अंक ज्योतिष के अनुसार, जुलाई का महीना साल का सातवां महीना होने के कारण अंक 7 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर केतु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में जुलाई 2024 के महीने पर केतु और शनि के अलावा शुक्र का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर केतु, शनि और शुक्र का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन जुलाई 2024 का महीना सामान्य तौर पर धर्म, आध्यात्म, संत निंदा, स्त्री संबंधित मामलों व कम्यूटर जगत से जुड़े मामलों के जाना जा सकता है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर गंभीर आरोप भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए जुलाई 2024 का महीना कैसा रहेगा;
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 7, 8, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जुलाई का महीना आपको एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। इस महीने सर्वाधिक प्रभावित करने वाला अंक 7 आपके मूलांक 1 के साथ अच्छे संबंध रखता है। लिहाजा ज्यादातर परिणामों में आप आगे रह सकते हैं लेकिन 8 और 6 के अंक इस महीने आपका विरोध कर सकते हैं। बाकी के अंक आपके फेवर में है। यही कारण है कि आप ज्यादातर मामलों में अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन कुछ एक मामलों में कठिनाइयां भी देखने को मिल सकती हैं।
बीच-बीच में कुछ ऐसी सिचुएशन निर्मित हो सकती है जिससे आपकी स्पीड धीमी हो जाए। अतः किसी भी काम को कंप्लीट करने के लिए थोड़ा सा एक्स्ट्रा टाइम लेकर के चलना ज्यादा अच्छा रहेगा। इस महीने धर्म-कर्म या धार्मिक मामलों को लेकर किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी उचित नहीं रहेगी। किसी भी व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास कर लेना भी उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा अच्छी तरह चिंतन मंथन करके कोई निर्णय लिया जाय तो परिणाम अच्छे रह सकते हैं। अर्थात यह महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। बशर्ते अनुभवों से सीखते हुए तर्क और तात्कालिक बुद्धि का प्रयोग करके आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यह महीना सामान्य तौर पर आपको अच्छे और अनुकूल परिणाम दे सकता है। भले इस महीने किसी भी काम को कंप्लीट करने में तुलनात्मक रूप से ज्यादा समय लग जाए लेकिन परिणाम आपके फेवर में ही रहने चाहिए। इसके बावजूद भी यह महीना आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है। अर्थात आपके चाहे गए टाइम ड्यूरेशन में कोई काम कंप्लीट हो ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन काम कंप्लीट होने की अच्छी संभावनाएं हैं और अच्छे परिणाम मिलने की भी अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। बेहतर होगा इस महीने आत्मनिर्भर रहें और दूसरे के भरोसे न बैठें। धैर्य के साथ काम करें साथ ही साथ किसी वरिष्ठ का सहयोग भी आप ले सकते हैं या वरिष्ठ का मार्गदर्शन लेना जरूरी रहेगा। इसके अलावा इस महीने स्वयं को आलसी होने से बचना भी जरूरी रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में न केवल आपके काम पूरे होंगे बल्कि आप अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि मन किसी बात को लेकर क्षुब्ध या दुखी हो तो आप तर्क वितर्क और आत्ममंथन के माध्यम से मन को प्रसन्न कर सकेंगे।
उपाय: गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा।
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 9, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 7 को छोड़कर इस महीने के लगभग सभी अंक आपका फेवर के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यही कारण है कि छोटे-मोटे व्यवधानों के बाद आप इस महीने काफी अच्छा कर सकेंगे। इस महीने आपकी ऊर्जा का लेवल काफी अच्छा रहेगा और आप अपनी ऊर्जा को बेहतर दिशा में प्रयोग कर सकेंगे। मन में आध्यात्म के प्रति भाव और मजबूत होंगे। फलस्वरूप आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का ग्राफ बढ़ेगा और आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बेहतर होगा व्यर्थ के विवादों से बचें और तथ्यों पर यकीन करें। जोश में होश होने से भी बचना जरूरी रहेगा। अर्थात इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में अपने कामों को बहुत अच्छे ढंग से अंजाम दे सकेंगे और परिणाम भी अच्छा रहेगा। यदि आप अपने पुराने और पेंडिंग पड़े हुए कामों को इस महीने कंप्लीट कर लेंगे तो अच्छा रहेगा। क्योंकि आने वाले समय में आपको नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। अतः पुराने कामों को संपन्न कर लेना फायदेमंद रहेगा। यह महीना उन कामों को कंप्लीट करने में आपके लिए मददगार भी बनेगा।