शुक्र का मकर राशि में गोचर इन राशियों के लिये रहेगा शुभ!

शुक्र के मकर राशि में गोचर से आएंगे जिंदगी में कई परिवर्तन। जानिये आपके जीवन पर इससे कैसे प्रभाव पड़ेंगे और अच्छे परिणामों की प्राप्ति के लिये आपको क्या करना चाहिये।

शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है और इससे सुंदरता, आकर्षण और भौतिक सुख-सुविधाओं के बारे में विचार किया जाता है। काल पुरुष की कुंडली में शुक्र ग्रह द्वितीय और सप्तम भाव का स्वामी है। वहीं शुक्र ग्रह के नक्षत्र भरणी, पूर्वाफाल्गुनी, और पूर्वाषाढ़ा  हैं। यह तुला और वृषभ राशियों का स्वामी भी है। शुक्र, शनि और बुध ग्रहों का मित्र ग्रह है, वहीं चंद्र और सूर्य ग्रह इसके शत्रु हैं। मीन राशि में शुक्र ग्रह उच्च का तथा कन्या राशि में नीच का होता है।

 अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिये शुक्र यंत्र की स्थापना करें

कुंडली में शुक्र की स्थिति

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, काल पुरुष की कुंडली शुक्र ग्रह सप्तम भाव का स्वामी है, इस भाव से आपके वैवाहिक जीवन, जीवनसाथी, साझेदारी के बारे में विचार किया जाता है। यदि कुंडली में शुक्र उच्च का है तो इससे जातक को शारीरिक सौंदर्य और अच्छा वैवाहिक जीवन प्राप्त होता है। ऐसा जातक अपने जोड़ीदार के साथ सुखपूर्वक रहता है और अपने आकर्षक व्यक्तित्व से सबको प्रभावित करता है। इसके साथ ही ऐसे जातक प्रतिष्ठि पाने की कोशिश करते हैं और भौतिक चीजों में उनको बहुत खुशी मिलती है। यदि आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो इससे जीवन में परेशानियां आती हैं। ऐसे लोग शारीरिक रुप से भी बहुत आकर्षक नहीं रहते और इनका पहनावा भी बहुत अच्छा नहीं होता। ऐसे जातकों के जीवन में खुशियों की भी कमी रहती है और ऐसे लोग हर बात को लेकर हमेशा असंतुष्ट रहते हैं।

गोचर का समय

शुक्र ग्रह 15 दिसंबर 2019, रविवार को सायं 17:44 बजे मकर राशि में गोचर करेगा और 9 जनवरी 2020, बृहस्पतिवार को प्रातः 04:14 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। शुक्र के मकर राशि में होने वाले इस गोचर का असर सभी राशियों पर अवश्य पड़ेगा। शुक्र ग्रह की शांति के लिये आपको शुक्र के बीज मंत्र  “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का जाप करना चाहिये।

गोचर के दिन जन्मदिन

कई प्रसिद्ध और ख्याति प्राप्त व्यक्ति शुक्र के गोचर के दिन अपना जन्मदिन मनाएंगे। इन हस्तियों में सबसे पहला नाम आता है बाइचुंग भूटिया का, इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इनके नेतृत्व में भारत ने कई जीत अर्जित की हैं, इनको भारत के महान फुटबाल खिलाड़ी कहा जाता है। इसके बाद नाम आता है जीव मिल्खा सिंह का जिनका जन्मदिन भी इस बार शुक्र गोचर के दिन आएगा।  पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित जीव मिल्खा सिंह भारत के पहले गोल्फर हैं जो वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में टॉप 100 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। आईये जानते हैं शुक्र का यह गोचर इनकी जिंदगी पर क्या असर डालेगा।

गोचर के दिन त्योहार

शुक्र ग्रह के गोचर के दिन संकष्टी चतुर्थी है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह दिन कृष्ण पक्ष के चौथे दिन आता है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है, इस दिन व्रत रखने से नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

संकष्टी चतुर्थी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें।

गोचर का शेयर मार्केट पर असर

शुक्र के मकर राशि में गोचर के चलते, शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा सकती है। फुटवियर, रबर, डायग्नोस्टिक और ट्रैवल से जुड़े स्टॉक्स में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि, पीएसयू, बैंकिंग, गोल्ड और व्हीट सेक्टर से संबंधित शेयरों के मूल्य में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष

शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि से दशम भाव भाव में होगा। ज्योतिष में इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है। इस भाव में शुक्र के गोचर के दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्रआगे पढ़ें

वृषभ

शुक्र ग्रह के इस गोचर के दौरान आपका नवम भाव सक्रिय अवस्था में रहेगा। नवम भाव को धर्म भाव भी कहा जाता है और इससे हम आपके भाग्य के बारे में भी विचारआगे पढ़ें

मिथुन

शुक्र देव आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों के बारे में विचार किया जाता है। इस गोचर की वजह से आपकेआगे पढ़ें

कर्क

शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेगा। यह भाव विवाह भाव भी कहा जाता है और इस भाव से हम जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे मेंआगे पढ़ें

सिंह

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव में होने जा रहा है। इस भाव को शत्रु भाव के नाम से भी जाना जाता है। छठे भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए जीवन में कुछआगे पढ़ें

कन्या

शुक्र का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। यह भाव संतान भाव भी कहलाता है और इससे आपकी बुद्धि और ज्ञान के बारे में भी विचार किया जाता है। सामाजिक जीवनआगे पढ़ें

जन्म तिथि से जानें साल 2019 में कैसा रहेगा आपका भविष्य, पढ़ें: अंक ज्योतिष 2019

तुला

शुक्र देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचरण करेंगे। यह भाव सुख भाव भी कहलाता है। शुक्र का यह गोचर आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। पारिवारिक जीवनआगे पढ़ें

वृश्चिक

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होने जा रहा है। इसे पराक्रम भाव भी कहा जाता है। इस भाव में शुक्र के गोचर के दौरान आपको संगीत और कला जैसेआगे पढ़ें

धनु

शुक्र ग्रह के इस गोचर के दौरान आपका द्वितीय भाव सक्रिय अवस्था में रहेगा। इस भाव को धन भाव भी कहा जाता है और इससे आपकी वाणी के बारे में भी विचार कियाआगे पढ़ें

मकर

शुक्र देव का गोचर आपके प्रथम भाव या लग्न भाव में होगा। इस भाव को तनु भाव भी कहा जाता है और इससे हम आपके शरीर, स्वास्थ्य और आत्मज्ञान आगे पढ़ें

पढ़ें क्या है सूर्य को अर्घ्य देने के पीछे ज्योतिषीय तथ्य और विश्वास !

कुंभ

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। द्वादश भाव से हम आपके गुप्त चरित्र और व्यय के बारे में विचार करते हैं। इस गोचर के दौरान आप विलासिताआगे पढ़ें

मीन

शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। एकादश भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है और इससे बड़े भाई-बहनों से आपके संबंधों को लेकर भी विचारआगे पढ़ें