शनिवार विशेष: आज भूल से भी ना खरीदें यह सामान, शनि देव की होगी कृपा

हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा-अर्चना की जाती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव की विशेष तरह से पूजा करने पर जातक के सभी कष्ट मिट जाते है। जातक के जीवन में सभी नव ग्रहों की चाल का अनुकूल प्रभाव पड़ता है। शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है। 

ज्योतिष में शनि ग्रह को सबसे गुस्से वाला ग्रह माना गया है, लेकिन क्या आप जानते है, यदि पूरे नियमों का पालन करते हुए आप नियमित रुप से शनि देव की उपासना कर उपवास करें तो शनि देव की आपके जीवन पर विशेष कृपा बनी रहेगी, इसके अलावा यदि किसी जातक पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, तो वह इन उपायों व नियमों का पालन कर साढ़ेसाती की क्रूर दशा से भी मुक्ति पा सकता है। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा-पाठ करने के अलावा कुछ चीजों को खरीदना भी वर्जित माना गया है।

तो आइए नीचे दिए गए लेख में जानते है, कि शनिवार के दिन किन-किन चीजों को खरीदना वर्जित है।

       यह भी पढ़ें-  शनिवार के दिन इस एक उपाय को करने से छूमंतर हो सकती है कई समस्याएं !

सरसों का तेल ना खरीदें

शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए, दरअसल शनिवार को शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने की परंपरा है, इसलिए शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए।

संभव हो, तो शनिवार के दिन किसी भी प्रकार का तेल ना खरीदे, शनिवार से पहले या एक दिन बाद ही तेल खरीदें। ऐसी मान्यता है, की शनिवार के दिन तेल खरीदने से शरीर में रोग बढ़ते है, इसलिए शनिवार के दिन भूलकर भी तेल नहीं खरीदना चाहिए।

तिल ना खरीदें

शनिवार के दिन शनि देव की विशेष कृपा पाने के लिए, इस दिन काले तिल का दान करना चाहिए, परंतु शनिवार के दिन काला तिल खरीदना वर्जित माना गया है, इसलिए शनिवार को काला तिल नहीं खरीदना चाहिए. ऐसी मान्यता है, कि शनिवार को दिन काल तिल खरीदने से व्यक्ति के सभी कामों में बाधा उत्पन्न होती है।

लोहा ना खरीदें

ऐसी मान्यता है, कि शनिवार के दिन व्यक्ति को लोहा नहीं खरीदना चाहिए। शनिवार के दिन किसी भी तरह का वाहन भी खरीदना वर्जित माना गया है, क्योंकि वाहन लोहे से बना होता, इसी कारण शनिवार को लोहे से बनी वस्तुओं की खरीदी नहीं करनी चाहिए, माना जाता है, कि यदि व्यक्ति शनिवार को लोहा खरीदते है, तो उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नमक ना खरीदें 

शनिवार के दिन व्यक्ति को नमक नहीं खरीदना चाहिए, ऐसी मान्यता है, कि यदि व्यक्ति शनिवार के दिन नमक खरीदता है, तो उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसे धन हानि होती है, और जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

               यह भी पढ़ें-  शनिवार विशेष : यहाँ जानें क्यों चढ़ाया जाता है शनिदेव को तेल !