अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 12 सितंबर से 18 सितंबर 2021
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक ही जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है।आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख को होता है, जिसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक मिलता है, वह आपका मूलांक कहलाता है।
मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप – आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 + 0 यानी 1 होगा। इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक राशिफल (12 सितंबर से 18 सितंबर 2021)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है, कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा का स्वामी मूलांक 2 है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। 5 अंक बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का अंक 1 है, वे इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र पर अधिक व्यस्त रहेंगे। कार्यस्थल पर काम की अधिकता आप पर दबाव बनाएगी, क्योंकि इस दौरान आपके पास पूरा करने के लिए कई कार्य होंगे। आपके अधीन कार्य कर रहे कर्मियों व टीम के अन्य सहकर्मियों से कोई सहायता या सहयोग प्राप्त नहीं होगा। वो जातक जो नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा और उन्हें इस अवधि में कई अवसर प्राप्त होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।
आर्थिक दृष्टि से भी, यह सप्ताह आपके लिए शुभ फलदायक सिद्ध होगा। संभावना अधिक है कि इस दौरान आपको अपना खोया या कही अटका हुआ धन मिल सकेगा। वो जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, खासतौर से मशीनरी और स्टील से जुड़े व्यापारी जातकों के लिए भी, समय अधिक अनुकूलता लेकर आ रहा है। पारिवारिक जीवन को समझें तो, वो खुशहाल रहेगा और आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग मिल सकेगा। छात्रों के लिए भी सप्ताह लाभकारी रहने के योग बन रहे हैं। क्योंकि इस अवधि में उनका ध्यान केवल और केवल अपनी शिक्षा की ओर केंद्रित रहेगा और उनकी एकाग्रता बढ़ेगी, जिसके परिणामस्वरूप वे जल्दी सीखने व अपनी हर परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन देने में सफल होंगे।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए सप्ताह थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा। क्योंकि आशंका है कि आपका पार्टनर अत्यधिक भावुक और ध्यान देने की मांग करेगा, जिससे आपका स्वभाव कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है। साथ ही आप भी अपने प्रियतम के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में असमर्थ होंगे। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको भी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ संघर्ष और विचारों के मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। परंतु उसी समय आपको कई शुभ ग्रहों से भाग्य का साथ मिलेगा और आप अपनी बात जीवनसाथी को समझाने और उनके विचारों को जानने के लिए आपस में स्वस्थ बातचीत करते हुए, अपने बीच के हर मतभेद को हल करने में सफल रहेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आपको अपनी सेहत के प्रति अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस सप्ताह आप तनाव और चिंता से ग्रस्त रहेंगे। ऐसे में आपको प्राणायाम का अभ्यास, ध्यान और व्यायाम करते हुए, आपना दिमाग शांत और तनावमुक्त रखने की ज़रूरत होगी।
उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य देव की पूजा करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 2 है, उनके लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। वो नौकरीपेशा जातक जो किसी सेवा में कार्यरत हैं, उनकी क्षमताओं पर कुछ संदेह हो सकता है, इसलिए आपको इस समय खुद को साबित करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास और मेहनत करने की ज़रूरत होगी। लेकिन जल्द ही आपको अपने अतिरिक्त कार्यों और मेहनत के लिए प्रशंसा व प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही आपके अधिकारी आपके काम से ख़ासा खुश भी दिखाई देंगे। जो लोग अपने स्वयं के व्यवसाय में हैं, उनके लिए सप्ताह अनुकूल और आरामदेह रहेगा। आपका व्यापार सुचारू रूप से चलेगा और आप अपने कुछ पुराने कामों को भी पुनः शुरू करने में सक्षम होंगे।