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 1, 8, 7, 6, 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंकों में से 2 और 7 को छोड़कर बाकी के सभी अंक आपके सपोर्ट में नजर नहीं आ रही। विशेषकर इस महीने को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले अंक 1 और 7 हैं जिनमें से 1 आपके फेवर में नहीं है। ऐसी स्थिति में इस महीने परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। कामों को पूरा करने में कठिनाइयां भी देखने को मिल सकती हैं। अर्थात इस महीने जल्दबाजी की बजाय धैर्य के साथ काम लेना है। साथ ही साथ वरिष्ठों का मार्गदर्शन और सहयोग भी बहुत जरूरी रहेगा। अन्यथा आप अपनी ऊर्जा और योग्यता का सही ढंग से प्रयोग नहीं कर पाएंगे और परिणाम कमजोर हो जाएंगे। वहीं अनुभवी लोगों की मार्गदर्शन में काम करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे। इस महीने पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहें, इसके लिए लगातार कोशिश करने की जरूरत रहेगी। बातचीत का तौर तरीका सभ्य और सौम्य बनाए रखना भी जरूरी रहेगा। स्वयं को अहंकारी होने से बचाएंगे और सामाजिक मान प्रतिष्ठा का ख्याल रखेंगे तो परिणाम संतोषप्रद बने रहेंगे।
उपाय: सूर्य देव को कुमकुम मिला हुआ जल देना शुभ रहेगा।
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 2, 8, 7, 6 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 1 आपके फेवर में तो वही अंक 8 आपका विरोध में है। बाकी के सभी अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यही कारण है कि यह महीना आपको एवरेज लेवल के परिणाम देना चाहेगा। हालांकि आप संतुलित मन मस्तिष्क के व्यक्ति हैं, लिहाजा परिस्थितियों पर नियंत्रण करना आपको आता है। इस कारण से आप परिणाम को एवरेज से बेहतर भी कर सकते हैं। पर सामान्य तौर पर अंकों का सपोर्ट इस महीने औसत लेवल का ही नजर आ रहा है। यही कारण है कि आप अपने कर्मों के अनुसार परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। इस महीने आपको घूमने फिरने के मौके मिल सकते हैं। यदि आप कला और साहित्य से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो इस महीने आपकी रचनाएं काफी अच्छी रह सकती हैं। इस महीने माता और माता तुल्य स्त्रियों के आशीर्वाद से कुछ विशेष कार्य भी संपन्न हो सकते हैं। अर्थात यह महीना आपको आपके प्रयासों के अनुसार परिणाम देते हुए व्यक्तिगत संबंधों में खुशी देने का काम कर सकता है।
उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 3, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 3 को छोड़कर बाकी सभी अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देना चाह रहे हैं लेकिन इस महीने आपको सर्वाधिक प्रभावित करने वाला अंक आपके लिए मित्रवत होकर अच्छे परिणाम दिलाना चाह रहा है। यही कारण है कि इस महीने आप कई मामलों में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके गुरुजनों, वरिष्ठों और मार्गदर्शकों का अच्छा सहयोग आपको मिल सकेगा। फलस्वरूप आप न केवल नई-नई विषय वस्तुओं को जान सकेंगे बल्कि उस क्षेत्र में अच्छा कर सकेंगे और अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि और ज्यादा हो सकती है।
यदि आप विद्यार्थी हैं तो आप पढ़ाई में अच्छा कर सकेंगे। विशेषकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं यदि आप शिक्षक हैं या किसी भी माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन और सहयोग करते हैं तो इस महीने आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है। यह महीना आर्थिक और सामाजिक मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि इन सब कामों के लिए कोशिश के लेवल को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। क्योंकि 3 के अलावा बाकी के अंक औसत लेवल के हैं। यही कारण है की अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता रहेगी लेकिन अच्छे परिणाम मिलने की अच्छी भी संभावना है।
उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 4, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने दो का अंक आपके लिए कम अनुकूल प्रतीत हो रहा है लेकिन बाकी के अंक या तो आपके फ़ेवर में हैं या आपके लिए औसत लेवल के हैं यही कारण है कि इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि छोटे-मोटे व्यवधान रह सकते हैं या कुछ एक मामलों में इच्छित सफलता शायद न मिले लेकिन ज्यादातर मामलों में परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है। राहु और केतु की ऊर्जा का संयुक्त प्रभाव कुछ मामलों में मार्ग से विचलित करने का भी काम कर सकता है। अतः पुराने अनुभवों को नजरअंदाज करना उचित नहीं रहेगा।
यदि आप ऐसा करने से बचते हैं तो आप पुराने अनुभवों के सहयोग से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रहे कोई भी छोटा रास्ता बड़ी मंजिल तक पहुंचाने का काम नहीं करता। अतः जल्दबाजी में या गैर कानूनी तौर तरीके से काम करना उचित नहीं रहेगा। साथ ही साथ सामाजिक मान प्रतिष्ठा का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। यदि आप सावधानीपूर्वक निर्वाह करते हुए तकनीक का सहयोग लेकर प्रयास करेंगे तो परिणाम अच्छे ही रहने चाहिए। इसके अलावा अपनी बातचीत के तौर तरीके को ऑथेंटिक, सभ्य और सौम्य बनाए रखना भी जरूरी रहेगा।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 5, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने 1 के अंक को छोड़कर बाकी सभी अंक या तो आपके फेवर में है या फिर न्यूट्रल हैं। वैसे ज्यादातर तो न्यूट्रल ही प्रतीत हो रहे हैं। अतः इस महीने आप एवरेज या एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इस महीने आपको सबसे अधिक प्रभावित करने वाला अंक 5 आपके लिए औसत है।
अतः आप धैर्य और संतुलन के साथ काम करते हुए अपनी मेहनत की अनुरूप परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आप तार्किक और तथ्यात्मक ढंग से काम करके अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने जरूरी कामों को मित्रों या सहयोगियों के भरोसे नहीं छोड़ना है। साथ ही साथ फोन या किसी भी माध्यम से बातचीत करते समय अच्छे और संतुलित शब्दों का प्रयोग करना भी जरूरी रहेगा। बेहतर होगा कि फिजूल की बातों से बचकर मुद्दे की बात की जाय। इस महीने व्यापार व्यवसाय में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपका काम बोलने का है अथवा लिखने पढ़ने या चीजों को बेचने का है तो इस महीने आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का नियमित रूप से पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 6, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। एक 2 और 7 के अंक को छोड़कर बाकी के अंक आपके फेवर में नहीं है। विशेषकर इस महीने आपको सर्वाधिक प्रभावित करने वाले अंक 6 और 8 आपके कामों में अड़चनें डालने का काम कर सकते हैं। अत: इस महीने किसी भी काम में लापरवाही उचित नहीं रहेगी। बेहतर होगा आलस्य से बचा जाय। प्रेम प्रसंग के मामले में या स्त्रियों से संबंधित किसी भी मामले में लापरवाही न बरतें बल्कि उस काम को मर्यादित तरीके से अंजाम दिया जाय।
हालांकि यदि आपका लगाव या जुड़ाव कला अथवा साहित्य से है तो अंक 6 की ऊर्जा कुछ कठिनाइयों के बाद उस क्षेत्र में आपको सफलता दिला सकती हैं लेकिन डेडीकेशन की जरूरत हो तब भी रहेगी। इस महीने घूमने फिरने और मनोरंजन करने के मौके मिल सकते हैं लेकिन आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए जरूरी कामों को नजर अंदाज करना उचित नहीं रहेगा। यदि फुर्सत हैं तो आप घूमने फिरने या मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। अपने कामों पर ध्यान देना अधिक जरूरी रहेगा। यदि आपकी बॉस या सीनियर कोई स्त्री है अर्थात आप किसी स्त्री के अंडर में काम कर रहे हैं तो आपका व्यवहार और बर्ताव उसके प्रति अच्छा बना रहे इस बात की कोशिश जरूरी रहेगी। इस महीने किसी भी स्त्री की निंदा या किसी भी स्त्री से विवाद करना उचित नहीं रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने के बाद ही इस महीने आप संतोषप्रद परिणामों की उम्मीद कर सकेंगे।
उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। साथ ही साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी जरूरी रहेगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. अपना जन्मदिन अंकों में लिखें और फिर उन सभी को जोड़ें।
उत्तर 2. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 काफी भाग्यशाली माना जाता है।
उत्तर 3. इस महीने आप धर्म कर्म के कामों में रुचि लेंगे।