लोकसभा में शुक्रवार के दिन जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए तंज कसे। जब अमित शाह ने पंचायत चुनाव पर बोलना शुरु किया तो उनकी बगल में बैठे राजनाथ सिंह ने उन्हें याद दिलाया कि ये राजीव गांधी का सपना था। इसके बाद अमित शाह ने अपने भाषण में भी ये बात कहते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसा।
आपको बता दें कि अमित शाह सदन में कश्मीर पर हो रही चर्चा के दौरान जवाब दे रहे थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कश्मीर के लोगों को अपना पंचायत प्रमुख कभी चुनने ही नहीं दिया वहां केवल तीन परिवारों का ही राज चला है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाह ने कहा कि आज कश्मीर में 40 हज़ार सरपंच अपना काम कर रहे हैं, मोदी सरकार ने आम जनता को अब अधिकार दिया है। आपको बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने दौर में देश में पंचायती राज को मजबूत करने की दिशा में काम किया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने पंचायती राज के मसौदे को तैयार कराया था।