ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को अशुभ ग्रह माना जाता है। हालांकि, कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि यह दोनों ही ग्रह व्यक्ति के जीवन को सिर्फ नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, केतु और राहु जातकों की कुंडली में अपनी-अपनी दशा के मुताबिक परिणाम प्रदान करते हैं। इस ख़ास ब्लॉग में हम राहु और केतु के गोचर के बारे में जानेंगे। 2023 में छाया ग्रहों के गोचर से 4 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव आएंगे। हालांकि इन चारों राशियों के जातकों को सावधान रहने की जरूरत होगी। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में हम राहु-केतु के गोचर की तिथि, समय आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए बिना देर किए इसकी शुरुआत करते हैं।
विद्वान ज्योतिषियों से बात करें और जानें ग्रहों के परिवर्तन का अपने जीवन पर प्रभाव
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
राहु-केतु गोचर 2023: समय और तिथि
राहु गोचर 2023: 30 अक्टूबर 2023 को राहु दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर वक्री अवस्था में मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
केतु गोचर 2023: केतु 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि को छोड़कर कन्या राशि में गोचर करेंगे।
राहु-केतु गोचर 2023: 4 राशियों को रहना होगा बेहद सावधान
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का यह गोचर ज्यादा फायदेमंद न रहने की आशंका है। इस गोचर के प्रभाव से जातकों की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो सकती है। इसके अलावा जातकों का वैवाहिक जीवन भी उथल-पुथल से भरा रह सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ अनचाहे विवादों में पड़ सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रयास करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए छाया ग्रह राहु और केतु का गोचर काफ़ी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभकारी नहीं कही जा सकती है। आर्थिक रूप से भी जातकों के लिए यह गोचर चुनौतीपूर्ण रह सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का गोचर जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में परेशानियां पैदा कर सकता है। ख़ास तौर पर बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए यह समय नकारात्मक रह सकता है। कन्या राशि के जातकों को अपनी वाणी पर काबू रखने की सलाह दी जाती है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का गोचर समस्याएं लेकर आ सकता है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमज़ोर रहने की आशंका है। बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए यह वक्त चुनौतियों से भरा रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।