परंतु छात्रों के लिए समय, कुछ दबाव से भरा रहेगा। क्योंकि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं रख सकेंगे और आपके मन में कई तरह के संदेह भी उत्पन्न होंगे। जिनके उपयुक्त उत्तर खोजना, आपके लिए एक बड़ी चुनौती सिद्ध होगा। पारिवारिक जीवन में आपको परिवार के सदस्यों, विशेषकर अपने घर के छोटों के साथ कुछ संवाद की कमी महसूस हो सकती है। वे आपके कठोर शब्दों और गुस्सैल स्वभाव से नाराज व आहत दिखाई देंगे।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये सप्ताह आरामदायक रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपका प्रियतम बहुत सहयोगी और समझदार होगा, जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। परंतु यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस सप्ताह जीवनसाथी या आपमें से किसी को यात्रा के कारण एक दूसरे से कुछ शारीरिक दूरी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको आपस में सक्रिय संवाद जारी रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा ये दूरी और अधिक बढ़ सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी, आपको सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाती है। क्योंकि आप कुछ कमजोरी और ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं। साथ ही कई जातकों में इम्युनिटी की कुछ कमी भी रहेगी, इसलिए आप मौसमी बीमारियों, फूड एलर्जी या फ्लू के शिकार हो सकते हैं।
उपाय– सोमवार के दिन मां पार्वती को दूध, पानी और कच्चे चावल अर्पित करते हुए, उनसे सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 3 है, यह सप्ताह उनके लिए शुभ फल लेकर आएगा। इस दौरान आपका पेशेवर जीवन समृद्ध रहेगा। आप अपने लंबे समय से अधूरे पड़े कार्यों व लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आप अपने संगठन में मान-सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे, साथ ही आपको अपने वरिष्ठों और बॉस से बहुत प्रशंसा भी मिलेगी। इससे आपकी कार्य प्रोफ़ाइल में उन्नति और प्रोत्साहन या कुछ अच्छे पुरस्कार मिलने की प्रबल संभावनाएं बन सकेगी। वो जातक जो अपनी नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी अपनी पसंद के संभावित प्रस्ताव मिलने के योग बनेंगे।
फ्रेशर्स जातकों को भी, इस सप्ताह अच्छी नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त हो सकेगा। आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से भी, ये सप्ताह अनुकूलता लेकर आएगा। क्योंकि संभावना है कि इस दौरान आपको किसी अप्रत्याशित स्रोत से अच्छी आमदनी हो सकेगी या आपका कही रुका हुआ धन आपको पुनः वापस मिल सकेगा, जिससे आपको संतुष्टि और आनंद की अनुभूति होगी। छात्रों के लिए भी समय, आरामदायक सिद्ध होगा। आप अपने सभी असाइनमेंट समय पर अच्छी तरह से जमा करने में सफल रहेंगे। साथ ही पारिवारिक जीवन में भी, आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा। संभवतः कुछ जातकों के घर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे आप व्यस्त रहेंगे। साथ ही इस अवधि में परिवार के सदस्य भी आपका सहयोग करते हुए, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, अविवाहित जातकों को अपना रिश्ता शुरू करने या इच्छानुसार किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के समक्ष अपनी भावना व्यक्त करने का मौका मिल सकेगा। वो जातक जो किसी के साथ लव रिलेशन में हैं, उनके लिए ये सप्ताह सामान्य ही रहेगा। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। क्योंकि आपका जीवनसाथी इस अवधि के दौरान, आपकी अतिरिक्त देखभाल और आपको लाड़-प्यार करेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आपकी सेहत यूँ तो अच्छी रहेगा, लेकिन आपको अपने खान-पान के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि इस दौरान आपको गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
उपाय- भगवान नारायण की पूजा करें और छोटे बच्चों में केले का दान करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 4 है, यह सप्ताह उनके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस समय आपके पास बहुत से मुद्दों को सुलझाने और उसके अनुसार चीज़ों को प्राथमिकता देने की ज़रूरत होगी। कार्यक्षेत्र पर भी, आपको कुछ ऐसे कार्य असाइनमेंट पूरे करने होंगे, जो आपकी विशेषज्ञता से बिल्कुल अलग रहने वाले हैं। ऐसे में आपको अपने सभी कार्यों को पूरा करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा शुरू किया कोई नया कार्य, आपको वस्तुओं को सीखने और समझने में व्यस्त रखेगा। कार्यस्थल पर कई जातकों को अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों या टीम के अन्य सदस्यों से, कार्य में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।
आर्थिक पक्ष के मामले में भी, समय बहुत अनुकूल नहीं रहेगा। क्योंकि इस समय आपके खर्चे अधिक होंगे। ऐसे में आपको अपने व्यर्थ के खर्चों पर ध्यान देने और धन की बचत के लिए एक अच्छे बजट प्लान करने की ज़रूरत होगी। पारिवारिक जीवन में भी स्थितियां बहुत सहज नहीं रहने वाली हैं। क्योंकि इस अवधि में घर के सदस्यों विशेषरूप से घर के छोटे आपसे अधिक मांग करेंगे, जो ज्यादातर बेकार होंगी। इसके कारण आपको सबको खुश रखने के लिए, अपने संचय किये धन का एक बड़ा भाग खर्च करना पड़ सकता है। छात्रों के लिए सप्ताह असाइनमेंट से भरा होगा, जिससे ये समय उन्हें अपने कई प्रोजेक्ट को पूरा करने में व्यस्त रखने वाला है। ऐसे में आपको अपने कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए, रचनात्मक विचारों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए इस सप्ताह की अवधि अनुकूल रहेगी। आप अपने प्रियतम के साथ दिल से अच्छी बातचीत करेंगे और उनके साथ मिलकर भविष्य की कुछ योजनाएँ बनाते भी दिखाई देंगे। परंतु यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी समय बिताने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान आपके घरेलु कार्य और परिवार के अन्य सदस्यों की मांगें, आपको शारीरिक व मानसिक रूप से व्यस्त रखने का कार्य करेंगी। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज़ से आप, इस सप्ताह के दौरान थके हुए और परेशान दिखाई देंगे। कुछ जातकों को माइग्रेन या गंभीर सिरदर्द की समस्या से भी दो-चार होना पड़ेगा। इसके अलावा कई लोग त्वचा एलर्जी से भी ग्रस्त रहने वाले हैं।
उपाय- प्रतिदिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 5 है, उनके कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से ये सप्ताह अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर कार्यों का भार, साथी कर्मचारियों के बीच अच्छी तरह से वितरित किया जाएगा और साथ ही आपको इस समय अपने कार्यों व लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अपनी टीम के सदस्यों का सहयोग भी मिल सकेगा। आप अपने कार्यस्थल पर कुछ नई चीजें सीखेंगे, क्योंकि इस दौरान कई नीतियों और रणनीतियों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि व्यापार से जुड़े जातकों को अपने व्यवसाय के प्रचार-प्रसार और विस्तार के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करना होगा। ऐसे में उन्हें अपने उत्पाद और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए, कुछ छोटी दूरी की यात्राएँ भी करनी होंगी। गौरतलब है कि इस अवधि के दौरान, कुछ भी नया शुरू करने से बचें। क्योंकि आशंका है कि अभी कुछ भी नया शुरू करना, आपको बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देगा, लेकिन मौजूदा व्यापार का प्रचार करना आपको सार्थक परिणाम देने का कार्य करेगा।
आर्थिक पक्ष के मामले में, यह सप्ताह आपके लिए कुछ संतोषजनक रहेगा। इसलिए अंशकालिक और छोटी अवधि की परियोजनाएं में निवेश करना, आपको अच्छा धन लाभ होने के योग बनाएगा। छात्रों को इस सप्ताह बार-बार एकाग्रता भंग होने के मुद्दों से समस्या संभव है। क्योंकि इस समय उन पर अपने मित्रों का दबाव और अपने दोस्तों के अनुसार ही फैशन से मेल खाने के लिए वे खुद को अपडेट रखने के कारण, स्वयं को कई समस्या भी दे सकते है। जिसके कारण इस हफ्ते उनकी शिक्षा उनकी आखिरी प्राथमिकता होगी। पारिवारिक जीवन को देखें तो, घर के सदस्यों के बीच मतभेद के कारण परिस्थितियां कुछ नकारात्मक रहेंगी। साथ ही घर के वातावरण में चल रही तनाव की स्थिति, घर के किसी सदस्य का जन्मदिन या वर्षगांठ की खुशियों को भी ग्रहण लगाएगी।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातकों के लिए सप्ताह औसत रहेगा। क्योंकि इस समय आपके प्रियतम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण, आप दोनों एक साथ अधिक समय नहीं बिता पाएंगे और इससे आपके मन में कुछ निराशा उत्पन्न होने की आशंका बढ़ेगी। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो भी, आपके रिश्ते में इस समय प्रेम की काफी कमी खलेगी। इस समय आपके जीवनसाथी के आपके प्रति रूखे व उदासीन व्यवहार के कारण, आप भावनात्मक रूप से कुछ आहत दिखाई देंगे। हालांकि बाद में आपका जीवनसाथी अपने व्यवहार में कुछ सुधार करने की कोशिश भी करेगा, लेकिन आप उनसे नाराज़ ही रहते हुए उनसे बहुत अधिक बातचीत करने से बचते नज़र आएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस दौरान आपको सर्दी, खांसी या फ्लू होने का खतरा अधिक रहेगा।
उपाय– बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राज योग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 6 है, यह सप्ताह उनके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र पर आपको कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन एक बार जब आप अपनी सभी चुनौतियों का सामना कर लेंगे, तो आप अपने करियर में एक मील का पत्थर हासिल करने में पूरी तरह सफल रहेंगे। कई जातकों को ये अवधि कार्यस्थल पर कई अच्छे अवसर प्राप्त होने के योग भी बनाएगी, जिससे वे अपनी मौजूदा कार्य प्रोफ़ाइल में एक उच्च शीर्षक जोड़ सकेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों और प्रबंधन के लोगों के साथ आपकी लंबी बातचीत भी संभव है। साथ ही अपने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए, आपको अपने कई उच्च अधिकारियों से भी सहयोग मिल सकेगा और आप अपने संगठन के एक बड़े व आधिकारिक व्यक्ति को अपने पक्ष में करने में भी सक्षम रहने वाले हैं।
इसके अलावा वो जातक जो अपने व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल ही रहने की उम्मीद हैं। क्योंकि व्यापारी जातक अपने उत्पाद के लिए नए शक्तिशाली ग्राहकों और बाजारों की खोज करने में सफल होंगे। हालांकि पार्टनरशिप का व्यापार कर रहें लोगों को, अपने बिजनेस पार्टनर के साथ व्यवहार करते समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि इस दौरान आपकी किसी बात से वे नाराज हो सकते हैं। वहीं छात्रों के लिए, विशेषरूप से शोध और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए सप्ताह अनुकूल ही रहेगा। इस समय छात्र अपने शिक्षकों से सराहना प्राप्त करेंगे। परंतु अकादमिक छात्र से किसी लापरवाही के कारण कुछ गलतियाँ हो सकती हैं, जिससे उनकी एकाग्रता भी भंग होगी। ऐसे में अपनी शिक्षा के प्रति उनका लापरवाह रवैया, उन्हें बड़ों से डांट भी पड़ने के योग दर्शा रहा है।
अब बात करें इस मूलांक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातक इस सप्ताह एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेंगे और अपने प्रियतम के साथ कुछ मधुर क्षण बिताएंगे। आप अपनी पिछली स्मृतियों को याद करते हुए, इस पूरे ही सप्ताह अच्छे मूड में दिखाई देंगे। वहीं शादीशुदा जातकों के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। क्योंकि आपका जीवनसाथी आपको खुश करने के लिए कुछ विशेष करेगा और आपको उनका ध्यान व प्रयास ख़ासा पसंद भी आएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका अधिक है कि धूम्रपान या शराब पीने जैसी कई बुरी आदतें, आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने का कार्य करेंगी।
