर्शन कलाओं में अच्छा ज्ञान होता है और यह चतुर और बुद्धिमान होते हैं। कभी-कभी उन्हें संगीत वाद्य यंत्र भी बजाना अच्छा लगता है। आमतौर पर ऐसे जातक संपन्न होते हैं और समृद्ध जीवन शैली का लुफ्त उठाते हैं। यह अपने जीवन में बहुत सारा धन कमाते हैं और वित्तीय लाभ प्राप्त करते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर- इन राशियों को होगा लाभ 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दूसरे घर में आ जाएगा। ऐसे में आय में वृद्धि, पेशेवर जीवन में स्थिरता, पारिवारिक जीवन में सुधार और नैतिक सिद्धांतों को कायम रखने में आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। पेशेवर विकास के संबंध में बात करें तो लगातार काम करने से वेतन वृद्धि और वरिष्ठों से मान्यता आपको प्राप्त हो सकती है। इसी तरह व्यावसायिक उद्योगों में भी आपको बड़ा लाभ कमाने का मौका मिलेगा। साथ ही किसी महत्वपूर्ण चीज के लिए आपको सराहना भी प्राप्त हो सकती है।

वृषभ राशि 

सूर्य के इस गोचर के दौरान वृषभ राशि के पहले घर में आ जाएगा और इस राशि के तहत पैदा हुए लोगों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव का स्वामी है। इस गोचर के दौरान समृद्धि और व्यक्तिगत विकास की संभावना ज्यादा नहीं देखने को मिलेगी। रियल एस्टेट और निवेश के काम में लगे हुए लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है। करियर में सफलता और उन्नति औसत रहेगी। हालांकि वरिष्ठों के साथ आपके रिश्ते में कुछ परेशानियां आने की आशंका है। वित्तीय लाभ प्रतिबंधित नजर आएगा। आय का स्तर बहुत ज्यादा नहीं देखने को मिलेगा। साथ ही बचत की संभावना भी औसत ही रहने वाली है। 

कर्क राशि 

सूर्य कर्क राशि के जातकों के लिए दूसरे घर का स्वामी है और अब आपके ग्यारहवें घर में गोचर कर जाएगा। इस गोचर के प्रभाव स्वरूप आप अपने जीवन में ज्यादा संतुष्टि महसूस करेंगे और आपके जीवन में ज्यादा सकारात्मक लाभ भी देखने को मिलेगा। अपने पेशे के संदर्भ में आपको अपने वरिष्ठ लोगों से मान्यता और उचित प्रशंसा मिलेगी। साथ ही वरिष्ठ लोग आप पर विश्वास और भरोसा भी दिखाएंगे। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस गोचर के परिणाम स्वरुप आप अपने लाभ में वृद्धि देखेंगे और चारों तरफ से आपको संतुष्टि मिलेगी। इसके अलावा आपके जीवनसाथी का दृढ़ समर्थन आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होगी जिससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। 

सिंह राशि 

वृषभ राशि में सूर्य का यह गोचर सिंह राशि के जातकों के पहले घर के स्वामी को दसवें घर में ले आएगा। परिणाम स्वरुप आपको जरूरी दोस्ती और साझेदारी बनाने में यह समय अनुकूल रहेगा। साथ ही आप अपने सामाजिक दायरे से बुद्धिमान पूर्ण समर्थन भी प्राप्त करेंगे। करियर के लिहाज से आपको अपने समर्पित प्रयास से सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक रूप से बात करें तो बचत और वित्तीय स्थिरता दोनों ही आपके जीवन में बढ़ने वाली है। नैतिक मूल को बढ़ावा देकर आपके करियर में निश्चित रूप से सुधार देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से भी चीज़ें सकारात्मक रहेगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव 

