केएल राहुल का जन्मदिन(18 अप्रैल) : जानिए आने वाले वर्ष में कैसा रहेगा उनका प्रदर्शन

केएल राहुल को आज के दौर में भला कौन सा क्रिकेट प्रेमी नहीं जानता होगा। टी20 और 50 ओवर फॉर्मेट के सबसे विध्वंसक और विश्वसनीय बल्लेबाजों में से एक केएल का क्रिकेट करियर शुरुआती ढलान के बाद हाल के वर्षों में तेजी से ऊपर गया है। हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड और भारत के बीच की टी20 श्रृंखला को अगर भुला दिया जाये तो हाल के वर्षों में केएल राहुल के करियर से जुड़ी किसी बुरी पारी को याद करना बड़ा मुश्किल सा काम लगता है।

करियर और जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता है कि कर्नाटक से निकले इस शानदार बल्लेबाज ने देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई में अच्छे राहुल क्रिकेट को लेकर भी उतने ही पैशनेट रहे हैं। फिलहाल केएल राहुल आईपीएल में पंजाब के टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनका जन्मदिन 18 अप्रैल को पड़ता है। ऐसे में आज हम इस लेख में यह जानने की कोशिश करेंगे कि केएल राहुल का आने वाला साल उनके करियर के लिहाज से कैसा रहने वाला है। लेकिन उससे पहले केएल राहुल से जुड़ी कुछ जानकारी आपको दे देते हैं।

केएल राहुल का जन्म विवरण

नाम : कन्नूर लोकेश राहुल

जन्म तिथि : 18 अप्रैल 1992

जन्म स्थान : मंगलुरु, कर्नाटक

जन्म समय : 00:00:00

केएल राहुल का आने वाला साल

नीचे केएल राहुल की जन्म कुंडली है:

केएल राहुल के जन्म विवरण पर आधारित कुंडली के अनुसार राहुल की पत्रिका धनु लग्न की और उनकी राशि तुला है। वर्तमान समय में राहुल की कुंडली में शनि की महादशा, शनि की अंतर्दशा के साथ-साथ सूर्य की प्रत्यंतर दशा चल रही है। राहुल की कुंडली में यह योग इस साल मई महीने तक रहने वाली है। उसके बाद उनकी कुंडली में चंद्रमा की दशा का प्रारम्भ होगा।

केएल राहुल की इस साल जो वर्ष कुंडली बन रही है, वो मेष लग्न की है। वर्ष कुंडली में मुंथा ग्रह वृषभ राशि के द्वितीय भाव में स्थित रहेगा। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में मुंथा को दसवां ग्रह माना जाता है और यह सिर्फ वर्ष कुंडली में मौजूद होता है। 

ऐसे में वर्ष कुंडली के दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह साल राहुल के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल विशेष ग्रह मुंथा राहुल की पत्रिका में धन भाव में वृषभ राशि के साथ युक्त हो रहा है। ऐसे में राहुल की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी। 

वहीं मुंथा की विशेष स्थिति की वजह से राहुल इस वर्ष खेल जगत में काफी नाम कमाएंगे। साथी खिलाड़ियों के बीच उनका ओहदा बढ़ेगा। इस वर्ष राहुल खेल जगत से जुड़ा कोई सम्मानित अवार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं जिससे समाज में भी उनका नाम और कद ऊंचा होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और राहुल परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिताते हुए नजर आएंगे।

आश्चर्यजनक रूप से वर्ष कुंडली के लग्न में उच्च राशि का सूर्य व बुध समाज में राहुल का मान-सम्मान तो बढ़ा ही रहा है, इसके साथ ही यह भी हो सकता है कि राहुल का राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश हो।

वर्ष कुंडली का लग्नेश मंगल ग्रह चंद्रमा के साथ युक्त होकर पराक्रम भाव में महालक्ष्मी योग बना कर बैठा हुआ है जो कि अथाह धन के आगमन का सूचक है। ऐसे में इस बात की भी संभावना बन रही है कि राहुल इस वर्ष कोई बड़ा कांट्रैक्ट साइन कर के मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। 

राहुल के कार्यक्षेत्र में शनि स्वराशि में बैठा है जबकि बृहस्पति ग्रह पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि रखे हुए है। इस वजह से इस वर्ष राहुल समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कोई योगदान दे सकते हैं या फिर शिक्षा जगत में किसी खास बदलाव के लिए कोई पहल करते नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट का जन्मदिन (15 मार्च): कैसा होगा उनका करियर और क्या बन रहा है विवाह का योग।

वहीं शनि की अंतर्दशा के साथ मंगल की प्रत्यंतर दशा की वजह से इस वर्ष सितंबर महीने के मध्य में राहुल कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। पूरी संभावना है कि यह व्यवसाय राहुल के लिए बेहद मुनाफे का सौदा साबित होगा।

कुल मिला कर बात इतनी है कि यह साल राहुल के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित होने वाला है और वहीं राहुल कई नए क्षेत्रों में भी हाथ आजमाते नजर आ सकते हैं। 

ऐसे में इस लेख के अंत में हम केएल राहुल को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। भगवान केएल राहुल को सही सलामत रखे। धन्यवाद!