Somvar Upay: सोमवार के उपाय के साथ जानें आज क्या करना होगा शुभ और क्या काम भूल से ना करें

सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है। बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और साथ ही इस दिन व्रत भी करते हैं। तो आइए सोमवार विशेष इस आर्टिकल में जानते हैं कि, आज के दिन किन उपायों को करके आप ना केवल भगवान शिव की बल्कि पूरे परिवार की कृपा अपने जीवन पर हासिल कर सकते हैं और साथ ही जानते हैं सोमवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या काम भूल से भी नहीं करना चाहिए।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

सोमवार व्रत और पूजा का महत्व 

हिंदू मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि, जो कोई भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा अर्चना और व्रत करता है उससे भगवान शिव बेहद ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं। इसके अलावा सोमवार का व्रत और पूजा करने वाले व्यक्तियों के जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी आदि भी दूर होती है। इसके अलावा भगवान शिव का व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए बेहद ही फलदाई माना जाता है। यदि जीवन में विवाह संबंधी कोई भी परेशानी हो या विवाद ना हो पा रहा हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने की सलाह दी जाती है।

सोमवार उपाय

  • किसी भी मनोकामना पूर्ति के लिए या अपने जीवन में सुख समृद्धि की कामना के लिए सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें। 
  • इसके अलावा सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा में यदि बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल शामिल किया जाए तो इससे भगवान शिव बेहद ही शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं। 
  • जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में किसी तरह की समस्या आ रही है उन्हें सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करने, उनका अभिषेक करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से विवाह संबंधित सभी परेशानियां आपके जीवन से जल्द ही दूर हो जाएंगी।

सोमवार के दिन क्या करें और क्या ना करें

  • कहा जाता है भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है। हालांकि उन्हें प्रसन्न करना जितना ही आसान होता है पूजा में हुई हल्की सी चूक से भगवान शिव उतने ही जल्दी नाराज भी हो जाते हैं। ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है कि, सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के वस्त्र धारण करके ना बैठे। 
  • इसके अलावा यदि सोमवार का व्रत कर रहे हैं या पूजा कर रहे हैं तो कोशिश करें कि इस दिन किसी भी तरह का गलत काम या अनैतिक काम ना करें। इस दिन जुआ खेलने से बचें, चोरी करने से बचें, पराई स्त्री पर नजर रखने से बचें। 
  • भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है। 
  • इसके अलावा नारियल चढ़ाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि शिव जी को नारियल चढ़ाना जितना शुभ होता है उतना ही ध्यान इस बात का रखना चाहिए कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए।

भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए आप सोमवार की पूजा में हरा, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन सकते हैं। इसके अलावा इस दिन की पूजा में भोलेनाथ को चावल (अक्षत) अवश्य अर्पित करें। यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चावल का दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सोमवार की पूजा में भगवान शिव को नारियल भी चढ़ाया जा सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।