देशभर में होली की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी होली आने में कुछ दिन बचे हुए हैं लेकिन लोगों में इसकी उत्सुकता देखी जा सकती है और हो भी क्यों न। होली का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व भी है। रंगों के इस त्यौहार को अब देश में ही नहीं विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे बड़े त्योहारों में तैयारियों की लिस्ट लम्बी होती जाती है जिसकी वजह से कभी-कभार जरुरी काम भी रह जाते हैं।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
इन्हीं जरुरी कामों में से एक काम है होली के दिन होने वाली पूजा की सामग्री की लिस्ट तैयार करना। पंडित जी से बात करने के बाद भी अक्सर कई पूजा सामग्री बाजार से लाने के दौरान छूट ही जाती है। वजह?कभी आप लिखना भूल जाते हैं तो कभी सामने वाला आपको बताना भूल जाता है । ऐसे में हम आज आपका यह काम हम आसान कर दे रहे हैं। इस लेख में हम आपको होलिका दहन में इस्तेमाल में आने वाली संपूर्ण सामग्री बताने वाले हैं।
कब है होली और होलिका दहन?
इस साल यानी कि साल 2021 में फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन यानी कि 28 मार्च को होलिका दहन की जाएगी और इसके ठीक अगले दिन यानी 29 मार्च को सोमवार के दिन रंग-अबीर की होली खेली जाने वाली है। होलिका दहन से पहले होलाष्टक शुरू हो जाते हैं। हिन्दू धर्म में होलाष्टक की अवधि के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य पर पूरी तरह से मनाही है। इस साल होलाष्टक 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 28 मार्च को होलिका दहन के साथ ही इसका अंत हो जाएगा।
होलिका दहन का शुभ समय :
तिथि : 28 मार्च
दिन : रविवार
कब से :18:36:38 से
कब तक: 20:56:23 तक
अवधि : 02 घंटे 19 मिनट
होली पूजन सामग्री :
होली के दिन पूजन का हिन्दू धर्म में ख़ास महत्व है। इस दिन पूजा करने से भक्तों के घर सुख-समृद्धि आती है। इस पूजा में में गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की मूर्तियां बनायी जाती हैं। ये मूर्तियां आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएंगी। बाद में फूल माला, गंगा जल, पुष्प, रोली चंदन, कच्चा सूत, हल्दी, मूंग, मीठे बताशे, रंग, अबीर, मिठाइयां, होली पर बनने वाले पकवान के अलावा सात प्रकार के अनाज व गेहूं की बालियां आदि के साथ होलिका की पूजा की जाती है। इस पूजा के दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है कि पूजा करते वक़्त आपका मुख हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ रहे।
आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।