मिथुन राशि 

वृषभ राशि में सूर्य का यह गोचर आपके बारहवें घर में होने जा रहा है और सूर्य आपके लिए तीसरे घर का स्वामी है। सूर्य का यह गोचर आपके जीवन में व्यक्तिगत विकास के संदर्भ में चुनौतियां लेकर आ सकता है जिससे आपको नुकसान या संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ सकता है। करियर के लिहाज से बात करें तो असंतुष्टि, निराशा के साथ आप नौकरी में बदलाव देख सकते हैं। आर्थिक रूप से अपर्याप्त योजना के चलते आपका खर्च बढ़ने वाला है और उपेक्षा के चलते आप आर्थिक नुकसान से भी घिर सकते हैं। साझेदारों के साथ गलतफहमी होने की आशंका है जिससे आपके रिश्ते नकारात्मक रूप से प्रभावित नजर आएंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस अवधि में आपका प्रतिरक्षा स्तर कमजोर रहेगा जिससे आपको गले में संक्रमण की आशंका है।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके छठे घर में स्थित हो जाएगा। सूर्य के इस गोचर के प्रभाव स्वरूप आपको मध्यम प्रगति प्राप्त होगी। आपको वित्तीय परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं और अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए आप ऋण भी ले सकते हैं। करियर के लिहाज से बात करें तो आपकी वर्तमान नौकरी में आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी जिसके चलते आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं जिससे आपको कोई बड़ा लाभ नहीं मिल पाएगा। व्यवसाय में प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा और चुनौती बढ़ने वाली है। आर्थिक रूप से बचत के लिहाज से यह समय औसत रहेगा। हालांकि लाभ आपको काम मिलेगा लेकिन आपके खर्चों में वृद्धि होने की प्रबल आशंका है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर- प्रभावशाली उपाय 

  • आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। 
  • गरीबों को लाल रंग के वस्त्र दान करें। 
  • रविवार के दिन मंदिर में अनार दान करें। 
  • तांबे के लोटे में एक चुटकी सिंदूर डालकर सूर्य को नियमित रूप से जल या अर्घ्य दें।
  • सूर्य यंत्र की पूजा करें। 
  • प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर- क्या पड़ेगा विश्व पर प्रभाव? 

सरकार और राजनीति 

  • सूर्य के इस गोचर के दौरान सरकार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकामयाब रहेगी। 
  • मुमकिन है कि सूर्य के इस गोचर के दौरान ज्यादा आक्रामकता बरतने के चलते सरकार कुछ नकारात्मक टिप्पणियां भी दे सकती है। 
  • सूर्य और शुक्र एक दूसरे के शत्रु हैं और वृषभ राशि में सूर्य बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है। 
  • एक देश के रूप में भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है। सूर्य प्रथम भाव में होने से ज्यादा आक्रामकता और क्रोध के चलते सरकार इस समय अवधि में सही निर्णय ले पाने में नाकामयाब रहने वाली है। 
  • भारत और दुनिया भर में सरकार है अपने-अपने देश में अपनी-अपनी स्थिति को लेकर अनिश्चित नजर आएंगे। 
  • दुनिया भर के कई हिस्सों में राजनीतिक अशांति देखने को मिलेगी। इस दौरान प्रमुख देश की सरकारें देश की आंतरिक व्यवस्था को अच्छे से प्रबंधित कर पाने में असफल रहेंगी।
  • उच्च पद या सरकार के अंदर मौजूद कई बाहरी कारकों के चलते अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से पूरा करने में बाधा आएगी। जो पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण के बाहर रहने वाली है। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

परामर्श चिकित्सा कृषि एवं विविध क्षेत्र 

  • हालांकि शिक्षकों, विद्वानों, आध्यात्मिक उपदेशकों, परामर्शदाताओं, जनसंपर्क, लेखकों, कलाकारों, मूर्तिकारों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। 
  • कृषि क्षेत्र में अच्छी पैदावार होगी और बेहतर उपज के साथ विकास होगा। 
  • इस गोचर से किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। 
  • चिकित्सा क्षेत्र को भी निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और इसमें अच्छी वृद्धि आएगी।

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर- शेयर बाजार पर कैसा पड़ेगा असर? 

  • रासायनिक उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र, बिजली क्षेत्र और सीमेंट उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
  • ऑप्टिकल उद्योग को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा क्योंकि सूर्य और शुक्र दोनों ही आंखों के कारक माने जाते हैं। 
  • सूर्य और मंगल के अच्छी स्थिति में होने से इलेक्ट्रिकल उत्पादन उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय, कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, हीरा उद्योग, रसायन, भारी इंजीनियरिंग सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
  • इस अवधि के दौरान एड टेक फर्म और शैक्षणिक संस्थान भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
  • सोने की कीमतों में नई उछाल आएगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!