इन तीन आदतों से बना लें दूरी, मिलने लगेगी सफलता

बुरी आदतेंबुरी आदतें

प्रसिद्ध समाजशास्त्री और अर्थशास्त्री चाणक्य ने अपनी किताब चाणक्य नीति में इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति जिसे झूठ बोलने की लत है उससे मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती हैं, साथ-साथ अगर मनुष्य इन तीन मुख्य बातों का अपने जीवन में ध्यान नहीं रखता है, तो उसको जीवन भर धन हानि होती है, और वो कभी भी धनवान नहीं बन सकता है, अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान रखने वाले चाणक्य ने आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मनुष्य को तीन बातों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है |

कभी झूठ ना बोलें

चाणक्य के मुताबिक, एक इंसान जिसे झूठ बोलने की आदत है, उस पर मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती हैं। जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है उनको तमाम कोशिशों के बाद भी कभी धन लाभ नहीं होता है, खर्चों में वृद्धि होती है और बचत भी ना के बराबर ही रहती है, चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को हमेशा सत्य बोलना चाहिए, परिस्थिति कैसी भी हो यदि मनुष्य सत्य का साथ देता है तो उसे सदैव सफलता हाथ लगती है। झूठा इंसान कभी अपने अंदर के गुणों को पहचान नहीं पाता है और इसी वजह से उसको जीवन में असफलता हाथ लगती है।

           सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

लालच ना करें 

आज के युग में इंसान को भौतिक सुख-साधनों के लिए धन की आवश्यकता होती, हर जरूरत पूरी करने के लिए धन चाहिए, जिसके कारण व्यक्ति के अंदर लालच बढ़ने लग जाता है, लेकिन चाणक्य नीति के मुताबिक इंसान को लोभ और आवश्यकता में अंतर समझने की समझ होनी चाहिए। जो इंसान भौतिक सुख-साधनों के लिए अपनी लालच को बढ़ा लेता है उस पर मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती है और उसे जीवन में अनेक प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है।    

चुगली ना करें

अपनी किताब नीति में चाणक्य ने लिखा है कि, जिन लोगों में दूसरों की चुगली करने उनकी शिकायत करने की गंदी आदत होती है, उन पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है और उन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इसलिए हर व्यक्ति को चुगली करने और किसी की भी शिकायत लगाने से बचना चाहिए | यदि व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके अंदर खोट आ जाती है, जिसके कारण उसे धन हानि का मुंह देखना पड़ता है |

अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान रखने वाले चाणक्य के मुताबिक यदि मनुष्य अपने अंदर की इन  तीन ख़ामियों को खत्म कर देता है, तो मां लक्ष्मी की उसपर अपार कृपा होती है और उसे जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता , परन्तु यदि एक व्यक्ति के अंदर झूठ बोलने, किसी की चुगली करने और लालच करने की गंदी आदत होती है तो उसे जीवन में हर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है |  

                 बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय      

AddThis Website Tools
whatsapp