Ruchi Sharma

कौन सी जा है जहां जल्वा-ए-माशूक़ नहीं शौक़-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर’ मशहूर शायर अमीर मीनाई की लिखी यह पंक्ति रुचि शर्मा पर एकदम सटीक बैठती है। हर पल कुछ नया जानने और करने को उत्सुक रहने वाली रुचि शर्मा ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास्टर इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। लेखन के क्षेत्र में सात साल से सक्रिय हैं। इस दौरान इन्होंने डिजिटल मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया में भी अपनी सेवाएं दी हैं। युवा पत्रकार रुचि शर्मा ने पॉलीटिकल रिपोर्टिंग के साथ-साथ इंटरटेनमेंट, हेल्थ, लाइफस्टाइल व अध्यात्म जैसे विषयों में अनुभव हासिल किया है। रुचि ने राजस्थान पत्रिका से डिजिटल मीडिया की शुरुआत की। इसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स व टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे ग्रुप के साथ जुड़ीं।