इस दिवाली ज़रूर घर लाएं ये 5 चीजें, नहीं होगी पूरे साल पैसों की क़िल्लत !

हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार दिवाली इस साल 14 नवंबर, शनिवार के दिन पड़ रहा है।  दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है। हर व्यक्ति देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास करता है। चाहे वो धनतेरस के दिन सोना-चाँदी या झाड़ू खरीदना हो, या फिर लक्ष्मी जी की पूजा के लिए किसी भी तरह का अनुष्ठान, लोग हर तरह से देवी की कृपा पाने की कोशिश करते हैं। यदि आप भी माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं, कि कैसे आप कुछ छोटी-छोटी चीजों की ख़रीददारी कर मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर

यदि घर में पैसों की किल्लत रहती है, तो इस दीपावली घर के मुख्य दरवाज़े पर लक्ष्मी और कुबेर की एक तस्वीर ख़रीद कर लगा दें। ऐसा करने से आपके ऊपर माँ लक्ष्मी और कुबेर भगवान जो कि धन के देवता हैं, आपके घर में पैसों की कमी नहीं होने देंगे।

सुराही

इस दिवाली मिट्टी की एक सुराही या घड़ा ख़रीद उसमें पानी भरकर आप अपने घर के उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से कभी भी घर में पैसों की कमी नहीं होगी। लेकिन इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि यह घड़ा या सुराही कभी भी खाली न रहें। जब भी इसमें पानी खत्म हो दोबारा इसे भर कर रख दें।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय 

कछुआ

कछुआ फेंग शुई के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु विज्ञान में भी कछुए को एक खास स्थान दिया गया है। कछुआ वास्तु शास्त्र और फेंग शुई दोनों में ही की सुख-शांति का प्रतीक माना गया है। यदि आप घर में धातु का बना कछुआ रखते हैं, तो आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। तो इस दिवाली अपनी ख़रीददारी में धातु का बना कछुआ भी ज़रूर शामिल करें।

मोर पंख

कई घरों में आपने मोर पंख रखा देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि घर में सही स्थान पर सही तरीके से मोर पंख को रखा जाए तो वह आपको सुख-समृद्धि बढ़ाने के साथ-साथ कई लाभ पहुंचाता है। माना गया है कि घर या दुकान की दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रखने से घर-परिवार में मौजूद पैसों की तंगी खत्म हो जाती है।

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

पिरामिड

इस दिवाली आप पीतल या तांबे से बना पिरामिड ख़रीद सकते हैं। पीतल या तांबे से बना यह पिरामिड यदि आप घर के उस हिस्से में रखते हैं, जहां परिवार के सभी सदस्य सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, तो ऐसा करने से घर के लोगों की आय में बढ़ोतरी होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!