आज विकास दुबे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मोस्ट वांटेड अपराधी के रूप में, सामने आया है। हाल ही में उसको पकड़ने गई यूपी पुलिस की एक ख़ास टीम पर उसने और उसके साथियों ने घात लगाकर, आधुनिक हथियारों से हमला किया, जिसमें प्रदेश पुलिस के 8 पुलिसकर्मी वीर गति को प्राप्त हुए।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!
कानपुर शूटआउट का आरोपी, अब तक पुलिस की पहुँच से है बाहर
ऐसा शायद ही कभी पहले सुनने में आया होगा, कि किसी अपराधी ने इतनी बड़ी मात्र में घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर इस तरह हमला किया हो। बीते गुरूवार, 2 जुलाई को घटी इस दुखद घटना को यूँ तो अब कई दिन बीत चुके हैं, जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विकास दुबे का घर और उसकी कई गाड़ियाँ तोड़ दी। लेकिन बावजूद इसके अभी भी विकास दुबे, पुलिस की गिरफ़्त से बहुत दूर नज़र आ रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें, कुख्यात विकास दुबे की धरपकड़ के लिए पूरे प्रदेश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। लेकिन उसे ज़मीन निगल गयी या आसमान, यह पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में अब एस्ट्रोसेज ने ज्योतिष शास्त्र की सहायता से, ये समझने का प्रयास किया कि आखिर विकास दुबे कहाँ होगा और कब तक वो पुलिस की पकड़ में आएगा।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
क्या कहता है गिरफ्तारी को लेकर ज्योतिष विज्ञान
एस्ट्रोसेज के विद्वान ज्योतिष आचार्य रमन जी से जब हमने इस सवाल का जवाब माँगा तो, उन्होंने कहा कि “यह मेरी तरफ से प्रथम बार प्रयास करा जा रहा है और इसके सही गलत होने से अधिक मेरी इच्छा है कि, विकास दुबे जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ़्त में आए और उसे कानून से फांसी की सजा प्राप्त हो।”
अपना आकलन करते हुए, आचार्य रमन जी ने 4 जुलाई की शाम को, 7 बजकर 20 मिनट पर विकास दुबे की गिरफ़्तारी को लेकर, प्रश्न कुंडली का सहारा लिया, जिसे उन्होंने नीचे दी गई कुंडली के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है।
उपयुक्त कुण्डी अनुसार, यहाँ लग्न को ही विकास दुबे माना गया है। जिसमें लग्न का उप नक्षत्र स्वामी बुध है। प्रश्न के समय बुध वक्री अवस्था में है। वहीं बुध पंचम में है और राहू के नक्षत्र में है। छायाग्रह राहु भी सूर्य और बुध के साथ युति कर रहे हैं, और गुरु व चंद्रमा की उस पर दृष्टि है। अर्थात इस समय राहु, इन सभी के अनुसार ही फल देगा और राहु स्वयं भी बुध की राशि में अपना गोचर कर रहा है।
ऊपर दी कुंडली को देखें तो, उसमें लग्न का उप नक्षत्र स्वामी बुध है, जो की पंचम में है अर्थात छठे भाव से द्वादश भाव में उपस्थित है। जिससे स्पष्ट होता है कि विकास दुबे अभी कानून से दूर है। इसके साथ ही दशम और द्वादशा का उप नक्षत्र स्वामी भी राहु है। ऐसे में ज्योतिष अनुसार, राहु का द्वादश भाव से संबंध दर्शाता है कि विकास जेल तो ज़रूर जाएगा, किन्तु प्रश्न यह है कि आखिर कब होगी उसकी गिरफ़्तारी?
करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कब होगी विकास दुबे की गिरफ़्तारी?
