अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 14 नवंबर से 20 नवंबर 2021

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (14 नवंबर से 20 नवंबर, 2021)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपके मन के कई तरह के विचार आ सकते हैं। हो सकता है कि आप कुछ रहस्यमयी विषयों में रुचि लें या गहरे विचारों में खोए रहें, जिसकी वजह से आप कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, जो कि कार्यस्थल पर आपकी छवि/प्रतिष्ठा को प्रभावित कर सकता है। आपसे कुछ ग़लतियां भी हो सकती हैं, जिससे कि कार्यस्थल पर चीज़ें आपके अनुकूल नहीं रहेंगी। सब कुछ सही करने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अस्त-व्यस्त माहौल होने के कारण भी आपको कुछ परेशानियां हो सकती हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह किसी भी विवाद या बहस से दूरी बनाकर रखें अन्यथा आपकी छवि बिगड़ सकती है और परिस्थितियां आपके प्रतिकूल हो सकती हैं।

जो जातक अपने व्यवसाय या उद्यम में हैं, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में आपको अपने पिछले कुछ निवेशों से लाभ प्राप्त हो सकता है।

मूलांक 1 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस पूरे सप्ताह आपको भटकाव का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आप अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र नहीं हो सकेंगे।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ संबंध में तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। कुछ ज़रूरी यात्राएं आपके बीच दूरियों का कारण बन सकती हैं।

वहीं विवाहित जातक इस सप्ताह आरामदायक स्थिति में रह सकेंगे। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं, जिससे कि आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में वृद्धि होगी।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, मौसम बदलने से भी आपके स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें और अपना ख़्याल रखें।

उपाय: स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 2 वाले जातकों के दैनिक जीवन में कुछ उलझने और अस्त-व्यस्त माहौल लेकर आ सकता है। आप अपने ऊपर अधिक बोझ और दबाव महसूस कर सकते हैं। आपको मूड स्विंग्स हो सकते हैं यानी कि आपके मन में जीवन के अलग-अलग पहलुओं को लेकर अलग-अलग विचार आ सकते हैं।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कार्यस्थल पर चीज़ें आपके अनुकूल रह सकती हैं। जिससे कि आप अपने काम को समय पर पूरा करने में सफलता हासिल कर सकते हैं। आप अपनी टीम के सदस्यों व सहकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। वरिष्ठ प्रबंधन या बॉस द्वारा आपके काम की सराहना की जा सकती है।

जो जातक अपनी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें इस सप्ताह के दौरान सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जो जातक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।

उद्यमियों को यह सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह के दौरान थोड़ा सावधानी बरतें चूंकि ऐसी आशंका है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, यदि आप साझेदारी के व्यवसाय या संयुक्त उद्यम में हैं तो इस दौरान आपकी अपने साझेदार के साथ किसी बात पर बहस होने की आशंका अधिक है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपके व्यवसाय की उत्पादकता प्रभावित हो सकती है।

मूलांक 2 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आप अपनी पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित करने और एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे भी इस सप्ताह के दौरान ध्यानपूर्वक पढ़ाई करने में सफल रह सकेंगे।

यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए यह सप्ताह सुखद और आनंदमय रहने वाला है। आपके बीच मधुरता और प्रेम में वृद्धि हो सकती है। आप दोनों साथ मिलकर भविष्य की कुछ योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं। वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा तो इस सप्ताह की शुरुआत आपको मानसिक तनाव महसूस हो सकता है हालांकि सप्ताह के अंत तक आप ख़ुद को तनावमुक्त महसूस कर सकेंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि ख़ुद को शांत और तनावमुक्त रखने के लिए अपनी दिनचर्या में योग और ध्यान करने जैसी आदतों को शामिल करें।

उपाय: सोमवार के दिन देवी पार्वती की पूजा करें और सफेद फूल चढ़ाएं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

 मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह कई तरह से सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस सप्ताह आप अपने सभी लंबित (पेंडिंग) कार्यों को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। साथ ही, आप अटकी हुई या रुकी हुई चीज़ों को भी सफलतापूर्वक सुलझाने में सफल हो सकते हैं। हालांकि, सप्ताह की शुरुआत में आपको व्यस्तता का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सप्ताह के अंत तक चीज़ें बेहतर होने की संभावना है मतलब कि आप ख़ुद को तनाव मुक्त और संतुष्ट महसूस करेंगे।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आप अपनी वर्क प्रोफ़ाइल में उन्नति देखेंगे। उद्यमियों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है क्योंकि आपको अपने पिछले कुछ निवेशों का सकारात्मक फल प्राप्त करने के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। आपके लिए छोटी अवधि या लंबी अवधि की किसी भी परियोजना में निवेश करना फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपको इसमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस अवधि में आपको अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मूलांक 3 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपको अपनी पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने या प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने और समर्पित होकर अध्ययन करने की आवश्यकता पड़ेगी।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि इस सप्ताह के दौरान आपको अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो सकते हैं।

वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ बेहतर वक़्त बिताने और कुछ ख़ास यादें संजोने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही, आपके बीच प्रेम और रोमांस में वृद्धि हो सकती है।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह के दौरान आपको सर्दी और खांसी हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान के प्रति सतर्क रहें अन्यथा आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में पीली दाल का दान करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है या फिर आप कई स्रोतों से कमाई करने में सफल हो सकते हैं। साथ ही, पुराने समय से अटका हुआ या रुका हुआ धन मिलने के भी योग बन रहे हैं। यह समय छोटी अवधि तथा लंबी अवधि के निवेश करने के लिए प्रबल है।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस दौरान आपको अपने करियर में प्रगति करने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है चूंकि ऐसी आशंका है कि आपकी अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात पर बहस या विवाद हो सकता है, जिससे कि कार्यस्थल पर आपकी छवि बिगड़ सकती है। साथ ही, आपकी टीम के काम पर भी इसका असर देखा जा सकता है।

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी औसत हो सकती है लेकिन सप्ताह के अंत तक आप अपने ग्राहकों के साथ कुछ अच्छी डील्स करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, आप कुछ निवेश करने में भी सक्षम हो सकते हैं जैसे कि आप अपने लिए कोई संपत्ति ख़रीद सकते हैं।

इस सप्ताह मूलांक 4 वाले छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है, जिसकी वजह से आप पढ़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। इसका सीधा असर आपके ग्रेड्स पर पड़ सकता है। अपने विषयों को सही से समझने और उन्हें याद रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होगी।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस दौरान आपके प्रिय को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिसकी वजह से आप चिंतित नज़र आ सकते हैं।

वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने प्रियजनों से मिलने की योजना बना सकते हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको अपच की शिकायत हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान के प्रति सतर्क रहें और ज़्यादा मिर्च-मसालेदार व तैलीय भोजन से परहेज करें।                

उपाय: बुधवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करें और लाल फूल चढ़ाएं। 

 कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 5 वाले जातकों को अपने पेशेवर निजी जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम को समय पूरा करने तथा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। हो सकता है कि आपका ध्यान काम पर ज़्यादा न रहे और आप उस वजह से परेशान रहें। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने काम के प्रति समर्पित हों और ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें अन्यथा आपको असंतुष्टि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जो जातक नौकरीपेशा हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र के अस्त-व्यस्त माहौल के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप अपने प्रबंधन के साथ किसी बहस में पड़ सकते हैं, जो कि आपके काम को प्रभावित कर सकता है।

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है। इस दौरान आपको अपने व्यवसाय में विस्तार करने के लिए कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मूलांक 5 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। जिससे कि आप अपनी विलंबित परियोजनाओं (डिलेड प्रोजेक्ट्स) को पूरा करने में सफल हो सकते हैं।

इस सप्ताह के दौरान आपका पारिवारिक जीवन भी शांत और सुखद रह सकता है और आपके घर के सदस्य आपका सहयोग व समर्थन करते नज़र आ सकते हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस अवधि में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप अपने अंदर की बातों और समस्याओं को अपने प्रिय से सफलतापूर्वक साझा कर सकते हैं।

विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। आशंका है कि इस सप्ताह के दौरान आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। जिसकी वजह से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं और इस चीज़ में भ्रमित हो सकते हैं कि इलाज के लिए किस चिकित्सक की सलाह ली जाए। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको आंख से जुड़ी कोई समस्या, मानसिक तनाव और शरीर में दर्द होने की आशंका है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें और अपनी दिनचर्या में योग और ध्यान करने जैसी आदतों को शामिल करें।

उपाय: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और लड्डू चढ़ाएं।  

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 6 वाले जातकों के निजी जीवन में सुकून और सकारात्मकता लेकर आ सकता है। इस दौरान आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। साथ ही, आप उनके साथ अच्छी वास्तुकला वाले किसी स्थान पर घूमने की योजना बना सकते हैं।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो कार्यस्थल पर माहौल आपके अनुकूल रहने वाला है। आपके संबंध अपनी टीम के सदस्यों के साथ बेहतर रह सकते हैं, वे आपकी हर बात ध्यान से सुनेंगे और आपके आदेश का पालन करेंगे। आप उनकी मदद से अपनी सभी परियोजनाओं और असाइनमेंट्स को समयसीमा के भीतर पूरा करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आपके बॉस और प्रबंधन आपके काम से ख़ुश हो सकते हैं और आपका सहयोग करते नज़र आ सकते हैं।

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा न रहने की आशंका है। आप इस दौरान कम बिक्री के चलते अच्छा लाभ अर्जित करने में असफल हो सकते हैं।

मूलांक 6 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपनी में पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने और एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में सक्षम हो सकते हैं। जिससे कि आप अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। साथ ही, आप अपनी पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों को अवसरों में बदल सकते हैं। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा न रहने की आशंका है। छोटी-छोटी बातों पर आपके और आपके प्रिय के बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपके बीच बहस और विवाद हो सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि ऐसी स्थिति में शांति का परिचय दें अन्यथा परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं और आपके लिए यह सब संभालना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं, जिससे कि आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में वृद्धि होगी। यह सब आपके बीच नज़दीकियां बढ़ा सकता है।

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके बहुत अच्छा न रहने की आशंका है। इस सप्ताह के दौरान आपके गले में खराश हो सकती है और आप किसी प्रकार के संक्रमण से भी ग्रसित हो सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।       

उपाय: शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करें और देवी को कमल का फूल चढ़ाएं।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 7 वाले जातकों का झुकाव अपने स्वास्थ्य और शरीर की फ़िटनेस (दुरुस्ती) की ओर रह सकता है। इसके लिए आप अपनी जीवनशैली और दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं। आप अपने स्वास्थ्य और शरीर की फ़िटनेस के लिए अपने खान-पान में भी बदलाव कर सकते हैं साथ ही, जिम, व्यायाम जैसी अच्छी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो नौकरीपेशा जातकों की पकड़ अपने काम में अच्छी रहेगी, जिससे कि आप अपने सहकर्मियों और टीम के सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस सप्ताह कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप साझेदारी के व्यवसाय या संयुक्त उद्यम में हैं तो इस दौरान साझेदार की तरफ़ से धोखा मिलने की आशंका है। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह के दौरान किसी भी दस्तावेज पर दस्तख़त करते समय सतर्क रहें।

मूलांक 7 वाले छात्रों को इस सप्ताह अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं लेकिन तब जब वे अपनी पढ़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे अन्यथा आपके लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपके बीच आपसी समझ और प्रेम में वृद्धि हो सकती है। आप अपने प्रिय की हर छोटी-बड़ी ख़्वाहिशों का ख़्याल रखते नज़र आ सकते हैं। कुल मिलाकर आप उनके लिए कुछ कर गुज़रने की स्थिति में हो सकते हैं। 

