आचार्य हरिहरन

Astro Hariharan आचार्य हरिहरन को ज्योतिष की शिक्षा और ज्ञान विरासत में मिला है क्योंकि उनके पूर्वज तीन पीढ़ियों से त्रावणकोर के राजा के महल में ज्योतिषी रहे हैं। जब से उन्होंने सुध संभाली है वो ज्योतिष के इर्दगिर्द ही पले-बढ़े हैं। उनका चेन्नई में ही जन्म हुआ है और वहीं रहते हैं और वर्ष 1995 में उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमए किया है।

अंतर्ज्ञान आचार्य हरिहरन की सबसे मज़बूत प्रवत्ति रही है। अपने पुरखों के आशीर्वाद और अपने पिता, जो उनके आध्यात्मिक गुरु भी हैं, के समर्थन और प्रेरणा के साथ उन्होंने वैदिक ज्योतिष की पराशर पद्धति में अपने हुनर को तराशा, निखारा और बढ़ाया है। आचार्य जी ने इस क्षेत्र में 18 साल का अनुभव हासिल किया है। उन्होंने चेन्नई में श्री के. सुब्रमण्यन से केपी ज्योतिष सीखी है, जो ज्योतिष के केपी प्रणाली के संस्थापक स्वर्गीय प्रोफेसर के.एस. कृष्णमूर्ति के बेटे हैं। 

आचार्य हरिहरन जी अपनी भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष, केपी ज्योतिष, प्रसन्नम ज्योतिष-केपी सिस्टम के द्वारा, अंक ज्योतिष (बच्चों और कंपनी का नामकरण), विवाह मिलान- लड़का-लड़की के चार्ट के माध्यम से अनुकूलता का विस्तार से विश्लेषण करना, विवाह के लिए मुहूर्त का चयन करना, ग्रह प्रवेशम, शिशु नामकरण इत्यादि। इसके अलावा यह काउंसलिंग के ज़रिये, करियर, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, व्यवसाय, और प्रेम समस्याओं से जुड़ी दुविधाओं का हल भी प्रदान करते हैं। 

आजतक के अपने इस शानदार और अनुभवी करियर में उन्होंने 20,000 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुलझाया है। यह सरल उपाय और मंत्र के माध्यम से परेशानी का समाधान करते हैं। भगवान की असीम कृपा से आचार्य जी अपने पास समस्या लेकर आने वाले लोगों के अंदर आत्मविश्वास की ऐसी ऊर्जा भर कर उनका मार्गदर्शन करते हैं जिससे दुखी-से-दुखी व्यक्ति भी खुश होकर लौटता है।