हर नया हफ्ता अपने साथ कुछ अच्छी बातें और कुछ ऐसी बातें अपने साथ लेकर आता है जिससे हमारे जीवन में थोड़ी उठा-पटक मच जाती है। लेकिन जीवन की परेशानियां तब बड़ी नहीं लगती हैं जब हमें उनके बारे में पहले से ही पता हो। इसी बात को आधार बनाकर हम आपके लिए लेकर आये हैं इस हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल जिसे पढ़कर आप जान सकते है कि आने वाला ये सप्ताह आपके लिए क्या कुछ लेकर आने वाला है और अगर हमारे जीवन में कोई भी समस्या आने वाली है तो उससे छुटकारा कैसे पाया जाये।
जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें
साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन के किस पहलू में थोड़ी उतार-चढ़ाव देखनी पड़ सकती है इस बात की जानकारी और किन उपायों को कर के आप अपने जीवन को सरल और सुगम बना सकते हैं इसकी पूरी खबर भी मिलती है। तो देर किस बात की अभी पढ़ें अपना 9 मार्च से 15 मार्च 2020 तक का साप्ताहिक राशिफल।
आने वाला ये नया हफ्ता कैसा जाने वाला है? क्या इस हफ्ते में हमारी आर्थिक हालात में कुछ सुधार आएगा? क्या इस नए हफ्ते में मुझे अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की ज़रूरत है? ऐसे कई सवाल हमारे आपके मन में हमेशा ही चलते रहते हैं। आपके इन्ही सब सवालों का जवाब हम अपने इस साप्ताहिक राशिफल में लेकर आये हैं। हम यहाँ आपके लिए जो साप्ताहिक भविष्यवाणी लेकर आये हैं वो वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है। इस साप्ताहिक राशिफल में आप अपने करियर, जॉब, प्यार, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन, आर्थिक दृष्टिकोण से जुड़े सभी सवालों के जवाब बेहद ही आसानी से पा सकते हैं। यहां दिए गए साप्ताहिक राशिफल की मदद से आप अपने जीवन के कई अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानकारी बड़ी ही आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आपके आने वाले सप्ताह में कोई बाधा या परेशानी भी आती है तो हम साप्ताहिक राशिफल में आपको उसका भी निवारण भी बताते हैं। तो आइये बिना देरी किये तुरंत पढ़िए अपने इस सप्ताह का राशिफल और जानें इस फला देश में क्या है आपके लिए ख़ास।
आपकी कुंडली के शुभ योग जानने के लिये अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (9 मार्च) से हो रही है। जबकि इस सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि (15 मार्च) को होगा। इस सप्ताह की शुरुआत में ही यानी कि शुक्ल पक्ष की एकादशी 9 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी कि 10 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जायेगा। इसके बाद महीने की 12 तारीख़ को संकष्टी चतुर्थी है। और अंत में 14 मार्च को मीन सक्रांति का पर्व है।
इस सप्ताह होने वाले गोचर
वहीं ग्रह गोचर पर दृष्टि डालें तो यह ज्ञात होता है कि इस सप्ताह सूर्य ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेगा। इस दौरान सूर्य 14 मार्च 2020, शनिवार को दोपहर 11 बज कर 45 मिनट पर सूर्य देव अपने मित्र बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह कोई अन्य गोचर नहीं हो रहा है।
जानें कोरोना वायरस का ज्योतिषीय आधार और उपाय
जन्मदिन विशेष
अपने इस जन्मदिन विशेष में हम आपको उन बॉलीवुड सितारों और भारत के कुछ ऐसे नामचीनों के बारे में बताते हैं जिनका जन्मदिन भी इस सप्ताह में होता है। तो चलिए बताते हैं कि 9 मार्च से 15 मार्च के दौरान किस शख़्सियत का जन्मदिन होता है। तो इस हफ्ते की शुरुआत में यानी कि 9 मार्च को बाल कलाकार दर्शील सफ़ारी का जन्मदिन होता है। इसके बाद 11 मार्च को पूनम पांडे का जन्मदिन होता है। 12 मार्च को सुरों की मलिका श्रेया घोषाल का जन्मदिन होता है। 13 मार्च को गीता बसरा और निम्रत कौर का जन्मदिन होता है। 14 मार्च को फ़रीदा जलाल और आमिर खान का जन्मदिन होता है। और हफ्ते के अंत में 15 मार्च को अभय देओल, आलिया भट्ट और हनी सिंह का जन्मदिन होता है। एस्ट्रोसेज इन सभी कलाकारों को ढेरों शुभकामनाएं देता हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अपना सटीक राशिफल प्रतिदिन अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोसेज कुंडली ऍप
मेष राशिफल
चंद्रमा के गोचर से इस सप्ताह आपके पंचम षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिये बहुत अच्छी रहेगी, खासकर इस राशि के विद्यार्थियों के लिये यह समय बहुत अच्छा रहेगा…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम जीवन में इस सप्ताह आपको सफलता मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत आपके लिये बहुत बेहतरीन रहेगी अपने प्यार को जाहिर करने के लिये आप कई बहाने ढूंढेंगे…आगे पढ़ें
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के सप्ताह की शुरुआत मिलीजुली रहेगी। परिवार में आपकी स्थिति में सुधार होगा लेकिन पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम जीवन में इस सप्ताह आपको मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। आप अपने लवमेट के साथ वक्त बिताना चाहेंगे लेकिन किसी वजह से यह संभव नहीं हो पाएगा…आगे पढ़ें
मिथुन राशिफल
