सरकार ने ईद के मौके पर दिया विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा

बीते रोज पूरे भारत वर्ष में ईद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों को बधाई तो दी ही इसके साथ ही मोदी सरकार ने विद्यार्थियों को भी बड़ा तोहफा दिया जिससे लगभग 5 करोड़ विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा। केंद्रिय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय के मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद जानकारी दी कि आने वाले पांच सालों में 5 करोड़ विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति’ दी जाएगी जिसमें 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी। इस प्रक्रिया से सबको लाभ हो इसलिए इसका सरलीकरण भी किया गया है।

नए विद्यालयों का भी किया जाएगा निर्माण

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि देश के उन क्षेत्रों जहां लड़कियों को स्कूलों में नहीं भेजा जाता वहां शैक्षणिक ढांचों का तेजी से निर्माण करवाया जाएगा। नकवी ने यह जानकारी भी दी कि सरकार आने वाले पांच वर्षों में पच्चीस लाख नौजवानों को रोजगार कौशल उपलब्ध कराएगी। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, ‘यह खास दिन समाज में सद्भाव, शांति और करुणा की भावना को बनाए रखता है। मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिलें।’

सरकार के प्रयासों के साथ समाज को भी शिक्षा के प्रति होना चाहिए जागरुक

शिक्षा को हर शख्स तक पहुंचाने के सरकार के प्रयास अच्छे हैं। लेकिन साथ ही समाज  को भी इसके प्रति जागरुक होना होगा खासकर महिलाओं की शिक्षा के प्रति। सरकार यदि महिलाओं की शिक्षा पर जोर दे रही है तो समाज के उन लोगों को भी अपनी सोच बदलने की जरुरत है जो महिलाओं को चारदीवारी के अंदर बंद करके रखना चाहते हैं। महिलाओं की शिक्षा समाज कल्याण के लिए अति आवश्यक है। महिलाओं के शिक्षित देश के भविष्य को भी बल मिलता है।