कोरोना के साये में कैसा रहेगा IPL 2021 टूर्नामेंट? पढ़ें एक विशेष ज्योतिषीय आंकलन

 क्रिकेट प्रेमियों का त्योहार कहा जाने वाला IPL टूर्नामेंट एक बार फिर शुरू होने ही वाला है। हालांकि जब IPL की डेट्स घोषित हुई थी तब तो कोरोना के लिहाज़ से समय सामान्य था लेकिन अब जब आईपीएल शुरू होने की दहलीज पर है तो कोरोना के मामले में दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है। खबर तो यहाँ तक आयी है कि, हाल ही में कुछ खिलाड़ियों और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद अब स्टार स्पोर्ट्स के एक दो नहीं बल्कि पूरे 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

कोरोना के इन लगातार बढ़ते मामलों के बीच IPL का आयोजन इस वर्ष एक बार फिर, चुनौती साबित होते जा रहा है। खैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि, इस साल जनता, सभी खिलाड़ी और आईपीएल से जुड़े लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र मैच कैसे खेला जायेगा। कोरोना के डर का साया IPL के उत्साह को फीका तो नहीं पड़ने देगा। ऐस्ट्रोसेज आपकी क्रिकेट की भावना को समझता है और इसलिए हम टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले अपने पैनल के 4 चुनिंदा और जाने-माने ज्योतिषियों की भविष्यवाणी लेकर आये हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

यहाँ जानिए इस वर्ष IPL की चमक कैसी रहने वाली है, कौन सी टीम का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहने वाला है और किस टीम की जीत के सबसे प्रबल आसार हैं।

सबसे पहले जानते हैं, आचार्य सुनील बरमोला की IPL 2021 की भविष्यवाणी

“प्रश्न कुंडली के आधार पर वर्ष 2021 का आईपीएल एक रोमांचक होने वाला है क्योंकि, इस साल देखा जाए तो प्रश्न कुंडली के माध्यम से काफी उथल-पुथल व बार-बार मैच के निश्चित स्थान का स्थानांतरण के योग बनते नज़र आ रहे हैं। साथ ही प्रश्न कुंडली के माध्यम से देखा जाए तो इस साल आई.पी.एल के मैच में कई निराशाजनक स्थितियां देखने को मिलेगी। प्रश्न कुंडली का लग्न मिथुन लग्न व चंद्रमा का अष्टम भाव में होना इस चीज को दर्शाता है कि, मैच के दौरान बीच-बीच में परेशानियां दिखाई देगी। साथ ही आई.पी.एल मैच की तय की  गई तिथियां आगे भी बढ़ सकने के पूर्ण योग हैं। 

प्रश्न कुंडली के माध्यम से स्पोर्ट्स क्षेत्र यानी कि खेलकूद के कारक ग्रह शुक्र का सूर्य के साथ युक्त होना व शुक्र का अस्त होना इस चीज को दर्शाता है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। इनको भी बार-बार तय की गई स्थान से स्थानांतरण के भी योग बन सकते हैं। जैसे कि मुंबई में मैच तय किया है तो अचानक उसे कहीं और शिफ्ट किया जा सकता हैं। प्रश्न कुंडली के माध्यम से ऐसी स्थितियां बनती हुई दिखाई दे रही है। विजेता-  वर्ष 2021 का आईपीएल विजेता प्रश्न कुंडली के माध्यम से चंद्रमा श्रवण नक्षत्र का होना इस चीज को दर्शाता है कि इस साल की विजेता टीम चेन्नई बन सकती हैं”—आचार्य सुनील बरमोला

