बीजेपी को मिलती बढ़त से शेयर बाजार ने छुआ जादुई आंकड़ा

गुरुवार की सुबह लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों ने जैसे ही एनडीए को बहुमत मिलने के संकेत दिए, वैसे ही भारतीय शेयर बाजार में भी उछाल देखने को मिला। बीजेपी की अगुवाई में एनडीए को मिल रहे बहुमत से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त दर्ज की गई। बाजार के जानकारों की मानें तो मोदी सरकार की वापसी ने निवेशकों को सकारात्मकता से भर दिया है। निवेशकों में उम्मीद जगी है कि मोदी सरकार की वापसी से आर्थिक सुधारों में तेजी आएगी।

शुरुआती रुझानों से आई बाजार में गति

बता दें कि 23 मई को शेयर बाजार में कारोबार के शुरु होने के एक घंटे बाद ही बाजार ने गति पकड़ ली और सेंसेक्स में एक हजार अंकों की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सुबह 10:45 बजे सेंसेक्स 40 हजार के आकड़े को पार कर गया। जिसके बाद बाजार में लगातार ख़रीददारी का दौर शुरु हुआ। फ़ाइनेंशियल, मेटल और बैंक को छोड़ दें तो इनके अलावा सभी इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। कारोबार के शुरुआती घंटों में बीएसई पर 26 कंपनियों के शेयर हरे और केवल पांच कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दर्ज की गई तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इंडसइंज बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.13 प्रतिशत की तेजी देखी गई वहीं एसबीआई 3.70 फीसदी की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पावरग्रिड में 3.24 और यस बैंक के शेयरों में 2.51 फीसदी की तेजी देखने को मिली। एक्सिस बैंक के शेयर में 2.19 फीसदी की तेजी देखी गई। दूसरी ओर एनएसई पर भी इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। बजाज ऑटो में 2.51 और बीपीसीएल में 2.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

एग्जिट पोल के परिणामों से भी हुई थी शेयर बाज़ार की ग्रैंड ओपनिंग

आपको बताते चलें कि 21 मई को जब एग्जिट पोल के नतीजे आये थे तो उस वक़्त भी सेंसेक्स 39571 अंकों के हाई लेवल पर पहुंच गया था। इसके बाद से ही बाजार के जानकारों में अटकलें लगाई जानें लगी थीं कि 23 मई को सेंसेक्स 40 हजार के जादुई आंकड़े को छू जाएगा और हुआ भी ठीक ऐसा ही सुबह बीजेपी को बढ़त मिलती देख सेंसेक्स में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आयी और चालीस हजार का जादुई आंकड़ा सेंसेक्स ने छू लिया।