आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69वाँ जन्मदिन है। आज ही के दिन यानी 17 सितंबर साल 1950 को गुजरात के वड़नगर में नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का जन्म हुआ था। मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है। देश और दुनिया में इनकी लोक्रप्रियता का भी कोई सानी नहीं है। इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 2013 में अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने पीएम मोदी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए दुनिया भर 42 सबसे मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल किया था। बल्कि 2014 और 2016 में इसी पत्रिका के रीडर्स पोल में उन्हें विजय भी घोषित किया गया था।
प्रखर संवाद के धनी पीएम मोदी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर तब चर्चा में आए जब साल 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में गुजरात दंगे हुए। इन्हीं दंगों के कारण पीएम मोदी को अदालतों में क़ानूनी कार्यवाई का भी सामना भी करना पड़ा। मोदी की हिन्दुत्ववादी छवि ने उन्हें साल 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने में काफी मदद की। इसी छवि के कारण ही उन्हें अपनी पार्टी बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होता रहा।
लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी हिन्दुत्ववादी छवि के इतर विकास की छवि को आगे बढ़ाया। उन्होंने चुनावी कैंपेन में विकास के लिए गुजरात मॉडल जोरदार तरीके से प्रचार किया। नतीजा यह हुआ कि पूरे देश में मोदी लहर आ गई। इस चुनाव में बीजेपी को पहली बार पूर्ण बहुमत मिला। मोदी स्वयं दो सीटों (वाराणसी और वडोदरा) पर विजयी रहे। पीएम मोदी ने अपने पहले पाँच वर्ष के कार्यकाल में कई फैसले लिए।
लेकिन साल 2016 में नोटबंदी और इसके एक साल बाद जीएसटी जैसे फैसलों से जनता को मशक्कतों का सामना करना पड़ा। इन फैसलों को लेकर स्वयं मोदी सरकार भी असहज दिखी। लेकिन इन सबके बावजूद 2019 के आम चुनाव में जनता ने उन्हें एकतरफ़ा जीत के साथ फिर एक बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का मुखिया बनने का मौका दिया है। वर्तमान समय में मोदी सरकार के सामने अर्थव्यवस्था में आ रही ढलान से निपटने की बड़ी चुनौती है।
बहरहाल, पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज हम उनकी कुंडली का विश्लेषण कर यह जानेंगे कि आने साल 2019 और 2020 कैसा रहने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण
नाम: नरेंद्र मोदी
जन्म तिथि: सितंबर 17, 1950
जन्म समय: 11:00:00
जन्म स्थान: मेहसाणा, गुजरात
प्रधानमंत्री मोदी के ज्ञात जन्म विवरण के अनुसार, उनकी जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न राशि की है, जो की अपने आप में एक नीच भंग राजयोग से सुशोभित मानव कल्याण व समाज सेवा को दर्शाती है। वर्तमान दृष्टि से देखा जाय तो मोदी जी की वर्ष कुंडली अपने आप में एक नया बदलाव लेकर आ रही है।
मोदी की आर्थिक नीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव
इस बदलाव से देश के आम और गरीब लोगों को फायदा होगा। दरअसल मोदी हाल ही में राष्ट्रीय पटल पर ऐसी आर्थिक नीति लेकर आ सकते हैं जिससे देश में रोज़गार के अवसर निर्मित होंगे। राजनितिक स्तर पर देखा जाए तो वर्ष कुंडली में उपस्थित कर्म क्षेत्र में बैठे विशेष मुन्था के द्वारा शासन कार्य में कुछ विशेष सख्तियां बरती जा सकती हैं या इससे जुड़े हुए नए नियम पारित हो सकते हैं।
कूटनीति के क्षेत्र में मोदी को मिलेगी सफलता
वर्ष कुंडली के माध्यम से कर्क राशि में स्थित मुन्था का कर्म भाव में होना वर्ष 2020 में नये कानून व अपने मंत्री मंडल में बदलाव के संकेत दे रहा है। जन्म कुंडली में महा दशा व अंतर दशा (चन्द्रमा के साथ शुक्र) के साथ-साथ वर्ष कुंडली के योग से राजनीति के साथ-साथ विदेशी कूटनीति में मोदी को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि देश में कहीं उपचुनाव हुए तो मोदी के नेतृत्व में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ सकता है। उनके कार्यकाल में पड़ोसी देशों से आपसी मतभेद व युद्ध के योग बन सकते हैं।
पीएम मोदी को एस्ट्रोसेज की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ!