मई 2020 मासिक राशिफ़ल

कोरोना काल में वर्ष का पांचवा महीना सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा जाने वाला है, इस सवाल का जवाब जानने के लिए अभी पढ़ें मई महीने का मासिक राशिफल 2020। साथ ही जानें मई महीने में ग्रहों की स्थिति, तीज-त्यौहार और कोरोना काल में मानसिक तनाव से बचने के आसान उपाय

किसी भी समस्या का ज्योतिषीय समाधान पाने के लिए  प्रश्न पूछें 

मई महीने के इस मासिक भविष्यफल में आपको बताएँगे कि यह महीना आपके लिए क्या नया लेकर आने वाला है। महीने की शुरुआत में कुछ सवाल हमारे ज़हन में दौड़ते रहते हैं, जैसे क्या बीते महीने की परेशानियों से छूटेगा पीछा या भाग्य का मिलेगा साथ? और सबसे महत्वपूर्ण क्या इस महीने कोरोना वायरस से पीछा छूटेगा। 

स्वास्थ्य, पैसा, प्यार, परिवार इन सब से जुड़े कई सवाल हमे परेशान करते हैं। इस महीने किस राशि के जातकों के जीवन में आएगी प्यार की बहार और किन्हें करना होगा अभी और इंतज़ार। करियर के क्षेत्र में किस राशि के जातक भरेंगे उड़ान और किन्हें करना पड़ सकता है अभी और संघर्ष? दुनिया भर में फैली महामारी के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से कैसे  रहें सुरक्षित? इन सभी सवालों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस मासिक राशिफल में बड़ी ही आसानी से मिलेगा। 

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

मई महीने का हिंदू पंचांग

हिन्दू पंचांग के अनुसार मई महीना आश्लेषा नक्षत्र में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होगा और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को समाप्त होगा। हर बार की तरह इस महीने भी ग्रहों की चाल निश्चित रूप से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर अपना प्रभाव डालेगी। 

मई 2020 में आने वाले तीज-त्यौहार

अगर बात करें, इस महीने आने वाले तीज-त्यौहारों कि तो इस महीने कई विशेष व्रत/त्यौहार आदि आने वाले हैं। नीचे दी गई तालिका में देखें कि, इस महीने कौन सी तारीख़ को और किस दिन कौन-कौन से व्रत और त्यौहार पड़ने वाले हैं। 

त्यौहार दिनांक/दिन
मोहिनी एकादशी सोमवार, 4 मई
प्रदोष व्रत (शुक्ल)  मंगलवार, 5 मई
वैशाख पूर्णिमा व्रत गुरुवार, 07 मई
संकष्टी चतुर्थी रविवार, 10 मई
वृष संक्रांति गुरुवार, 14 मई
अपरा एकादशी सोमवार, 18 मई
प्रदोष व्रत (कृष्ण) मंगलवार, 19 मई
मासिक शिवरात्रि बुधवार, 20 मई
ज्येष्ठ अमावस्या शुक्रवार, 22 मई

नोट – तीज-त्यौहार और व्रत आदि के दिन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व आदि के विषय में जानने के लिए ऊपर दिए गए त्यौहारों के नाम पर क्लिक करें

इस माह किन ग्रहों का होगा गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मई महीने में तीनों मुख्य ग्रहों सूर्य, बुध और मंगल का गोचर होगा। मई 2020 में इन ग्रहों का स्थान परिवर्तन सभी 12 राशियों के जातकों को प्रभावित करेगा। इन ग्रहों का गोचर जहाँ एक तरफ कई लोगों के जीवन को खुशियों से भर देगा,  वहीं दूसरी तरफ कुछ जातकों को इन गोचर के चलते कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं इस महीने किस ग्रह का गोचर कब होगा।

मई महीने में कुल चार गोचर होने वाले हैं।

  • 4 मई 2020, सोमवार, को मंगल ग्रह का कुम्भ राशि में गोचर होगा।
  • 9 मई 2020, शनिवार, को बुध ग्रह का वृषभ राशि में गोचर होगा।
  • 14 मई 2020, गुरुवार, को सूर्य ग्रह का वृषभ राशि में गोचर होगा।
  • 25 मई 2020, सोमवार, को बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर होगा।

मई 2020 की मुख्य भविष्यवाणियाँ 

इस माह मंगल की स्थिति लोगों के जीवन में बदलाव लेकर आएगी। अग्नि तत्त्व प्रधान ग्रह मंगल कुम्भ राशि में रहेगा, जो कि वायु तत्व प्रधान राशि है, ऐसे में वातावरण में गर्म हवाओं की वृद्धि देखी जाएगी। इस दौरान लोगों को यातायात के साधनों का इस्तेमाल संभलकर करने की सलाह दी जाती है और कोरोना काल में बाहर की परिस्थितियों को देखते हुए आप जितनी ज़्यादा सतर्कता बरतेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा

इस माह होने वाला सूर्य का गोचर लोगों पर अच्छे प्रभाव डालेगा, हालाँकि राजनीतिक वाद-विवाद या उठा-पटक देखने को मिल सकता है। इस दौरान लोग प्रगतिशील रहेंगे और उनकी उत्पादकता और नेतृत्व क्षमता में इज़ाफा होगा।

मई में बुध की स्थिति के चलते, बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इससे लोगों की प्रशासनिक  क्षमता में वृद्धि देखी जाएगी। इस दौरान लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियाँ भी हो सकती हैं। गणित की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस समय सोच-समझकर फैसला लेना होगा। मीडिया, लेखन और मार्केटिंग व्यवसाय से जो लोग जुड़े हैं उन्हें इस दौरान लाभ मिलेगा।

कोरोना वायरस से चाहते हैं बचना! तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स!

ज्योतिष के अनुसार मई में जन्में लोगों का व्यक्तित्व 

ज्योतिष अनुसार, मई में जन्म लेने वाले जातक प्रगतिशील और दिमाग से तेज़ होते हैं। आमतौर पर इनकी कल्पना शक्ति बहुत अधिक होती है। इन्हें आकर्षण का केंद्र बने रहना पसंद होता है। ये हमेशा जोश से भरे रहते हैं और अधिकांश जगहों पर अपने दिल की सुनते हैं। मई में जन्मे लोगों के विचार सटीक होते हैं। हालाँकि इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। इनकी तरफ लोग बहुत जल्दी ही आकर्षित हो जाते हैं। ये लोग देखने में भी सुन्दर होते हैं।  

क्या कहती है मई की शेयर बाजार भविष्यवाणी?

मई शेयर बाजार भविष्यवाणी के अनुसार, जहाँ सूर्य देव, बुध के साथ मेष राशि में विराजमान रहेंगे। वहीं मंगल, बृहस्पति और शनि के साथ मकर राशि में स्थित होंगे। साथ ही चंद्रमा कर्क राशि से, शुक्र वृषभ राशि से और राहु मिथुन राशि से होकर गुजरेगा। उग्र ग्रह माना जाने वाला मंगल, कुंभ राशि में प्रवेश करेगा और वृषभ राशि में मौजूद शुक्र पर दृष्टि डालेगा। कुलमिलाकर इस माह कपास, फैशन, आभूषण, घड़ियां (टाइटन), चांदी, पेंट (एशियन पेंट्स) और आतिथ्य (भारतीय होटल) क्षेत्र की कंपनियों की मांग को बढ़ावा मिलेगा।

11 तारीख से शनि वक्री गति में चलेगा और इसी दिन कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके  चलते लोग इस्पात (जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील), ऑटोमोबाइल्स (टीवीएस मोटर्स, मारुति), ऑटो सहायक (मदरसन), तेल, गैस और पेट्रोलिय (एचपीसीएल, बीपीसीएल, एमजीएल, आईजीएल) सेक्टर की कंपनियों के शेयरों के संबंध में सकारात्मक बदलाव आएँगे।

13 तारीख को बुध ग्रह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और इसी दिन शुक्र के वृष राशि में वक्री गति करने के चलते आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनियों के मांग में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। फैशन, प्रसाधन सामग्री (कॉस्मेटिक्स) और तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) के शेयरों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

16 तारीख को पश्चिम में बुध का उदय होगा, जिससे बाजार में तेजी आएगी। शेयर बाजार में 28 तारीख तक अस्थिरता की स्थिति रहने की संभावना है। शेयर बाज़ार 2020 भविष्यवाणी के अनुसार, 29 तारीख को, शुक्र के वक्री होने और सूर्य और शुक्र पर मंगल की दृष्टि होने के चलते स्पॉट एंड इक्विटी मार्केट का ग्राफ ऊपर की ओर जाएगा।

हालांकि, दुनिया भर में फैली महामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर जो प्रभाव पड़ा है, उसके कारण ये भविष्यवाणियां बदल सकती हैं।

आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली 

मई में जन्मे कुछ दिग्गज चेहरे 

मई में जन्में कुछ मशहूर लोगों में रवीन्द्रनाथ टैगोर, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, करण जोहर, पूजा बेदी, विक्की कौशल, नवाज़ुद्दीन सिद्द्की, आदित्य चोपड़ा, गुलशन कुमार, सत्यजीत रे, परेश रावल, ज़रीन खान, मानुषी छिल्लर और पंकज कपूर शामिल हैं। देखें इन दिग्गजों की कुंडली

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि

मई के महीने की चिलचिलाती धूप आपके लिए कई मौके लेकर आने वाली है। इस दौरान सूर्य देव अपनी उच्च राशि में स्थित रहेंगे और आपके मान सम्मान में वृद्धि करेंगे तथा समाज में आपकी ख्याति को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान पिता… आगे पढ़ें

वृषभ राशि

मई के पूरे महीने के दौरान राशि स्वामी शुक्र राशि में ही विराजमान रहकर आपको पूरी तरह से सशक्त बनाएगा और आप पूरी तरह से शक्तिशाली होकर अपनी हर चुनौती का सामना करेंगे। स्वास्थ्य के मामले में आप … आगे पढ़ें

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक होने के कारण मई के महीने के दौरान आपको मिले-जुले परिणामों की प्राप्ति होने वाली है। इस महीने कुछ नई चुनौतियाँ आपके सामने आएँगी, जिनका सामना करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए और यदि आप… आगे पढ़ें

कर्क राशि

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर और अपने जीवनसाथी अथवा बिज़नेस पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार करके आप मई के महीने की अच्छाई को और अधिक बढ़ा सकते हैं। यानि कि यह महीना काफी हद तक आपके लिए बेहतर रहेगा। सप्तम भाव में उपस्थित शनि, मंगल और बृहस्पति मानसिक… आगे पढ़ें

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को मई के दौरान अपने विरोधियों पर हावी होने का मौका मिलेगा। हालांकि यह ध्यान रखें कि पूरे महीने वे आपके सिर पर रहेंगे, लेकिन फिर भी जीत नहीं पाएंगे। पिताजी से संबंधों को बेहतर बनाने… आगे पढ़ें

कन्या राशि

मई के महीने में जब सूर्य की गर्मी अपने चरम पर होगी तो, कन्या राशि वाले जातकों को सबसे ज्यादा चिंता करनी चाहिए अपने स्वास्थ्य की, क्योंकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास होने के कारण इस समय कुछ… आगे पढ़ें

तुला राशि

मई के महीने के दौरान तुला राशि के लोगों का राशि स्वामी शुक्र, पूरे महीने अष्टम भाव में बैठा रहेगा। ऐसे में आप अपने जीवन में प्रेम की अनुभूति करेंगे और विपरीत लिंगी जातकों के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा, जिससे… आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि

मन में गहन विचार रखने वाले वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। जहां कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेहतर होंगी और परिवार में भी समरसता का वातावरण रहेगा, वहीं अपने निकटतम लोगों का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। इस महीने आप… आगे पढ़ें

धनु राशि

धनु राशि के जातक होने के कारण लग्न में केतु की उपस्थिति आपको थोड़ा रहस्यमयी बनाएगी और आपको शक करने की आदत हो सकती है, जो कि आपके लिए खराब है, इससे बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप साढ़ेसाती के अंतिम चरण में होंगे, जिससे… आगे पढ़ें

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए महीना काफी कुछ लेकर आ रहा है। बस आपको ध्यान देना होगा तो विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य पर, क्योंकि अगर स्वास्थ्य कमजोर तो, सब जगह आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है, लेकिन यदि आपने आपके स्वास्थ्य … आगे पढ़ें

कुम्भ राशि

कुंभ राशि के जातक मानसिक रूप से काफी सशक्त होते हैं और हर बात की तह तक जाते हैं, लेकिन कभी-कभी अधिक विचार करना स्वास्थ्य को परेशानी में डाल देता है और यही आपके साथ इस महीने हो सकता है। इसलिए अधिक सोचने विचारने की आदत से बचें और किसी… आगे पढ़ें

मीन राशि

मीन राशि के जातक भावुक होने के कारण कई बार ऐसे निर्णय ले लेते हैं जिनके लिए बाद में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है या कई बार वे किसी निर्णय तक पहुंचने में इतनी देर लगा देते हैं कि निर्णय लेने में ही समय निकल जाता है। यह बात आपको इस माह… आगे पढ़ें

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।