आचार्य अनुसार इस प्रश्न के समय, चंद्रमा केतु के नक्षत्र में और शनि के उप नक्षत्र में है। इसके साथ ही इस समय शनि, द्वादश भाव में है। अतः प्रश्न सही है। इस समय के स्वामी ग्रह को समझें तो, वो कुछ इस प्रकार हैं:-
- लग्न नक्षत्र स्वामी :चंद्रमा
- लग्न स्वामी : शनि
- चन्द्र नक्षत्र स्वामी : केतु
- चन्द्र राशी स्वामी : गुरु
- दिन स्वामी : शनि
अगर हम केतु को देखें तो, वह धनु राशि में है। यहाँ चंद्रमा को छोड़कर शनि और गुरु न सिर्फ वक्री अवस्था में मौजूद हैं, बल्कि वो कम गति से चलते वाले ग्रह भी माने जाते हैं। ऐसे में शनि का रूलिंग में 2 बार आना, यह अवश्य दर्शा रहा है कि विकास दुबे इतनी जल्दी पुलिस के हाथ नहीं आने वाला है।
किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछें
वहीं कुंडली में लग्न नक्षत्र चन्द्र है और वह केतु के साथ लाभ भाव में है। इस समय शनि की अंतर्दशा भी चल रही है और, जहाँ शनि इसी साल 2020 में 29 सितंबर को मध्य दिवस के आसपास मार्गी होंगे। शनि लग्न का स्वामी होकर द्वादश में है। इसके साथ ही 4 सितंबर को शनि का अंतर समाप्त होकर, बुध का अंतर शुरू होगा। यहाँ लाभ का उप्नाक्ष्त्र स्वामी राहु है।
ऐसे में इन सभी गणनाओं को समझें तो, एक संभावना यह दिखाई दे रही है कि जब चंद्रमा द्वादश भाव के कार्येष ग्रहों से गोचर करेंगे, तब विकास दुबे की गिरफ्तारी संभव है। यहाँ द्वादश भाव के कार्येष गृह हैं, मंगल, गुरु और शनि। मंगल का अधिपत्य 3-11 का है और वह द्वितीय भाव में स्थित है। चन्द्र, मंगल, शुक्र, राहू, केतु, इस कुंडली अनुसार लाभ भाव के कार्येष गृह हैं।
क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राज योग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!
इस तारीख़ को पुलिस के हाथ लगेगी बड़ी क़ामयाबी
आचार्य रमन कहते हैं कि, “आज जब में यह गणना कर रहा हूँ तो, चंद्रमा-सूर्य के नक्षत्र में है। इसके बाद चंद्रमा- मंगल, राहू के नक्षत्रों में गोचर करेगा। ऐसे में 7 तारीख को चंद्रमा अपने ही नक्षत्र में भ्रमण भी करेगा और 8 को वो मंगल के नक्षत्र में होगा। वहीं 9 को चंद्रमा राहु के नक्षत्र से निकलेगा।”
इसलिए पुलिस की तमाम कोशिशों के चलते संभावना है कि, या तो विकास दुबे 8 से 9 के मध्य पुलिस की गिरफ़्त में होगा, अथवा उसका एनकाउंटर हो जाएगा। ऐसे में जब तक शनि मार्गी नहीं होगा, तब तक ये तो साफ़ है कि विकास दुबे और पुलिस के बीच ये चूहे-बिल्ली का खेल जारी रहने वाला है।
29 सितंबर को शनि, सूर्य के नक्षत्र और गुरु के उप नक्षत्र में रहेगा। इसी दिन चंद्रमा राहु के नक्षत्र में होंगे और वो दिन मंगलवार का होगा। जिससे मंगल, शनि, गुरु द्वादश के कार्येष गृह होंगे।
कॉल पर आचार्य रमन जी से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
नोट: एस्ट्रोसेज ने ज्योतिषीय आकलन कर अपने इस लेख के माध्यम से, विकास दुबे की गिरफ़्तारी कब होगी, इसे जानने का महज़ एक प्रयास किया है। जो पूरी तरह ज्योतिष विज्ञान पर आधारित है। ऐसे में हमारा ये लेख कितना सटीक है, ये तो तभी पता चल पाएगा जब पुलिस उसे पकड़ने में सफल होगी। ऐसे में हम आशा करते है कि जल्द ही विकास दुबे सलाख़ों के पीछे पहुंचे। साथ ही हम शहीद होने वाले सभी पुलिस कर्मियों के परिवार के प्रति भी, अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर