सांसारिक जीवन जी रहे हर व्यक्ति को धन की जरूरत होती है। सनातन धर्म में धन की देवी माता लक्ष्मी को माना गया है। हममें से कई लोग अक्सर ऐसा देखते या महसूस करते होंगे कि वो चाहे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं हो पा रही है या फिर उनके पास पैसा आता तो है लेकिन रुकता ही नहीं है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
ऐसे में लोग खुद को असहाय महसूस करने लगते हैं और स्वयं की किस्मत को कोसने लगते हैं लेकिन हर बार खराब किस्मत की’ वजह से ऐसा नहीं होता है बल्कि कभी-कभी जाने-अनजाने में आप अपने स्वभाव या आदतों की वजह से माता लक्ष्मी को नाराज कर देते हैं जिसकी वजह से आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन आदतों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें यदि आपने अपने जीवन में बदल डाला तो आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी। आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें बदलना आपके जीवन में आर्थिक सुधार ला सकता है।
अन्न का अनादर
माता लक्ष्मी के तीसरे रूप को धान्य लक्ष्मी कहा जाता है। धान्य का अर्थ होता है अन्न। माता अन्नपूर्णा माता लक्ष्मी का ही रूप हैं। ऐसे में यदि आप जाने या अनजाने में भी अन्न का अपमान करते हैं तो इससे माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं। अन्न को भूल से भी कूड़ेदान में न डालें। कोशिश करें कि खाते वक़्त थाली में उतना ही अन्न लिया जाये जितना खा सकें। कई लोग मनपसंद भोजन न मिलने पर खाने को लेकर मुँह बनाते हैं और खाने का मज़ाक उड़ाते हैं, इस आदत से भी बचना चाहिए। यह भी अन्न का अपमान हुआ और इससे भी माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं।
देर से सो कर उठना
वैसे जातक जो देर से सोकर उठते हैं उनसे भगवान सूर्य नाराज हो जाते हैं। ऐसे में जातकों को सुबह जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी उठना चाहिए। भगवान सूर्य को वैदिक ज्योतिष में सम्पूर्ण जगत के जीव की आत्मा बताया गया है। भगवान सूर्य यदि नाराज हों तो मनुष्य को हृदय संबंधी बीमारी घेर सकती है, पिता से मतभेद हो सकता है और मानसिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता हो, कलह होता हो और बीमारी का वास हो, वहाँ माता लक्ष्मी नहीं रहती। ऐसे में सुबह जल्दी उठकर सूर्य देवता को प्रसन्न रखें।
साफ-सफाई न रखना
माता लक्ष्मी ऐसे किसी भी घर में वास नहीं करती हैं जहां गंदगी रहती हो। ऐसे में सुबह उठ कर घर की साफ-सफाई अवश्य करें। पोछे के पानी में नमक डाल कर पोछा लगाएँ। नमक को वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा का बहुत बड़ा कारक माना गया है। खास कर के घर के मुख्य द्वार की सफाई अवश्य करें। वहाँ कभी भी कूड़े का ढेर न जमा करें। घर में कबाड़ का सामान जमा न होने दें। इसके अलावा रसोई में रात्रि में जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। कोशिश करें कि घर की साफ-सफाई के बाद ही कोई अन्य कार्य करें। माता लक्ष्मी आप पर बेहद प्रसन्न रहेंगी।
पैसे का अनजाने में अपमान
कई लोग नोट को थूक लगा के गिनते हैं। आपको इस आदत को बदलनी चाहिए। रुपये-पैसे माता लक्ष्मी का ही रूप है। ऐसे में उस पर थूक लगाना माता लक्ष्मी का अपमान तो हुआ ही साथ ही साथ यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा नहीं माना जाता है। यदि रुपये-पैसे जमीन पर गिर जाएं तो उसे उठा कर माथे से लगा कर प्रणाम जरूर करें। कई लोग खुशी के मौके पर हवा में पैसे उछल देते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि रुपये-पैसे हवा में उछालने से बेहतर है कि सामने वाले के हाथ में दें।
अन्य उपाय
इसके अलावा यदि आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन व्रत रखें। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें। श्री सूक्तं का पाठ करें और माता लक्ष्मी को खीर या सफ़ेद बर्फी का भोग लगाएँ। फिर इसे प्रसाद के तौर पर घर के सदस्यों में वितरित करें। माता लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी।
ये भी पढ़ें : धन की समस्याओं को दूर करने के लिये शुक्रवार के दिन ऐसे करें माता लक्ष्मी को प्रसन्न
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!