रविवार को इन ज्योतिषीय उपायों से समाज में बढ़ेगा आपका रुतबा, जरूर पढ़ें

रविवार को इन ज्योतिषीय उपायों से समाज में बढ़ेगा आपका रुतबा, जरूर पढ़ें

रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। सूर्य जो रौशनी, समृद्धि और जीवन के देवता हैं। सूर्य के बिना वैज्ञानिक दृष्टिकोण से धरती पर जीवन तक संभव नहीं है तो ज्योतिष शास्त्र में भी इसे सभी ग्रहों का राजा माना गया है। सूर्य देवता की जिस जातक पर कृपा हो जाती है उसके मुख से सूर्य के समान ही तेज छलकता है। उसका जीवन सूर्य की तरह ही समाज में ऊपर की ओर उठता है और तेज चमकता है। ऐसे जातक मान-सम्मान, पद, पैसा और प्रतिष्ठा के धनी होते हैं।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

ऐसे में रविवार के दिन का महत्व काफी बढ़ जाता है। रविवार के दिन कुछ ऐसे उपाय किए जा सकते हैं जिससे भगवान सूर्य को बेहद आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको उन पांच बेहद आसान उपायों के बारे में बताएँगे जिन्हें रविवार के दिन अपना कर आप सूर्य देवता को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

रविवार के दिन किए जाने वाले उपाय

पहला उपाय

रविवार के दिन सुबह जल्दी उठने का प्रयत्न करें। कोशिश हो कि सूर्योदय से भी पहले उठें और स्नान करने के बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें। भगवान सूर्य को अर्घ्य बेहद प्रिय है। ऐसे में रविवार के दिन किसी तांबे के पात्र में जल डालकर उसमें एक लाल पुष्प व कुमकुम मिला लें और फिर इस जल को भगवान सूर्य को अर्पित करें। इससे भगवान सूर्य आप पर बेहद प्रसन्न होंगे। वैसे तो यह कार्य रोज किया जाये तो बहुत ही अच्छा फल प्राप्त होता है लेकिन यदि आपके पास समय की किल्लत है तो कम से कम रविवार के दिन ये काम जरूर करें।

दूसरा उपाय

रविवार के दिन व्रत रखें। इस दिन नमक का सेवन न करें। साथ ही कोशिश यह भी रहे कि इस पूरे दिन आप अनाज न खाएं। फलाहार पर रहें। भगवान सूर्य की आराधना करें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। इससे भगवान सूर्य अति प्रसन्न होते हैं। जिन जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से नमक खाने की जरूरत हो, वे इस दिन सेंधा नमक का उपयोग कर सकते हैं। सेंधा नमक का उपयोग व्रत के दौरान किए जाने पर कोई मनाही नहीं है।

तीसरा उपाय

रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली खिलाएं। इससे भगवान सूर्य बहुत प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा सुबह-सुबह मछलियों के दर्शन को भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे मेन रविवार को ये काम जरूर करें।

चौथा उपाय

गौ माता हिन्दू धर्म में पूजनीय है। सभी सनातनी गाय को एक बेहद ही शुभ पशु मानते हैं। मान्यता है कि गाय के शरीर में सभी हिन्दू देवी देवताओं का वास होता है। मातृ-पितृ सेवा के बाद गौ सेवा को सनातन परंपरा में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। ऐसे में रविवार के दिन यदि गाय को घर में बनी पहली रोटी पर गुड़ लगा कर खिलाया जाये तो सूर्यदेव की कृपा उस जातक पर बरसती है। 

ये भी पढ़ें: शनिवार की सुबह इन पांच चीजों का दिखना माना गया है बेहद शुभ

पांचवा उपाय

सनातन धर्म में दान-दक्षिणा का भी विशेष महत्व है। ऐसे में रविवार के दिन किसी गरीब को जरूर दान करें। इससे आपको पुण्य फल की प्राप्ति होगी। इसके अलावा रविवार के दिन किसी पीले कपड़े में थोड़ी सी कस्तूरी रख कर उसे लपेट कर घर की तिजोरी में रखें। इससे घर में सौभाग्य और आपके धन में दिन दोगुनी और रात चौगुनी वृद्धि होगी। रविवार के दिन यदि आप लाल वस्त्र धारण करेंगे तो आपके इस कार्य से भी भगवान सूर्य आप पर बेहद प्रसन्न होंगे। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!