शुक्र कर रहा है अपनी उच्च राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर इसका प्रभाव!

जीवन में सुखों का प्रदाता और प्रेम को बढ़ाने वाला ग्रह शुक्र 3 फरवरी, सोमवार की सुबह 02:13 बजे पर कुम्भ राशि से निकलकर बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में प्रवेश करेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह जब भी गोचर करता है, तो इसके अच्छे प्रभाव से अनेक प्रकार के शुभ कार्य संपन्न होते हैं, और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होती है। वहीँ इसका बुरा प्रभाव व्यक्ति के वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन को बिगाड़ देता है, और व्यक्ति को भौतिक सुखों से दूर कर देता है। ऐसे में 3 फरवरी को शुक्र का मीन राशि में को होने वाले गोचर का प्रभाव सभी बारह राशियों पर अलग-अलग तरह से देखने को मिलेगा। तो चलिए राशि अनुसार जानते हैं कि शुक्र ग्रह किस राशि के लोगों के जीवन में लाएगा बहार और किसे करेगा निराश-

किसी समस्या से हैं परेशान, समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि

आपके लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और इस गोचर की अवधि में आपके बारहवें भाव में विराजमान हो जाएंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपके खर्चों में एकाएक वृद्धि होने लगेगी, जिसका असर आपकी…आगे पढ़ें

वृषभ राशि

शुक्र देव आपकी राशि के स्वामी हैं यानि कि आप के पहले भाव के स्वामी होने के साथ-साथ आप के छठे भाव के स्वामी भी हैं। मीन राशि में शुक्र देव के इस गोचर की अवधि में वे आप के ग्यारहवें भाव में जाएंगे, जिसकी वजह से आपकी आमदनी में…आगे पढ़ें 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्वामी बुध शुक्र के परम मित्र हैं। आपकी राशि के लिए शुक्र देव पाँचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं तथा गोचर की इस अवधि में आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। इस गोचर के प्रभाव से आपके परिवार में…आगे पढ़ें  

कर्क राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र देव चौथे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर गोचर की इस अवधि में आपके नौवें भाव में प्रवेश करेंगे। इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपको अनेक… आगे पढ़ें

सिंह राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र देव तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और मीन राशि में गोचर करते हुए आपके आठवें भाव में प्रवेश करेंगे, जिसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने साथ काम…आगे पढ़ें

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी होने के बाद गोचर की इस अवधि में आप के सातवें भाव में प्रवेश करेंगे। इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपको अपने दांपत्य जीवन में अनेक सुखों का लाभ मिलेगा आप…आगे पढ़ें

तुला राशि

आपकी राशि के स्वामी शुक्र देव हैं। अर्थात आप के प्रथम भाव के साथ-साथ आपके अष्टम भाव के स्वामी शुक्र देव अपने मीन राशि में गोचर की समय अवधि में आपके छठे भाव में प्रवेश करेंगे, जिसकी वजह से आपके खर्चों में…आगे पढ़ें 

वृश्चिक राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र देव सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं तथा गोचर की इस अवधि में आप के पांचवे भाव में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से आपके प्रेम संबंधों में खुशबू बिखर जाएगी और आपका प्रेम जीवन काफी मजबूती से आगे बढ़ेगा। आप और आपके प्रियतम के बीच…आगे पढ़ें 

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज छठे भाव के साथ-साथ ग्यारहवें भाव के स्वामी भी होते हैं और गोचर की इस अवधि में वे आप के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे परिवार में खुशियाँ आएँगी। कोई अच्छा समारोह या फिर…आगे पढ़ें 

मकर राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र देव पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और इस प्रकार आपके लिए ये एक योगकारक ग्रह हैं। गोचर की इस अवधि में यह आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे, जिसकी वजह से आपको अनेक सुखद यात्राओं पर जाना पड़ेगा। गोचर की इस अवधि में आप…आगे पढ़ें

कुंभ राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र देव आपके चौथे और नौवें भाव के स्वामी होकर योगकारक ग्रह हैं और आपके दूसरे भाव में गोचर की अवधि में विराजमान होंगे। इस गोचर के फल स्वरूप आपको अनेक…आगे पढ़ें

मीन राशि

आपकी राशि के लिए शुक्र देव तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और गोचर की इस अवधि में आप के प्रथम भाव में विराजमान होंगे। इन दोनों ही भावों के स्वामी होने से आपको शारीरिक तौर पर कुछ…आगे पढ़ें

रत्न, रुद्राक्ष समेत सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर