ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का विशेष महत्व है। ग्रहों की युति का सभी राशियों पर शुभ- अशुभ प्रभाव पड़ता है। बता दें जब दो ग्रह एक ही राशि में हों तो इसे ग्रहों की युति कहा जाता है। ग्रहों की युति से कई योगों का निर्माण होता है। इन्हें में से एक योग है गजकेसरी राजयोग जो गुरु और चंद्रमा की युति से बन रहा है। 17 मई को चंद्रमा मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। मेष राशि में गुरु पहले से ही विराजमान है। ऐसे में गुरु-चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन 3 राशि वालों को इस राजयोग से बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी
इन 3 राशियों को मिलेगा गजकेसरी योग का पूरा लाभ
मेष
गजकेसरी राजयोग मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत फायदेमंद रहने वाला है। इस अवधि में आपको धन की प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं। अगर आपका कोई भी काम लंबे समय से रुका हुआ है तो वह भी इस समय में पूर्ण होगा। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों को भी आय में वृद्धि देखने को। इसके साथ ही मेष राशि के जातकों को कार्यस्थल पर अपने काम के लिए भरपूर प्रशंसा भी मिलेगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी गजकेसरी राजयोग कई सारे लाभ लेकर आने वाला है। इस दौरान समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके अलावा मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी क्योंकि आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।
तुला
तुला राशि के जातकों को भी गजकेसरी राजयोग से कई सारे अलग-अलग लाभ प्राप्त होंगे। इस अवधि में आपको बिज़नेस और नौकरी में सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही आपका पारिवारिक जीवन भी खुशियों से भरा होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. कुंडली में गजकेसरी योग होने पर गज के समान शक्ति व धन दौलत प्राप्त होती है।
उत्तर. कुंडली में बृहस्पति चंद्रमा से केंद्र भाव से (पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव) में स्थित होते हैं।
उत्तर. जिन लोगों की कुंडली में राजयोग का सुख मिलता है उनको हर एक कार्य में सफलता मिलती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!