हिन्दू धर्म में मंगलवार के दिन को परम शक्तिशाली श्री हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन खासतौर से हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो बजरंगबली की पूजा आप किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन मंगलवार के दिन उनकी पूजा अर्चना करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यदि आपके जीवन में कोई मुसीबत हो या आप किसी दिक्कत का सामना कर रहे हों तो इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी को एक ख़ास चीज़ चढ़ाकर आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको खासतौर से मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाये जाने वाले उस विशेष चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कौन सी है वो चीज़ जिसे मंगलवार के दिन बजरंगबली को चढ़ाने से आपको लाभ मिल सकता है।
हिन्दू धर्म में एकमात्र हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें एकमात्र जीवित देवता के रूप में पूजा जाता है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक मात्र हनुमान जी ही हैं जिन्हें हर युग में जीवित माना गया है। इसलिए हनुमान जी की पूजा अर्चना को ख़ासा महत्वपूर्ण माना जाता है। चूँकि उन्हें मंगल ग्रह का आधिपत्य प्राप्त है इसलिए मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी के पूजा अर्चना का दिन माना जाता है। आज के दिन उन्हें प्रसन्न कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और जीवन को सुखमय बना सकते हैं। हम जिस उपाय के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे आजमाकर आप अपनी हर समस्या का निजात कर सकते हैं। ‘
मंगलवार के दिन हनुमान लला को जरूर चढ़ाएं ये चीज
आपको बता दें कि खासतौर से मंगलवार के दिन हम आपको हनुमान जी को जिस एक चीज़ को चढ़ाने की बात कर रहे हैं वो असल में हरे पान का पत्ता है। जी हाँ माना जाता है कि यदि मंगलवार के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान के बाद हनुमान जी की पूजा के वक़्त एक हरे पान के पत्ते पर केसर या लाल चंदन से श्री राम लिखकर उन्हें अर्पित किया जाए तो इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आपको विभिन्न प्रकार के समस्याओं से निजात मिलता है। चढ़ाएं गए पान के पत्ते को पूजा समाप्त होने के बाद अपने बटुए में रख लें और जब पत्ता पूरी तरह से सूख जाए तो उसे किसी नदी में बहा दें। ऐसा करने से आपकी धन से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।
मंगलवार के दिन इन अन्य उपायों को अपनाकर भी आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं
उपरोक्त उपाय को करने के साथ ही साथ मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना भी काफी लाभप्रद साबित हो सकता है। इस दिन विशेष रूप से स्नान आदि के बाद लाल रंग का कपड़ा पहनें, पुरुषों के लिए लाल रंग की धोती पहनना लाभदायक साबित हो सकता है। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर जाकर सबसे पहले अंजनी पुत्र को चमेली का तेल चढ़ाएं और उसके बाद उन्हें चोला चढ़ाएं। इसके बाद उनके सामने चमेली तेल का ही एक दीया जलाएं और पूजा के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करें। साथ ही साथ हनुमान जी को इत्र अर्पित करें। इस दौरान हनुमान जी के विशेष मंत्रों का जाप करना भी लाभप्रद साबित हो सकता है।