उपाय- प्रतिदिन माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 7 है, यह सप्ताह उनके लिए अधिक लाभकारी और उत्साहवर्धक रहेगा। कार्यक्षेत्र पर परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी और आप अपने जॉब प्रोफाइल में कुछ बदलाव देख सकेंगे। यदि आप कार्यस्थल पर किसी प्रमोशन या अपने कार्य प्रोफ़ाइल में पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो, यह सप्ताह आपके लिए फलदायी परिणाम लेकर आएगा। साथ ही वो जातक जो अपने बल पर कुछ नया शुरू करने या किसी अच्छे काम से अपना करियर शुरू करने का सोच रहे थे, उनके लिए भी समय उत्तम ही रहने की संभावना है। नौकरी की तलाश कर रहे जातक भी, अपने संपर्कों और किसी व्यक्ति की मदद से नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव हासिल करने में सफल रहने वाले हैं।
हालांकि व्यवसाय से जुड़े जातक, खासतौर से वो लोग जो पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं, उनका इस सप्ताह के दौरान अपने सहयोगी के साथ किसी कारणवश कोई विवाद या तर्क-वितर्क संभव है। छात्रों को भी इस सप्ताह, अपने विषयों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे अपनी पढ़ाई में उनकी रुचि कम हो जाएगी। साथ ही इस अवधि में आपको अपने विषयों को लेकर भी, बहुत सारी शंकाएं और समस्याएं रहने वाली हैं।
अब बात करें इस अंक के जातकों के पारिवारिक जीवन की तो, इस सप्ताह घर-परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा और आपके अपने भाई-बहनों व दोस्तों के साथ भी रिश्ते में अतिरिक्त प्रेम की वृद्धि होगी। वे निजी व कार्यक्षेत्र दोनों ही जगह, आपके प्रयासों को पूरा करने में आपका खुलकर सहयोग करेंगे। कई जातक अपनी किसी रुचि या किसी शौक को आगे बढ़ाते हुए, अच्छे मूड में रहने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह जहाँ प्रेम में पड़े जातकों के लिए अनुकूलता लेकर आएगा। वे अपने प्रियतम के साथ अच्छा समय बिताएंगे और एक-दूसरे के हितों का सम्मान करेंगे। तो वहीं शादीशुदा जातकों पर काम का दबाव इस समय अधिक रहेगा, जिससे आप अपने जीवनसाथी को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। हालांकि आपका स्वास्थ्य जीवन यूँ तो ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है। लेकिन आशंका है कि आप कटने, चोट लगने या किसी प्रकार की दुर्घटना के शिकार हो, इसलिए अपना ध्यान रखें।
उपाय – पक्षियों को रोज सुबह सात तरह के अनाज खिलाएं।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 8 है, ये सप्ताह उनके लिए थोड़ा धीमा रहेगा और आप अपने विचारों में ही थोड़े उलझे हुए दिखाई देंगे। आपके पेशेवर जीवन में कुछ उथल-पुथल देखने को मिलेगी। वो जातक जो किसी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों द्वारा किसी षडयंत्र का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान आपकी टीम के सदस्य आपका सहयोग नहीं करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों व बॉस का दबाव और डांट-फटकार को सहन करने के लिए आपको अकेला छोड़ देंगे। हालांकि वो नौकरीपेशा जातक जो अपनी नौकरी में स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में भाग्य का साथ मिलने वाला है।
वहीं व्यापार से जुड़े जातकों के लिए, सप्ताह कुछ सुस्त और नीरस रहने वाला ही। इस दौरान उन्हें अच्छा मुनाफा अर्जित करने में कुछ समस्या संभव है, जिसके कारणवश वे कुछ बेचैन नज़र आएंगे। परंतु आर्थिक लिहाज़ से अवधि आपके लिए अधिक भाग्यशाली रहेगी। ऐसे में इस दौरान यदि आप कोई निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो ये समय आपके लिए विशेषरूप से अनुकूल सिद्ध होगा। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में समस्या होगी, जो इस सप्ताह उनकी आत्मविश्वास में कमी लाने का कारण बनेगी। इससे वे परीक्षाओं में अपना अच्छा प्रदर्शन देने में असमर्थ होंगे। साथ ही उन्हें परीक्षा में अपने उत्तर लिखने या अपनी परियोजनाओं और असाइनमेंट को पूरा करने में भी कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। हालांकि निजी जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा, क्योंकि आपके माता-पिता और भाई-बहन आपका अंदर से समर्थन करेंगे और इस अवधि में आपको आर्थिक और भावनात्मक रूप से, उनसे किसी प्रकार का कोई सहयोग भी प्राप्त होने की संभावना है।