इस राशि के तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव चंद्रमा के गोचर के चलते इस सप्ताह सक्रिय अवस्था में रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, जिसके चलते शिक्षा और कार्यक्षेत्र में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
अपनी अंदर छुपी कला को प्रदर्शित करके इस सप्ताह आप अपने लवमेट को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे। आपका लवमेट भी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा…आगे पढ़ें
कर्क राशिफल
कर्क राशि के जातक सौम्य स्वभाव के होते हैं और उनकी यही सौम्यता उन्हें जीवन में प्रगति दिलाती है। इस सप्ताह की शुरुआत में भी आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
इस राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आप अपने संगी के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं…आगे पढ़ें
सिंह राशिफल
सिंह राशि के लोगों के चरित्र में इस सप्ताह परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आप अपने को व्यक्त करने से बचेंगे इसलिये लोग जान नहीं पाएंगे कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। लोगों से दूरी बनाकर आप अपने काम से काम रखेंगे…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
अपने प्रेम जीवन में निखार लाने के इस सप्ताह आप प्रयास करेंगे। आपके लवमेट के व्यवहार में गुस्से की अधिकत देखी जा सकती है, यदि आप उन्हें शांत करना चाहते हैं तो बहसबाजी करने से बचें…आगे पढ़ें
कन्या राशिफल
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके द्वादश भाव में स्थित होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान मीन राशि का होता है और इससे विदेश यात्रा और हानि के बारे में विचार किया जाता है…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
किसी दोस्त की मदद से आप इस सप्ताह उस शख्स से बात कर सकते हैं, जिससे बात करने की कोशिश आप लंबे समय से कर रहे थे…आगे पढ़ें
तुला राशिफल
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है और शुक्र को सौंदर्य और कला का कारक ग्रह माना जाता है। यही वजह है कि इस राशि के जातक कला और सौंदर्य के क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम जीवन में तुला राशि के जातकों को मनमाफिक फलों की प्राप्ति के लिये मेहनत करनी होगी। आपको अपने अहम को दूर करके अपने लवमेट से बात करने की जरुरत है…आगे पढ़ें
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिये इस सप्ताह की शुरुआत सामान्य रहेगी। चंद्र देव सप्ताह की शुरुआत में आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। दशम भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है, इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान नौकरी पेशा लोगों को शुभ फल प्राप्त होंगे..आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम जीवन में बहुत संभलकर चलने की आवश्यकता है। लवमेट को आपकी बातें इस सप्ताह चुभ सकती हैं...आगे पढ़ें
धनु राशिफल
बृहस्पति की स्वामित्व वाली धनु राशि के जातकों के नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव इस सप्ताह सक्रिय अवस्था में रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में नवम भाव में चंद्रमा का गोचर आपमें सकारात्मक बदलाव करेगा…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
धनु राशि के जातकों का लवमेट इस सप्ताह उनपर प्यार लुटाएगा। वो आपके साथ वक्त बिताने की हर संभव कोशिश करते नजर आएंगे…आगे पढ़ें
मकर राशिफल
मकर राशि के जातक इस सप्ताह यदि अपने आलस्य को त्याग दें तो सफलता पा सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा जब आपके अष्टम भाव में होगा तो गूढ़ विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
मकर राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस सप्ताह सामान्य रहेगा। अपने लवमेट के साथ घंटों फोन पर बात करना उन्हें अपने दिल का हाल बताना,छोटी-छोटी बातों को लेकर रुठना मनाना चलता रहेगा…आगे पढ़ें
कुंभ राशिफल
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा की स्थिति आपके सप्तम भाव में रहेगी, इस भाव से विवाह और जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है। इस भाव में चंद्र के होने से उन लोगों को फायदा होगा जो साझेदारी में बिजनेस करते हैं…आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
कुंभ राशि के प्रेमी/प्रेमिकाएं इस सप्ताह लवमेट के साथ समय बिताने से ज्यादा अपने काम से काम रखेंगे…आगे पढ़ें
मीन राशिफल
इस सप्ताह चंद्र का गोचर आपकी राशि से षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिये बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती। इस दौरान कोई पुराना रोग आपको परेशान कर सकता है, इसलिये अपना ख्याल रखें..आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
मीन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में इस सप्ताह बहुत संभलकर चलने की जरुरत है। गलतफहमियों की वजह से दूरियां बढ़ सकती हैं…आगे पढ़ें
कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक
आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।