मृगशिरा नक्षत्र (Mrigashirsha Nakshatra)
हर इंसान के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का बहुत महत्व होता है और जिस नक्षत्र में व्यक्ति जन्म लेता है उसका उसके स्वभाव और व्यवहार पर विशेष असर पड़ता है। आज हम अपने इस लेख में सभी नक्षत्रों में पंचम स्थान वाले मृगशिरा नक्षत्र के बारे में चर्चा करेंगे। इस नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति बहुत ही ज्यादा दृढ़ निश्चयी और हिम्मत वाले होते हैं। इसके अलावा भी उनमें बहुत सारी खूबियां होती हैं। अगर आप मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे हैं या फिर आप इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में आपको वह सब जानकारी मिलेगी जो जरूरी है।
मृगशिरा नक्षत्र क्या है?
आपको सबसे पहले जानकारी दे दें कि मृगशिरा का अर्थ होता है मृग का सिर। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी है जो कि देखने में बिल्कुल हिरण के सिर के जैसा होता है। इसके साथ-साथ यह भी जान लीजिए कि आकाश मंडल में जो 27 नक्षत्र हैं उनमें मृगशिरा नक्षत्र पांचवा नक्षत्र होता है। यह अत्यधिक महत्वपूर्ण नक्षत्रों में से एक माना गया है। मंगल के स्वामित्व के कारण इस नक्षत्र में जन्में लोगों में नेतृत्व का गुण जन्मजात होता है।
मृगशिरा नक्षत्र के जातक का व्यक्तित्व
मृगशिरा नक्षत्र (Mrigashirsha Nakshatra) के जातक का व्यक्तित्व बहुत ही ज्यादा जिज्ञासा वाला होता। इस नक्षत्र में जन्में लोग हर समय किसी न किसी खोज में लगे रहते हैं। मृगशिरा नक्षत्र में जन्में लोगों के व्यक्तित्व की कुछ खूबियां नीचे बतायी गयी हैं।
- यह स्वभाव से बहुत ही ज्यादा आध्यात्मिक होने के साथ-साथ सिद्धान्तवादी प्रवृत्ति के होते हैं।
- भावनात्मक और मानसिक विकास के लिए इस नक्षत्र में जन्मे लोग हमेशा प्रयास करते देखे जाते हैं।
- इन्हें अपने ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा रूचि होती है।
- स्वभाव से मिलनसार, उत्साही, हंसमुख, शिष्ट और विनम्र होते हैं।
- मृगशिरा नक्षत्र जातकों का मस्तिष्क और मन हमेशा क्रियाशील रहता है जिसकी वजह से नए-नए विचार इन्हें बहुत आसानी से सूझ जाते हैं।
- दूसरे लोगों की मदद करना और उनसे मिलना जुलना बहुत अधिक पसंद होता है। सामाजिक जीवन में यह अपनी अलग छाप छोड़ते हैं।
- इनमें गायक और कवि के गुण भी होते हैं जिसकी वजह से अगर यह इस क्षेत्र में आगे बढ़ें तो काफी नाम कमा सकते हैं।
- लोगों से हंसी मजाक करना और व्यंग करना भी इन्हें अच्छा लगता है।
- झगड़े, तकरार और मतभेद को पसंद नहीं करते और ऐसे माहौल से बचते हैं जिसकी वजह से इन्हें दब्बू प्रवृत्ति का समझा जाता है जो कि सच नहीं है।
- यह अपनी मान्यताओं और विचारों पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं।
- मृगशिरा नक्षत्र जातकों में समस्याओं से निपटने के अलावा किसी भी मामले का नेतृत्व करने की भी क्षमता होती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
मृगशिरा नक्षत्र जातकों की शिक्षा और करियर
इस में जन्में जातक शिक्षा के मामले में भी पीछे नहीं होते क्योंकि यह ज्ञान अर्जित करना पसंद करते हैं। यहां आपको बता दें कि मृगशिरा नक्षत्र जातकों को सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मेकेनिकल इंजीनियर या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर बनने में बहुत ज्यादा रुचि होती है और इसी क्षेत्र में यह अपना करियर बनाना पसंद करते हैं। लेकिन इसके अलावा बहुत से मृगशिरा नक्षत्र जातक ऐसे भी हैं जो कि फैशन डिजाइनर, सिंगर , म्यूजिशियन, चित्रकार, उपन्यासकार, लेखक, ज्योतिष, डॉक्टर इत्यादि के क्षेत्र में सफलता पाते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो मृगशिरा नक्षत्र में जन्में जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं।
मृगशिरा नक्षत्र जातक की आय व खर्च
इस नक्षत्र में जन्में लोग को जहां एक ओर बहुत ज्यादा कमाई करने के अवसर मिलते हैं तो वहीं दूसरी ओर यह अपने स्वभाव से थोड़े खर्चीले भी होते हैं, इसलिए इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को सही बजट बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहिए। हालांकि यह जातक दूसरे लोगों को आय और खर्च के मामलों में काफी अच्छी सलाह देने का काम करते हैं लेकिन स्वयं के मामले में यह थोड़े लापरवाह साबित होते हैं जिसकी वजह से यह अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं।
मृगशिरा नक्षत्र जातकों का वैवाहिक और प्रेम जीवन
अगर आप मृगशिरा नक्षत्र जातक हैं तो यहां आपको बता दें कि आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी और दांपत्य जीवन बहुत ही सुखी रहेगा। परंतु आपके जीवन साथी को कुछ स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। हालांकि वैवाहिक और प्रेम जीवन को खुशहाल बनाने के लिए इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को जीवनसाथी या लवमेट पर शक करने से बचना चाहिए, इसके साथ ही कई बार ऐसे लोग हठी भी हो जाते हैं जिसके चलते दांपत्य जीवन का संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसे लोग यदि हठ और संशय को अपने पर हावी न होने दें तो जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती।
मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे जातकों के जीवन में चुनौती
मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे जातकों के जीवन में 32 साल तक चुनौतियां आती हैं, ऐसे लोगों को 32 साल की उम्र के बाद हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। चुनौतियाँ इनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती हैं और बढ़ती उम्र के साथ ऐसे लोग अपने जीवन को खुशहाल बना देते हैं। लेकिन 33 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र का समय काफी अधिक कामयाब और खुशहाल होता है।
निष्कर्ष
आज अपने इस लेख में हमने आपको मृगशिरा नक्षत्र और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों के बारे में जानकारी दी। इस लेख को पढ़कर आप जान गए होंगे कि इस नक्षत्र में जन्मे लोगों में कई गुण होते हैं। ऐसे लोग अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए भी हर संभव कोशिश करते हैं। इसके साथ ही यह बहुमुखी प्रतिभा के भी धनी होते हैं। अगर आपको इससे संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपको अपनी कुंडली से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो उसके लिए भी आप ऐस्ट्रोेसज के विद्वान ज्योतिषियों से संपर्क कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात