नए साल का पहला सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा लकी, धन लाभ के बनेंगे योग!

नए साल का पहला सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा लकी, धन लाभ के बनेंगे योग!

नया साल यानी कि वर्ष 2025 में हम प्रवेश कर चुके हैं और इस साल के हर दिन से हमारी अनेक आशाएं एवं सपने जुड़े होंगे। ऐसे में, एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक राशिफल का यह ख़ास ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको नए साल के पहले महीने के पहले सप्ताह अर्थात 06 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक की समस्त जानकारी प्राप्त होगी। हम सभी के मन में यह उत्सुकता रहती है कि आने वाला समय हमारे लिए कैसा होगा? साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से आप जान सकेंगे कि यह सप्ताह सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा? कैसा रहेगा आपके व्यापार का हाल? क्या सेहत में आएगा सुधार या करेंगे रोग परेशान? प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में कैसे मिलेंगे परिणाम? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस स्पेशल ब्लॉग में मिलेंगे। यहाँ आपको शिक्षा से लेकर व्यापार और लव लाइफ से लेकर वैवाहिक जीवन तक, आपके हर प्रश्न का जवाब इस ब्लॉग में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ इतना नहीं, साप्ताहिक राशिफल के इस लेख को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का विश्लेषण करके तैयार किया गया है। इसके माध्यम से आप न सिर्फ जनवरी के पहले सप्ताह (06 जनवरी से 12 जनवरी, 2025) का हाल जान सकेंगे, बल्कि इस हफ़्ते में होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत-त्योहारों की तिथियों के साथ-साथ आपको हम इस सप्ताह में जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों से भी अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

जनवरी का महीना नव वर्ष का पहला माह होता है इसलिए इस माह का हर दिन अपने आप में खास होता है। बता दें कि सनातन धर्म में जनवरी पौष माह से शुरू होकर माघ मास पर ख़त्म होगा। बात करें पंचांग की, तो जनवरी के पहले सप्ताह का आरंभ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 06 जनवरी 2025 को होगा जबकि इसका समापन आर्द्रा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि अर्थात 12 जनवरी 2025 को हो जाएगा। इस दौरान कई ग्रह अपनी स्थिति एवं राशि में परिवर्तन करेंगे जिनका प्रभाव आपके जीवन पर दिखाई देगा। चलिए आगे बढ़ते हैं और इस सप्ताह के पंचांग को जानने के बाद नज़र डालते हैं इस हफ्ते के व्रत एवं पर्वों पर। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

वर्तमान समय में हर व्यक्ति की ज़िन्दगी इतनी व्यस्त हो गई है कि छोटी-छोटी बातों से लेकर व्रत-पर्व की तिथियां भी अक्सर वह भूल जाता है। इस तरह की कोई घटना आपके साथ न हो और आपसे कोई व्रत या पर्व चूक न जाए इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 में मनाए जाने वाले व्रत-पर्वों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं। तो बिना देर किये चलिए जान लेते हैं इस सप्ताह में कौन से व्रत-त्योहर मनाए जाएंगे। 

पौष पुत्रदा एकादशी (10 जनवरी 2025, शुक्रवार): हिन्दू पंचांग के अनुसार, एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि आती है और हर तिथि का अपना एक विशेष महत्व है। इसी क्रम में, पौष महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (11 जनवरी 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में व्रतों को महत्वपूर्ण माना जाता है और हर माह में अनेक व्रत किए जाते हैं। इनमें से एक है प्रदोष व्रत जो हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष व्रत को विधि पूर्वक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह (06 जनवरी से 12 जनवरी, 2025) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी राशि या स्थिति में परिवर्तन करता है। ज्योतिष की दुनिया में प्रत्येक ग्रह के गोचर का विशेष महत्व होता है। गोचर के संबंध में कहा जाता है कि जब भी कोई ग्रह अपनी राशि या स्थिति बदलता है या फिर किसी भी तरह का  चाल में परिवर्तन होता है, तो इसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। हालांकि, आपको बता दें कि वर्ष 2025 के पहले सप्ताह अर्थात 06 से 12 जनवरी के बीच में किसी भी ग्रह का गोचर या स्थिति में बदलाव नहीं होने जा रहा है और न ही कोई ग्रहण लगेगा। 

ग्रहण एवं गोचर के बारे में आपको बताने के बाद अब जान लेते है जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश 

तिथिदिनअवकाशराज्य 
06 जनवरीसोमवारगुरु गोविंद सिंह जयंतीहरियाणा और पंजाब
11 जनवरीशनिवारमिशनरी दिवस (मिजोरम)मिजोरम
12 जनवरीरविवारगाान न्‍गाईमणिपुर
12 जनवरीरविवारस्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल

06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 के विवाह मुहूर्त 

जनवरी 2025 के सप्ताह में विवाह का कोई भी मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त 

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में हम आपको 06 से 12 जनवरी 2025 के बीच उपलब्ध अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्त भी प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तिथिमुहूर्त 
6 जनवरी 202508:20-12:5514:30-21:01
8 जनवरी 202516:18-18:33

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त

अगर आप संतान का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो नीचे हम आपको 06 से 12 जनवरी 2025 के बीच मौजूद नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की सूची दे रहे हैं। 

तिथिमुहूर्त 
06 जनवरी 2025, सोमवार07:14:57 से 31:14:57
10 जनवरी 2025, शुक्रवार13:46:36 से 31:15:18

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

06 जनवरी 2025: दिलजीत डॉसांज, ए आर रहमान, जय राम ठाकुर

07 जनवरी 2025: रीना रॉय, वरुण बडोला, इरफान खान

08 जनवरी 2025: सुप्रिया देवी, यश गौड़ा, नुसरत जहां

09 जनवरी 2025: एशले अर्गोटा, सुनील लहरी, राघव लॉरेंस

10 जनवरी 2025: ऋतिक रोशन, ट्रिनी अल्वाराडो, ऐश्वर्या राजेश

11 जनवरी 2025: वामिका कोहली, फ़ातिमा सना शेख

12 जनवरी 2025: क्रिस्टी एली, प्रियंका वाड्रा, ज़ेन मलिक

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी से 12 जनवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

कामकाज में व्यस्तता के चलते, इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ, आपकी सेहत को बाधित….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस सप्ताह काफी बढ़िया ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से, घर-परिवार के बुज़ुर्गों की सेहत का ख़याल रखने की….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

अपनी भावनाओं को यदि आप केवल खुद तक ही सीमित रखेंगे तो इससे प्यार….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन के कई क्षेत्र, सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले हैं। इसलिए आपके…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपका ज़रूरत से ज़्यादा खाने का शौक, आपको बदलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह सिंगल जातक प्रेम की तलाश में, किसी पर भी……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत, सेहत के लिहाज़ से अच्छे नोट पर होगी। क्योंकि आपके….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे बेहतर सप्ताह साबित होगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपका स्वास्थ्य जीवन, काफी बेहतरीन रहने की उम्मीद है। इस दौरान…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रेमी प्रेमिका को रिझाने के लिए आप कई स्वांग….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए, अपनी सुबह की शुरुआत कसरत से…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस समय….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपकी राशि वालों को प्रेम जीवन में….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान आपको….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस दौरान आप और आपका प्रेमी एक दूसरे संग, अच्छा समय….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. जनवरी 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी कब है?

वर्ष 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को है। 

2. मकर संक्रांति कब है वर्ष 2025 में?

मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा।

3. पौष मास में क्या करें?

पौष माह के दौरान पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।