अब जानते हैं आचार्य मृगांक की IPL 2021 की भविष्यवाणी

“वर्ष अंक 5 है (2+0+2+1=5) जो बुध का अंक है। इसके अलावा ये IPL का 14वां सीजन है जिसका जोड़ भी 5 है  (1+4=5) = बुध है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा कुल 8 टीमें ले रही हैं। 8 शनि ग्रह का अंक है। अंक 5 और अंक 8 के इस अच्छे संयोजन से इस बात का पता चलता है कि, इस वर्ष के आईपीएल को धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता मिलेगी। बुध ग्रह के प्रभाव से आईपीएल का टूर्नामेंट लोगों का दिल जीत लेगा और इस वर्ष का आईपीएल ज्यादातर सोशल मीडिया पर देखा जाएगा। इसके अलावा आईपीएल को मीडिया से ज्यादा कवरेज मिलेगी और हर तरफ आईपीएल की चर्चा रहने वाली है। जहां बुध ग्रह त्वरित और मजाकिया संबंधित माना जाता है वहीं शनि ग्रह अनुशासित और धीमा ग्रह माना गया है। ऐसे में यही स्वभाव इस वर्ष आईपीएल सीजन 14 की टीमों में भी नजर आएगा। टीमें धीमी गति में और स्थिरता के साथ प्रदर्शन करेंगी। इस साल का IPL मैदान से ज्यादा टीवी स्क्रीन पर देखा जाएगा। इसका मतलब यह है कि, लोग मैदान में जाकर मैच देखने से बेहतर घर पर बैठकर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से या टीवी पर ही मैच का आनंद उठाएंगे। अब बात करते हैं कि इस वर्ष कौन सी टीम जीत सकती है IPL सीजन 14 का खिताब? तो मेरे आंकलन से इस वर्ष टीम चेन्नई की जीत की संभावना सबसे अधिक और मज़बूत है।—आचार्य मृगांक शर्मा

अब जानते हैं आचार्या विन्नी अरोड़ा की IPL 2021 की भविष्यवाणी

“इस साल भी आईपीएल का आगाज़ जोरों शोरों से होगा। सभी टीमों में उत्साह देखने को मिलेगा और सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। हालांकि ऐसा मुमकिन है कि, इस साल आईपीएल को वो प्रसिद्धि ना मिल पाए जैसा हर साल मिलती आयी है। मौजूदा समय में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार अपने पैर फैला रहा है  ऐसे में आईपीएल के निवेशकों और प्रमोटरों को मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर इस खेल को लोगों के बीच ज्यादा मशहूर करने के लिए कठिन और ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी। हालांकि कुल मिलाकर देखा जाए तो इस साल भी आईपीएल का व्यवसाय अच्छा रहेगा क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह टूर्नामेंट और साथ में खेल रही टीमों के खिलाड़ी भी खुलकर IPL का आनंद उठाते नज़र आएंगे। बात करें जीत की तो, यूँ तो सभी टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है लेकिन मेरे आकलन के  अनुसार इस वर्ष टीम पंजाब आईपीएल सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।”—आचार्या विन्नी अरोड़ा

अंत में जानते हैं आचार्या कृति की IPL 2021 की भविष्यवाणी

“अंकज्योतिष के अनुसार, इस वर्ष का जोड़ पांच है (2 + 0 + 2 + 1 = 5) और 5 बुध द्वारा शासित है और इस वर्ष बृहस्पति के प्रमुख गोचर के कारण नंबर 3 भी एक महत्वपूर्ण महत्व रखेगा। जो टीमें इन नंबरों के अनुसार हैं वो हैं, टीम चेन्नई- दक्षिण मंगल, टीम दिल्ली – नार्थ बुध, टीम पंजाब-नॉर्थ वेस्ट मून, टीम मुंबई -वेस्ट शनि, टीम राजस्थान नॉर्थ वेस्ट चंद्रमा, टीम हैदराबाद -साउथ मंगल, टीम बैंगलोर -साउथ-ईस्ट वीनस, टीम कोलकाता -नार्थ-ईस्ट जुपिटर

ऐसे में मेरे आंकलन के अनुसार से इस वर्ष आईपीएल की जीत का सहरा टीम दिल्ली के सिर बंध सकता है क्योंकि यह टीम बुध द्वारा शासित है और यह समय या यूँ कहिये वर्ष ही बुध का है। दिल्ली के अलावा जो दूसरी टीम इस वर्ष विजेता बनने की दावेदार है वो टीम कोलकाता है क्योंकि यह टीम बृहस्पति द्वारा शासित है और बृहस्पति वर्ष के पहले भाग में एक मजबूत स्थिति में होगा। इसके अलावा मुमकिन है कि टीम मुंबई फाइनल में अपनी जगह बना सकती है क्योंकि यह शनि द्वारा शासित है और यह एक ऐसा ग्रह है जो बुध के अनुकूल है।”—आचार्या कृति

इसके अलावा यदि आप IPL 2021 या अपने भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आचार्य रमन से फोन या चैट पर जुड़ सकते हैं

डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैर-कानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें। आगे भी हम आपके लिए आईपीएल के प्रत्येक मैच की भविष्यवाणी लेकर आते रहेंगे। जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहे।

 आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।