अब बात करें इस मूलांक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। आपके लिए अपने प्रियतम से जुड़ना और उनकी जरूरतों को समझना इस समय मुश्किल रहने वाला है, जिससे आपके रिश्ते में दूरी आएंगी। वहीं यदि आप विवाहित हैं तो, ये सप्ताह आपके लिए भी अच्छा रहेगा। क्योंकि शादीशुदा जातक इस दौरान जीवनसाथी के साथ कुछ मधुर क्षण व्यतीत करने में सफल होंगे, साथ ही आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में जीवनसाथी का साथ और सहयोग भी मिल सकेगा। वे आपको अपने सपनों, लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए, खुलकर प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपके मन में कुछ अवसादग्रस्त विचार उत्पन्न हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आपको तनाव और मानसिक चिंताओं से दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में इन सभी समस्याओं से निजात पाने और खुद को सेहतमंद रखने के लिए, सकारात्मक विचारों और कुछ अच्छे उद्धरणों को सुनने का प्रयास करें।
उपाय- नियमित रूप से हर शनिवार की शाम को शनिदेव के सामने सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 9 है, यह सप्ताह उनके लिए अनुकूल रहेगा और वे इस दौरान काफी आराम महसूस करेंगे। आपका पेशेवर जीवन सुचारू रूप से चलता रहेगा और आप बिना ज्यादा मेहनत किए भी अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। क्योंकि इस समय आपकी कार्यकुशलता में सुधार होगा, जिससे आप अपनी सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे। कई नौकरीपेशा जातक अपनी नौकरी में कुछ अच्छे प्रस्ताव भी हासिल होने से, अपनी नौकरी बदलने का सोच सकते हैं। हालांकि व्यापारी जातकों को अपने व्यापार में, कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। परंतु उन्हें अपने पिछले निवेश से होने वाला लाभ और मुनाफा, उनकी कार्य प्रोफ़ाइल को संतुलित रखते हुए उन्हें अपने व्यापार में स्थिरता लाने में मदद करेगा।
पारिवारिक जीवन में भी, आपको अपने घर के सदस्यों से ज्यादा समर्थन नहीं मिलेगा और उनकी कोई मुलाक़ात की योजना भी, आपके व्यस्त कार्यक्रम को और अधिक व्यस्त करने का कार्य करेगी। जिसके कारण आपको अपने मन, शरीर और दिमाग को आराम देने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा। परंतु छात्रों के लिए ये सप्ताह, उत्तम रहने वाला है। क्योंकि उनका इस दौरान अपनी नई परियोजनाओं और असाइनमेंट के प्रति झुकाव होगा और उन्हें पूरा करने में भी उन्हें आनंद आएगा।
अब बात करें इस मूलांक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातक अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ते हुए, अपने बीच के प्यार को इस सप्ताह और अधिक बढ़ाने में सफल होंगे। परंतु यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए यह सप्ताह कुछ खास नहीं रहेगा। क्योंकि आपके और जीवनसाथी के बीच छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलेगा। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते को पुनर्जीवित करने के लिए, अपने अहम का त्याग करें और साथी की बात को समझें। साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी, इस सप्ताह विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय आपकी कोई पूर्व की समस्या आपको पुनः परेशान कर सकती है।
उपाय– हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करें और मंदिर में बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!