वहीं विवाहित जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके बीच रिश्ते में कुछ विवाद और मतभेद हो सकते हैं। साथ ही, आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या, अपच, फ़ूड एलर्जी की शिकायत हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान के प्रति सतर्क रहें और अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।

उपाय: शाम को आवारा कुत्तों को दूध और रोटी खिलाएं। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

पपेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आप पर काम का अत्यधिक दबाव रह सकता है और आपके पास अपने सहकर्मियों या प्रबंधन टीम के सहयोग के बिना पूरा करने के लिए बहुत सारे लंबित (पेंडिंग) कार्य हो सकते हैं। चीज़ों को सही करने और व्यवस्थित करते समय आप थकावट महसूस कर सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके ऊपर अपनी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का दबाव परेशानी का कारण बन सकता है। साथ ही, आपको विरोधियों या प्रतिद्वंदियों के कारण भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको अपने प्रियजनों से किसी प्रकार का सहयोग व समर्थन प्राप्त नहीं हो सकता है। आपके प्रियजन आपको समझने में चूक सकते हैं।

मूलांक 8 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने नए पाठ्यक्रम को लेकर काफ़ी ख़ुश हो सकते हैं और अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं और आप उन्हें किसी डिनर डेट व किसी छोटी यात्रा पर ले जा सकते हैं।

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए अपने जीवनसाथी के सामने अपनी बातों को रखना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते में मज़बूती लाने के लिए जीवनसाथी के साथ थोड़ा वक़्त बिताने का प्रयास करें और उन्हें ख़ुश करने के लिए कुछ उपहार भेंट करें।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको घबराहट और मानसिक तनाव के कारण सिरदर्द और शरीर दर्द की समस्या हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। साथ ही योग, व्यायाम और ध्यान करने जैसी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

उपाय: शनिवार की शाम को शनिदेव के सामने सरसों के तेल का दीपक/दीया जलाएं।

   
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 9 वाले जातक हर चीज़ को लेकर अधिक ऊर्जावान रह सकते हैं और छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी सक्रिय रूप से काम करते नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आप अपने शरीर की फ़िटनेस के प्रति समर्पित हो सकते हैं और अपनी साज-सज्जा के लिए कुछ ख़र्च भी कर सकते हैं।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को अपनी योग्यता और क्षमता साबित करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है, विशेष रूप से यदि आप किसी नई नौकरी में हैं तो। इस अवधि में आप अपने जुझारू काम से अपने बॉस का दिल जीत सकते हैं, जो कि आपके करियर के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने उत्पाद और सेवाओं की बेहतर मार्केटिंग कर सकेंगे। साथ ही, कुछ पुराने साझेदारों के साथ अतीत की समस्याओं का समाधान मिलने की भी संभावना है। इस अवधि में आप अपने व्यवसाय में विस्तार के लिए कुछ नई रणनीतियां लागू करने की योजना भी बना सकते हैं।

मूलांक 9 वाले छात्रों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने तथा एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में सफल हो सकते हैं, जिससे कि आपको अपनी परीक्षाओं में सफलता हासिल हो सकती है, विशेष रूप से यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपने प्रिय से अपने दिल की बात कहने में असुरक्षा महसूस हो सकती है और अपनी बातों को अपने तक ही सीमित रखने में भी परेशानी हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने मस्तिष्क को तनावमुक्त रखने का प्रयास करें और थोड़ा इत्मीनान से अपने प्रिय से बातचीत करें। ऐसा करने से आप अपने रिश्ते में मतभेदों को मिटाने में सफल हो सकते हैं।

वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको और आपके परिवार को ख़ुश रखने का हर संभव प्रयास करता नज़र आ सकता है। इस सप्ताह के दौरान आप स्वयं के लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए महंगे कपड़े ख़रीदने पर धन ख़र्च कर सकते हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। पिछले सप्ताह की बीमारी से छुटकारा मिलने की संभावना है।

उपाय: प्रतिदिन “हनुमान चालीसा” का पाठ करें और हनुमान जी की पूजा करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!