किन खूबियों के चलते जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बन जाने के बाद अब जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जेपी नड्डा बीजेपी के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल मे शामिल थे लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी गई। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्हें संगठन की ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

अमित शाह की जगह लेंगे नड्डा

जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला बीते सोमवार, 17 जून को बीजेपी के संसदीय बोर्ड में लिया गया। इस बैठक में शामिल बीजेपी के वरिष्ठ नेता व वर्तमान के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनावों में जीत हासिल की। प्रधानमंत्री ने अब उनको गृह मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी है और बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना है।

जेपी नड्डा की ये ख़ूबियाँ बनाती हैं उन्हें खास

जेपी नड्डा के बारे में कहा जाता है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पसंद के साथ-साथ उनको संघ का भी समर्थन हासिल है। उनके बारे में भी यह बात भी आम है कि वह ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं और लो प्रोफाइल बनकर रहते हैं। उन्होंने बीते समय में कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। 2019 में उनके पास उत्तर प्रदेश का प्रभार था और पार्टी ने यहां 62 सीटों पर जीत दर्ज की। चुनाव प्रबंधन के मामले में भी नड्डा अमित शाह से कहीं कम नहीं हैं।